अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली टॉप 5 न्यू कार, होगा बड़ा धमाका  

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली टॉप 5 न्यू कार, होगा बड़ा धमाका  

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली अब तक बहुत सारी एसयूवी कार already उपलब्ध है, लेकिन आज इस सत्र की सबसे शानदार टॉप 5 कार के बारे में पूरी जानकारी दी है।

अगस्त 2024 में लॉन्च

1. निसान एक्स-ट्रेल (अगस्त 2024 में लॉन्च)

अगस्त 2024 में लॉन्च निसान एक्स-ट्रेल CMF-C प्लेटफार्म पर आधारित है। निसान कंपनी ने भारत मार्केट में निसान एक्स ट्रेल को चौथी जनरेशन की कार घोषित की है।

यह एक एसयूवी कार है, जिसको भारत में जल्द ही लॉच किया जाएगा। और इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 45.00 लाख से 50.00 लाख तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस कर की कुल लंबाई 4,680 मिलीमीटर, चौड़ाई 1840 मिलीमीटर और ऊंचाई 1725 मिलीमीटर है। इसका टायर बेस 2705 मिलीमीटर है।

भारत में यह कर 7 सीटर वर्जन में लॉन्च होगा। यह एक एसयूवी कार, जिसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है।

इसमें 2 पैन पैरामिक सनरूफ, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे जैसे फीचर भी उपलब्ध है।

1 sahikhabar24.com

इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, स्वचालित वाइपर, ट्रेक्शन कंट्रोल हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सिस्टम, एबीएस और EBD शामिल है।

एक्सट्रीम में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन है। जिसको 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। जिससे 160 BHP और 300 NM उत्पन्न होता है।

निसान एक्स ट्रेल अभी तक तीन रंगों में उपलब्ध है। पहला पर्ल व्हाइट, दूसरा डायमंड ब्लैक और तीसरा शैम्पेन सिल्वर। इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, टोयटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसे लग्जरी कारों को टक्कर देगी है।

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाला निसान एक्स ट्रेल की बुकिंग 26 जुलाई 2024 को एक लाख की टोकन पर बुक कर सकते हैं, और इसकी डिलीवरी अगस्त के महीने में होने की पूरी संभावना है

2. सिट्रोएन बेसाल्ट (अगस्त 2024 में लॉन्च)

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाला यह कार भारत में अपना पांचवा उत्पाद बेसाल्ट लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है। जो टाटा के साथ मिलकर देश में मास मार्केट कूप एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत करेगा। सिट्रोएन बेसाल्ट की बाहरी तस्वीरों को ही जारी किया हैं।

सिट्रोएन बेसाल्ट में C3 एयरक्रॉस से अलग फ्लोर पर लगे रियर एक वेंट्स हैं। ये वेंट फ्रंट सेंटर कंसोल के पीछे साइड स्थित हैं। C3 एयर क्रॉस में रियर AC वेंट नहीं है।

इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कप होल्डर के साथ फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट पर एक फोन होल्डर भी दिया जाया है। सिट्रोएन बेसाल्ट में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जायेगा।

2 sahikhabar24.com

सिट्रोएन बेसाल्ट में इसके अलावा टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एपल कारप्ले के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल से बनी है।

सिट्रोएन बेसाल्ट में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर, टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह 109 बीएचपी और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कर के इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक टॉर्क जेनरेट का सिस्टम पूर्ण रूप से दिया जायेगा।

सिट्रोएन बेसाल्ट की प्राइस मार्केट में 11.00 लाख  से 15.00 लाख रुपए अनुमानित शोरूम प्राइस बताया जा रहा है।

3.टाटा कर्व (अगस्त 2024 में लॉन्च)

टाटा कर्व मोटर्स की कॉम्पैक्ट यस सेगमेंट के रूप में एंट्री करेगी। टाटा कर्व एक एसयूवी कार है। जो भारत में 7 अगस्त के लगभग लॉन्च होने वाली है। इसकी प्राइस लगभग 15.00 लाख से 20.00 लाख रुपए रखी जाने की संभावना है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्व इवी कई सारे वेरिएंट में आयेगी। जैसे क्रिएटिव, एंपावर्ड, फियरलेस प्लस होने की पूर्ण संभावना है।

5 sahikhabar24.com

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली पैनारोमिक सनरूफ, फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एडास, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोक्लिमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एसी वेंट्स के टच कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और तमाम ऑटोमेटिक फीचर्स उपलब्ध हैं।

टाटा कर्व में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों दिए गए हैं। या मैन्युअल ट्रांसमिशन के रूप में कार्य करता है। यह कर मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, सिट्रोएन बेसाल्ट और भी इस टाइप के कारों को टक्कर देने वाली हैं।

4. टाटा कर्व ईवी (अगस्त 2024 में लॉन्च)

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली यह कार टाटा मोटर्स की भारत में पांचवी EV कार होगी। इससे पहले टियागो ईवी , टागोर ईवी, पंच ईवी और नेक्शन ईवी आती हैं। जबकि पावर ट्रेन के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि इसमें कई बैटरी और पावर ट्रेन उपलब्ध होंगे।

टाटा सीआरपी के लुक डिजाइन के साथ ही एक्सटीरियर की बात करें तो यह बिल्कुल मॉडर्न डिजाइन होने वाला है। इसमें स्लोपिंग कूपे जैसी रूफ लाइन, एलइडी टेल लाइट, पिछले हिस्से में टाटा एलिडी बार दिखने को मिलेगी।

टाटा कर्व इवी को जेनरेशन 2 प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। इसमें बताया जा रहा है कि कर्व इवी में जिपट्रॉन टेक्नोलोजी से लैस बड़ा बैट्री पैक आने की संभावना है। जिसकी रेंज लगभग 450 से 500किलोमीटर तक हो सकती है।

इस कार को इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के मूड में लॉन्च किया जा रहा है। अगर स्पीड और पॉवर के मामले में देखा जाए तो यह टाटा नेक्सॉन ईवी से बेहतर साबित हो सकता है।

टाटा कर्व अब का इंटीरियर काफी शानदार होगा। जिसमें एंबिएंट लाइटिंग, मॉडर्न डैशबोर्ड, इंपॉर्टेंट मिनट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो बड़ी-बड़ी स्क्रीन, डिजिटल कन्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जे बी एल साउंड लगी हुई है।

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए तथा 07 अगस्त 2024 तक लॉन्च होने की संभावना है।

5. महिंद्रा थार रॉक्स (अगस्त 2024 में लॉन्च)

यह महिंद्रा का एक स्पोर्ट्स कार माना जाता है। यह कर आने वाले 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है। यह सबसे खास यस तर को बिल्कुल नए लुक में पेश करने वाली है, जिसका नाम थार रॉक्स  है। इसमें पहली बार कंपनी ने ग्राहकों की सबसे बड़ी मांग को ध्यान में रखते हुए पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है।

महिंद्रा थार राॅक्स में 2.2लीटर डीजल और 2 लीटर पेट्रोल इंजन को दिया ही जाएगा। लेकिन इसमें तीसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया सकता है। जिसके साथ अच्छा स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जा सकता है।

3 sahikhabar24.com

इस सपोर्ट कर में 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ऑटोमेटिक एसी, एलइडी लाइट्स, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई फीचर दिया जा सकता है।

महिंद्रा थार लॉक्स को भारत में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन लाया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 13.00 लाख रुपए के आसपास तथा इसकी टॉप वैरियंट की कीमत संभावित शोरूम प्राइस 21 लाख रुपए ही सकती है।

अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाली नई महिंद्रा थार बॉक्स के लुक और डिजाइन की बात करें तो बहुत ही टीजर वीडियो के हिसाब से थार रॉक्स का मॉडल और डिजाइन मूल थार की तुलना में काफी ज्यादा मॉडर्न में दिखती है

FAQS:

टाटा की नई गाड़ी कौनसी है?

अगर देखा जाए तो इंडिया में टाटा कंपनी 7 नई कार को लांच करने वाला है, जिसके अंतर्गत टाटा कर्व, टाटा कर्व ईवी, टाटा हैरियर इवी, टाटा सफारी ईवी, टाटा पंच 2025, टाटा सिएरा और टाटा अविन्या भी शामिल होने वाले हैं।

7 सीटर में सबसे सस्ती कार कौन सी है?

अगर हम बात करें 7 सीटर में सबसे सस्ती कार तो टाटा का नाम पहले ही आता है। टियागो टाटा के सबसे सस्ते मॉडल की कार है, जिसकी प्राइस 5.50 लाख है।

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 सीटर कार कौन सी है?

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार मारुति सुजुकी सेलेरियो है। सिलेरियो के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT वेरिएंट में 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Conclusion:

आज के हमारे इस आर्टिकल में अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले टॉप फाइव इनकमिंग कार के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की गई है कि इन टॉप 5 कार कब लांच होनेवाले हैं तथा साथ में ही इनके बारे में शॉर्ट जानकारी दी गई है।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तो अपने फ्रैंड को शेयर और कमेन्ट जरूर करें।

Read Also: Nissan X Trail 

Leave a Comment