New KIA Carnival : अब आ गया इनोवा का भी बाप, होंगे टॉप फीचर

New KIA Carnival : इनोवा का भी बाप, फीचर देखकर रह जाओगे दंग

New KIA Carnival: किआ कार्निवल मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाली है, कार्निवल एक एमयूवी टाइप कार है। यह 2 वेरिएंट में 1 ट्रैंसमिशन में उपलब्ध होगी। New KIA Carnival कार को सितम्बर 2024 में लॉन्च किए जाने की  संभावना है, तथा इसकी अपेक्षित प्राइस रेंज लगभग 40.00 से 45.00 लाख होने की उम्मीद है।

New Kia carnival

New KIA Carnival का स्पेसिफिकेशन

अगर हम किया कार्निवल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एक ऑटोमेटिक कार है 13.9 का माइलेज, ग्राउंड क्लियरेंस 1800mm, 2199सीसी का इंजन ऑटोमेटिक टीसी और इसमें कुल 9 सीट है, जिसमें बैठने की उचित व्यवस्था और बिग डिस्प्ले, ऑटोमेटिक कार पार्किंग, ऑटोमैटिक गियर बॉक्स, 4 कैमरा, बिग हेड लाइट और भी कई सारे नए फीचर उपल्ब्ध हैं।

New KIA Carnival के फंक्शन

जैसा कि हम जानते हैं कि अगर हम किया की बात करें तो ये 7 सीटर और 9 सीटर के विकल्प में उपलब्ध हो चुका है। न्यू किया कार्निवल का लोक बेहतरीन शानदार एमयूवी के रूप में बनाया गया है। इसके अलावा इसका लुक विदेश के बेहतरीन कारों से काफी ज्यादा मिलता जुलता है।

New KIA Carnival कार का लुक सामने से बहुत ही ज्यादा शानदार दिखता है, इसकी एलइडी लाइट तथा हेड एलइडी लाइट पहले की अपेक्षा बड़ी बना दी गई है। जो देखने में काफी भारी दिखती है और इसकी टायर की क्वालिटी अच्छी और और इसमें 20 इंच का टायर दिया गया है। और इसमें दोहरा सनरूफ दिया गया है। जो कि फर्स्ट Row में है और दूसरा सेकंड Row में है।

New KIA Carnival के digital फीचर्स

किया नहीं स्पाइस स्पॉट में ये खुलासा कर दिया है कि आगामी किआ कार्निवल का इंटीरियर बहुत ही जबरदस्त होगा हालांकि ये वैश्विक स्पेक संस्करण के हिसाब से MPV है 12.3 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रेयर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो,एप्पल कारप्ले,वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिसप्ले, डोर साउंड, स्लाइडिंग डोर, ऑटोमैटिक पार्किंग, ऑटोमेटिक सनरूफ और भी बहुत सारे डिजिटल फीचर दिए गए हैं।

New Kia carnival

New KIA Carnival पाइस इन इंडिया 2024

इस गाड़ी में बहुत सारी फंक्शन होने के कारण इस गाड़ी के प्राइस की रेंज की उम्मीद 40 से 45 लाख के बीच हो सकती है। रेंज के हिसाब से इस गाड़ी गाड़ी मैं काफी हाई क्वालिटी के फीचर दिए गए हैं। इस कार को 2024 सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा।

New KIA Carnival के सभी कलर

मार्केट के कलर के डिमांड के अनुसार किया कार्निवल के कुल तीन कलर ब्लैक, स्टील सिल्वर और व्हाइट कलर्स में बनाई गई है। सभी कलर दिखने में काफी बेहतरीन लगते हैं।

New KIA Carnival के दामदार इंजन

अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सेल होने वाली न्यू किया कार्निवल मैं कई सारे इंजन विकल्प दिए हैं। जिसमे 3.5 लीटर V6 पेट्रोल 287ps/353Nm का टार्क जेनरेट करती है और 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड 242Ps/367Nm शामिल है। इसमें से कौन सा इंजन भारत इस पर कार्मल में आता है यह बड़ी दिलचस्प बातें हैं। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन हो सकता है जो 200 भाप का पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

New KIA Carnival माइलेज

इस कार की facility बहुत ज्यादा होने के कारण इस कार का माइलेज 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। जो कि अपने आप में बिल्कुल सही माइलेज को दर्शाता है।

new car photo 1 sahikhabar24.com

New  KIA Carnival के वेरिएंट्स

इसके दो वेरिएंट होते है

1. प्रेस्टीज 7 सीटर

2199सीसी इंजन ऑटोमेटिक टीस, 13.9 km/l 197 bhp) उपलब्ध है।

2. प्रेस्टीज 9 सीटर

2199सीसी इंजन ऑटोमेटिक टीस, 13.9 km/l 197 bhp) उपलब्ध है।

HD Sound क्वालिटी और स्लाइडिंग डोर

New KIA Carnival में डोर के अंदर एचडी साउंड स्पीकर लगा हुआ है जो की दिखने में काफी फैशनेबल और वॉइस क्वालिटी बहुत ही जबर्दस्त है। जो की स्लाइडिंग डोर के अंदर लगा हुआ है और इसमें सारे डोर स्लाइडिंग डोर के रूप में बनाए गए हैं जो कि काफी अमेजिंग दिखता है। इसके अंदर AC की भी बहुत अच्छी व्यवस्था है।

New KIA Carnival 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर 

हालांकि आप लोगों को पता रहा होगा कि अब तक की केवल 7 सीटर ही कार बनी थी, लेकिन Kia ने बहुत ही जबर्दस्त तरीके से 9 सीटर वाली कार को बनाया है, जिसका नाम New KIA Carnival है। यह कर सितंबर 2024 में लांच होने वाली है। इस कर के चार रो seat बनाए गए हैं, जिसमें पहले दूसरे और तीसरे में बैठने की उचित व्यवस्था है और चौथे रो में बैठने तथा समान रखने दोनों की व्यवस्था दी गई है। और किया कार्निवल ने दो सीटिंग विकल्पों को पेश किया है। जिसमें 7 सीटर और 9 सीटर दोनों ही वर्जन शामिल किए गए हैं।

New KIA Carnival गुड्स स्पेसेस कार

इस कार में सामान रखने के लिए कई सारी जगह पर छोटे-बड़े केबिन वा बॉक्स बनाए गए हैं, जहां आप अपने छोटे बड़े सामान को आसानी तरीके से रख पायेंगे। इसके पीछे की डोर ऑटोमेटिक key से खुलता है और बंद भी होता है। जहां पर समान रखने की भी उचित व्यवस्था दी गई है।

FAQS:

New Kia Carnival की भारत क्या प्राइस होगी?

इस कार में काफी ज्यादा फैसिलिटी होने के कारण चौथी जनरेशन Kia carnival ka प्राइस 40.00 से 45.00 लाख का आंकड़ा माना जा रहा है। जो की

New Kia Carnival कार कब लॉच होगी?

अपडेट वर्जन के कारण Kia carnival कार सितम्बर 2024 को लांच डेट निर्धारित है।

Kia कार्निवल का माइलेज कितना है?

कार कंफर्ट के हिसाब से इसका माइलेज 13.9 km/L है।

Kia कार्निवल एसयूवी है या एमपीवी?

इस कार को मल्टी पर्पज व्हीकल व एमपीवी के रूप में विभाजित करता है, क्योंकि ये बाहरी गुणों वाला फैमिली वाहन है,और हमेशा बदलती जरूरतों के हिसाब से अपडेट वर्जन और काफी लचीलापन प्रदान करती है। इसलिए इसे MPV के फॉर्म में बनाया गया है।

Kia कार्निवल 9 सीटर की लंबाई कितनी है?

इस गाड़ी का डीजल इंजन 2199 सीसी का बनाया गया है। फ्यूल और वेरिएंट के एकॉर्डिंग कार्निवल 2024 का माइलेज 13.9 km/L है। Kia Carnival की लंबाई 5115mm, चौड़ाई 1985mm और व्हीलबेस 3060mm की बनी है।

Conclusion:

आज की इसको आर्टिकल में New KIA Carnival car के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है, कि इनमें कौन कौन से स्पेसिफिकेशन दिए गया हैं, जिनमें प्राइस, फीचर, कलर और लॉन्च तारीख के बारे में उल्लेख किया गया है।

हम आशा करते है कि New KIA Carnival car का आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों को कमेंट और शेयर जरूर करें।

Leave a Comment