Bajaj freedom 125cc bike: Specification & price in India : दुनिया की सबसे पहली धमाकेदार CNG Bike कीमत बस
Bajaj Freedom : बजाज ने मार्केट में उतारी दुनिया की सबसे पहली फ्रीडम 125cc सीएनजी बाइक जोकि हर फीचर मे खूबसूरत है। इसके सभी फीचर बहुत ही शानदार और आकर्षक हैं।
Bajaj Freedom बाइक के सभी फीचर डिजिटल है। इसे माइलेज का किंग भी कहा जाता है। मजे की बात यह है कि इसमें सीएनजी और फ्यूल दोनों ही टैंक उपलब्ध है। और साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ और भी कई सारे नए फीचर बनाए गए हैं। इसकी पूरी जानकारी आसान भाषा में क्या है। आइए जानतें हैं।
दुनिया की पहली Bajaj Freedom सीएनजी बाइक:
बजाज ऑटो ने अपनी नई तकनीक से फ्रीडम बाइक को कंप्यूटर सेगमेंट में लॉन्च किया है। इस बाइक का चार्म लुक और डिजाइन को बजाज टीम ने बहुत ही बेहतरीन फार्मेट में तैयार किया है, जोकि दिखने में बहुत ज्यादा फाड़ू लगती है। इस बाइक को देखने पर पहली ही नज़र में पसंद आ जाता है और शायद आप अंदाजा न लगा पाए कि कम्पनी ने सीएनजी सिलेंडर को कहा पर लगा दिया है। इस चीज की सराहना केंद्रीय मंत्री “नितिन गडकरी” ने भी की।
Bajaj Freedom 125 बाइक की इंजन और माइलेज
जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि मार्केट में सभी बाइक अब तक पेट्रोल से ही चल रही थी। लेकिन बजाज ने बढ़ती मंहगाई और प्रदूषण को देखकर एक धमाकेदार ड्यूल टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर दी है। इस बाइक को लांच हुए अभी मात्र कुछ ही दिन हुए है।
अनुमान यह लगाया जा रहा है कि यह बजाज फ्रीडम बाइक बहुत जल्द ही मार्केट में धूम मचाने वाली है। और साथ ही इसकी 125 सीसी इंजन बहुत ही दमदार है। और माइलेज के मामले में ये बाइक सबसे बेहतरीन साबित हो सकती है। बजाज फ्रीडम का आउटपुट 9.3 bhp और 9.7 nm का टार्क दिया गया है। यह बाइक 1 किलोग्राम सीएनजी मोड में 100 किलोमीटर तथा 1 लीटर पेट्रोल मोड में लगभग 65 किलोमीटर का एवरेज देती है,जो कि अपने आप में बहुत मायने रखती है। और माइलेज के मामले में सबका बाप है।
Bajaj Freedom के बनावट और फीचर (feature)
इस फ्रीडम बाइक को बदलती टेक्नोलॉजी के हिसाब से बहुत ही अट्रैक्टिव और मॉडल बाइक को टारगेट करके बनाया गया है। यह बाइक दिखने में भी काफ़ी मजबूत और शक्तिशाली मानी जा रही है। इसकी सीट की लंबाई 785 मिमी और ऊंचाई 825 मिमी है। बजाज फ्रीडम की सीट सेगमेंट में सबसे लंबी मानी गई है। इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग फीचर टेस्ट को पास किया है। जो कि इसे पूरी तरह से सेफ साबित करती है। और इस बाइक को सामने से टॉप साइड और यहां तक कि ट्रक के नीचे रखकर टेस्ट किया गया है।
Bajaj Freedom की स्पीड भी बहुत जबरदस्त है। और Bajaj Freedom में सबसे अच्छी बात यह भी है कि एक ही बटन से सीएनजी मोड तथा पेट्रोल मोड में बड़ी आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं। और साथ ही ब्लूटूथ का फीचर दिया गया है। इस बाइक का वजन लगभग 148 किलोग्राम है। जिसके कारण हर कोई बड़ी आसानी से चला सकता है। कम्पनी के एकॉर्डिंग इस बाइक के 11 से भी ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं तथा 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी सीएनजी टैंक नही फटा। अब हम आपको यह जानकारी देते हैं कि बाइक की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और सबसे पहले डिलीवरी मुंबई महाराष्ट्र और गुजरात जैसे सिटी में होगी।
Bajaj Freedom 125 की टॉप स्पीड
bjaja freedom की स्पीड टॉप स्पीड सीएनजी मोड में 90.5 किलोमीटर प्रति घंटा तथा पेट्रोल मोड में 93.5 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तय करती है, जो की बहुत ही बेहतरीन स्पीड मानी जाती है।फ्रीडम 125 सीसी में कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल टैंक तथा 2 किग्रा का सीएनजी सिलेंडर दिया है। और सीएनजी सिलेंडर को सीट के ठीक नीचे पोजीशन में रखा गया है।
Bajaj Freedom का फ्यूचर (future)
इस बाइक का फ्यूचर बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि बजाज की कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बनाई है। इस बाइक को मार्केट मे लॉन्च हुए कुछ ही दिन हुए हैं, फिर भी मार्केट में काफी तगड़ा ट्रेंडिंग चल रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक साबित हो सकती है, क्योंकि ये दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। माइलेज भी जबरदस्त देती है, फिर क्यू न बिकेगी ये दुनिया की यूनीक बाइक।
हम Bajaj Freedom 125 को ही क्यों लें?
बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है, जो कि माइलेज के मामले में बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकती है। और इस बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक के नाम से भी जाना जाता है, जो कि पर्यावरण प्रदूषण को काफी हद तक काम करेगा। Bajaj Freedom दिखने में नंबर वन मॉडल और काफी फैंसी भी दिखता है इस हिसाब से लाइफटाइम एक रेगुलर पेट्रोल बाइक की रनिंग कॉस्ट लगभग 1,42,500 रूपये और सीएनजी पर लगभग 55,000 रूपये खर्च होंगे। बजाज का कहना है कि किसी भी रेगुलर पेट्रोल बाइक की तुलना में फ्रीडम सीएनजी बाइक से एक वाहन मालिक 5 साल में लगभग 75,000 रूपये तक की बचत कर सकता है।
बजाज फ्रीडम 125 की बेस्ट कीमत (Price)
Bajaj Freedom125 की कीमत को अन्य पेट्रोल गाड़ियों को देखकर बहुत ही सूटेबल रखा गया है, जिसको हर कोई खरीदने में सक्षम हो सकता है। कंपनी ने फ्रीडम 125 को कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी बेस मॉडल कुल कीमत 95,000 रखा गया है। और कंपनी का दावा है कि बजाज की रनिंग कॉस्ट काफ़ी हद तक कम है। पेट्रोल गाडियों की तुलना में बजाज कंपनी ने इसकी कीमत सोच समझ कर रखा है ताकि इस बाइक को आसानी से खरीदा जा सके।
FAQS;
बजाज फ्रीडम बाइक की कीमत क्या है?
Bajaj Freedom 125 सीसी सीएनजी बाइक का शोरूम कीमत 95,000 रूपये से लेकर 1.10 लाख रुपए निर्धारित किया गया है। आपको इस बाइक को खरीदने है तो बस 10,000 रूपये का डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जा सकते है। इसके लिए आपको 99,167 रूपये का लोन चुकाना पड़ेगा।
बजाज फ्रीडम बाइक कितना माइलेज देती है?
बजाज कंपनी ने दावा किया है कि फुल सीएनजी टैंक में लगभग 200 किलोमीटर और फुल पैट्रोल टैंक में 130 किलोमीटर का माइलेज देती है। फुल पेट्रोल+सीएनजी टैंक में ये बाइक 330 किलोमीटर का माइलेज देती है।
बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक कब लॉन्च हुआ?
बजाज के निर्माता ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक 5 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को लॉन्च किया है। 1किलोग्राम सीएनजी बजाज फ्रीडम का माइलेज कितना है?
बजाज की सबसे बेस्ट बाइक कौन सी है?
ARAI के हिसाब से बजाज की बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस इंजन में चार गियरबॉक्स लगता है, जोकि यह बाइक लिस्ट में सबसे ज्यादा मजबूत बाइक होती है।
Conclusion :
आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है कि इसमें कौन-कौन से से फीचर व स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसमें कौन-कौन से कलर अवलेबल है। अगर आपको इस मोटरसाइकिल में रुचि है तो आप अभी इस बाइक को बुक करके अपने घर जल्द से जल्द लेकर आ सकते हैं।
और हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा तो लाइक और शेयर जरूर करें।
Also Read: mileage car