Nissan X Trail 2024: फाड़ू लुक में नजर आयी निसान

Nissan X-Trail : निसान एक्स ट्रेल ने मार्केट में मचाया तहलका, जाने क्या होगी कीमत 

Nissan X Trail:  निशान की एक शानदार कार भारत में लांच होने वाली है। जिसका नाम Nissan X Trail रखा गया है। यह अपने आप में एक शानदार और मजबूत वाहन है। जिसकी एंट्री भारत में सी बी यू के माध्यम से होगी। इसकी डिजाइन काफी स्टाइलिश और दिखने में आकर्षक के साथ पावरफुल इंजन भी दे रही है। इस बार यह कर भारत में चौथे जनरेशन के रूप में लॉन्च हो रही है निशान कंपनी का यह दावा है कि यह कार अगस्त के महीने में लांच होने वाली है।

Nissan X Trail Car 20240724 091223 0000 sahikhabar24.com

बहुत परीक्षण के बाद निशान लेकर आ रही है Nissan X Trail कार, इसके फीचर वाकई में बहुत ज्यादा दमदार, आकर्षक लुक और अच्छे फीचर के साथ अच्छी माइलेज भी दे सकती है। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे निशान की गाड़ियां लॉन्च हुई है लेकिन निशान एक्स ट्रेल अपने आप में एक सुंदर, आकर्षक और दमदार इंजन के साथ डिजाइन की गई है।

Nissan X Trail Specification और फंक्शन

इस कर के एक्स ट्रेल में 8 इंच का टचस्क्रीन और साथ में 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस कर में पैनोरमिक सनरूफ और 7 एयर बैग भी शामिल किए गए हैं। अगर आप इस साल निशान की यह वाली कार खरीद रहे हैं तो आपको इसके बारे में और भी डिटेल जानने की जरूरत है।

नई निसान एक्स ट्रेल कार के इंजन, फीचर और कीमत से संबंधित सभी जरूरी डिटेल को अच्छी तरीके से जानते है, इस कार की डिटेल्स को आप अपने फैमिली, फ्रेंड को भी शेयर कर सकते हो।

Nissan X Trail प्राइस इन इंडिया

नई निसान एक्स ट्रेल भारत में 7 सीटर कंफीग्रेशन के साथ में आएगी, और इसकी डिजाइन XUV, टाटा फॉर्च्यूनर, टाटा हैरियर और MG ग्लोस्टर, जीप मेरीडियन के फार्म में दिखती है  कंपनी के हिसाब से इसकी प्राइस लगभग 26 लाख से लेकर 40 लाख के आसपास निर्धारित होने वाली है।

Nissan X Trail का माइलेज

अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो जैसे स्पोर्ट लुक वाली कार का माइलेज बहुत ज्यादा तो नही होती लेकिन फीचर्स के एकॉर्डिंग यह कार 1लीटर पेट्रोल में 13.5 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Nissan X Trail  के बेहतरीन फीचर्स

अगर हम इस कर के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें 12.3 inch का डिजिटल ड्राइवर टच स्क्रीन डिस्प्ले, 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, (जोकि साइड शीशे में भी लगा है) वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पुश स्टार्ट बटन के साथ ड्यूल पैनोरमिक , क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और ऑटो होल्ड फंक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर इस कार में देखने को मिलती है।

20240724 091727 0000 1 sahikhabar24.com

निसान एक्स ट्रेल डिज़ाइन न्यू निशान एक्स ट्रेल की बात किया जाए तो हैडलाइट डिज़ाइन में बनाई गई है, जिसके ऊपर एलइडी डीआरएल और इसी के साथ यू आकार की ड्रिल दी गई है। इस कर को सपोर्ट कर का लुक दिया गया है जो दिखने में काफी स्टाइलिश दिखता है इस कार के बॉडी के पीछे के तरफ एक नई x trail में रेप अराउंड एलईडी पतली लाइट दी गई है जो की देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।एक्स ट्रेल पावरफुल इंजन नई निसान एक्स ट्रेल के इंजन की बात करें तो यह कर फ्यूल इंजन है जो कि पेट्रोल से चलता है।

Nissan X Trail 1497 सीसी वाली इंजन है। इसमें 12 V माइल्ड हाइब्रिड टैंक के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है।जो की हाइब्रिड कार में अक्सर लगते हैं। जो कि 163 पीएस की पावर और 300 एनएम का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इस इंजन को सीवीटी ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है, और इसमें लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल भी दिया गया है

Nissan X Trail के वेरिएंट

इस कर की वेरिएंट काफी शानदार है। इसमें 1497 सीसी इंजन दिया गया है। माइल्ड हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक+पेट्रोल) ऑटोमेटिक (सीबीटी) और 13.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 161बीएचपी प्रोवाइड करता है।

Nissan X Trail सेफ्टी फीचर्स 

अगर हम एक्स ट्रेल की सेफ्टी के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें 7 एयर बैग लगे होते है, ट्रैक्शन कंट्रोल EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और साथ में फ्रंट पार्किंग व्यवस्था भी दी जाती है। जिससे हम इस कार में काफी सेफ रह सकते है। जो की सेफ्टी के मामले में भी ठीक है।

Untitled design 20240724 090417 0000 sahikhabar24.com

HD साउंड क्वालिटी सिस्टम

इस ऑटोमेटिक कार में एक बेस्ट क्वालिटी का साउंड सिस्टम सिस्टम भी दिया गया है। जिससे आप long ड्राइव में अच्छी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

पुरानी मॉडल गाड़ी को एक शानदार नई मॉडल में चेंज करने के लिए कम्पनी ने स्पोर्ट गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च होते देख निशान एक्स ट्रेल की डिजाइन को ऑटोमैटिक सिस्टम तरीके से तैयार किया है। इस गाड़ी में काफी चीजों को ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा बनाया गया है जो ऑटोमेटिक काम करते हैं

Nissan X Trail 7 सीटर 2024

इस कार में यात्री को बैठने के लिए कुल 7 सीटें दी गई है। इस कार में समान रखने की भी उचित व्यवस्था की गई है। पीछे सामान रखने के लिए दोनों सीट गिराकर बहुत ज्यादा लगेज रख सकते हैं दो लोग बैठ सकते हैं, बीच में चार लोग बैठ सकते हैं और पीछे भी तीन बच्चे आराम से बैठ सकते हैं।

FAQS:

निसान एक्स ट्रेल की अनुमानित कीमत क्या है?

हनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 26 लाख – 40 लाख  के बीच में रखी जाने वाली है।

निसान एक्स ट्रेल की अपेक्षित लॉन्च तारीख क्या है?

निशान की इस नई गाड़ी को 1 अगस्त 2024 को लांच होने की संभावना है।

निसान एक्स ट्रेल किस रंग में उपलब्ध होगी?

निसान एक्स ट्रेल तीन रगों में आएगी। पर्ल व्हाइट, डायमंड  ब्लैक और सिल्वर आदि सिलेक्टेड कलर्स में उपलब्ध है। इनमें से आप कोई भी कलर चूज कर सकते हैं।

एक्स ट्रेल के मुख्य स्पेसिफिकेशन क्या है?

निसान एक्स ट्रेल कार एसयूवी होगा, जो ऑटोमेटिक तरीके से काम करेगा। इसमें ऑटोमैटिक सीबीटी और हाईब्रिड फ्यूल जैसी तकनीक दी गई है।

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने निशान की एक नई कर निशान एक्स ट्रेल केबारे में बताया है, कि इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर, कलर, डिजाइन और ऑटोमेटिक सिस्टम के बारे में बहुत सारी बात की है। हम आशा करते हैं कि आपको आज का आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।अगर आप भी निसान एक्स ट्रेल को पसंद करते हैं तो अपने दोस्तों को कमेंट और शेयर जरूर करें।

Leave a Comment