MG Cyberster: भारत में MG लॉन्च करने जा रही है बिल्कुल पोर्चे के लुक में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, 570 Km की रेंज देने वाली सुपर कार की क्या होगी कीमत
आज हम इस लेख में एक एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster) कार के बारे में बताऊंगा। यह इलेक्ट्रिक कार 3.2 सेकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ती है।
फुल चार्ज में MG Cyberster 580 km की रेंज देगी। जो भारतीय बाजार में 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआत में एंट्री करने वाली है। इस कार को शानदार लुक, बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक कार Porche को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
MG Cyberster: एमजी मोटर कंपनी ने भारतीए बाजार में एक सुपर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार लांच करने की बात करी थी। यह एक हाई-फाई कार है। जो खासतौर पर यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस कार में फीचर्स की बात करें तो बहुत ही कम बजट में लगभग दो करोड़ रुपए के फीचर वाले फीलिंग मिलने वाली है। अभी हाल ही में एमजी कंपनी ने चीन के शंघाई ऑटो शो में मैं अपनी नई सुपर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को पेश किया है।
Highlights Point:
- MG Cyberster भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट इलेक्ट्रिक कार है।
- यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को मात्र 3.2 सेकेंड में पकड़ती है।
- MG Cyberster फुल चार्जिंग पर 580 किलोमीटर का रेंज देती है।
- कंपनी का दावा है कि यह कर 2024 के बीच में लांच होगा।
- इस स्पोर्ट कार की भारतीय बाजार में कीमत 53.00 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं।
MG Cyberster Roadster: जैसा कि आपको पता है कि एमजी कंपनी ने कुछ समय पहले एक इवेंट में अपनी साइबर स्टर कार को दिखाया था। पोर्चे जैसी दिखने वाली यह कार कंपनी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। फॉर्च्यूनर से भी कम लागत में यह कार आपको एक शानदार फिलिंग्स देगी और साथ ही इसके बाहर के डिजाइन बहुत ही आकर्षक और मॉडलिंग दिखती हैं।
MG Cyberster launch date in India:
यह सपोर्ट कार भारतीय बाजार में जल्द ही लांच होने वाली है। Mg Cyberster के लांच होने की कोई निश्चित समय को निर्धारित नहीं किया गया। कंपनी का दावा है किया कार भारत में साल 2024 के बीच में लॉन्च की जाएगी। एमजी कंपनी ने भारत में एक से एक मॉडलिंग कार को लांच किया है। एमजी साइबरस्टर भारत की पहली सपोर्ट कार होने वाली है।
MG Cyberster Price In India:
बता दें कि एमजी मार्के की शुरुआत यूके के ऑक्सफोर्ड में 1924 में हुई थी। भारतीय बाजार में एमजी का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है। एमजी की सबसे महंगी कार के अंतर्गत ग्लास्टर आता है, जिसकी कीमत लगभग 44.00 लाख रुपए हैं। लेकिन एमजी अब उससे भी महंगी और सपोर्ट डिजाइन वाली कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 53.00 लाख रुपए के आस-पास होने वाली है। मात्र 53 लाख रुपए में ही यह बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाली है।
MG Cyberster की Battery Pack और Performance
यह सपोर्ट कार दो बैट्री पैक और मोटर ऑप्शंस में लॉन्च होगी। एंट्री लेवल मॉडल में 64kwh की क्षमता के बैटरी पाक के साथ सिंगल 308 hp रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाला है। इस मोटर का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 520 Km की रेंज देगी।
साइबरस्टर मैं तो इलेक्ट्रिक Motors के साथ एक बड़ा बैटरी पैक 77kwh भी दिया जाएगा जो संयुक्त रूप से 535hp और 725Nm का पिक डार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस वेरिएंट का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर की रेंज देगी। इतना ही नहीं बल्कि स्पोर्ट वाली कार केवल 3.2 सेकेंड में ही 0-100 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
MG Cyberster Exterior features
अगर इस स्पोर्ट्स कार के फीचर्स की बात करें तो MG Cyberster कार को बिल्कुल आधुनिक तरीकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह कार कुछ हद तक 2017 में लॉन्च हुई ई मोशन कूपे की तरह दिखती है। अगर इस कार की डिजाइन की बात करें तो इस कर में स्मूथ LED हेडलाइट के साथ डीआरएल और नीचे एक एयर इनटेक दिया गया है, जो इसके बाहरी लुक को देखने में काफी ज्यादा सुंदर बनाती है।
कंपनी ने इस कर में ऑटोमेटिक खुलने वाले दो डोर लगाया है। जो ऑलमोस्ट ऊपर की तरफ खुलते हैं। इस कार का फ्रंट मॉडल बहुत ही बढ़िया दिखता है। सभी गाड़ियों की तरह इस कर के फ्रंट पर एमजी का लोगो लगा हुआ है। इस कार में मात्र दो ही सीट उपलब्ध हैं।
MG Cyberster Size (पीएमजी साइबरस्टर की साइज)
इस ऑटोमेटिक कार की लंबाई 4, 533मिलीमीटर, इसकी चौड़ाई 1,912 मिलीमीटर तथा इसकी ऊंचाई 1,328 मिलीमीटर है। अगर हम इस कार की व्हील बेस की बात करे तो इसकी व्हीलबेस 2,689 मिलीमीटर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस स्पोर्ट कार में 19 से 20 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील भी बनाया गया है।
MG Cyberster के बाहरी बॉडी पर कई सारे कट्स, स्लीक और क्रीच देखने को मिलता है जो की इसे बाहर से बहुत ही एग्रेसिव लुक प्रदान करता है। इस कार के बैक साइड की बात करें तो इसकेेेेेे बैक साइड में एक पतली led लाइट दी गई है। और पीछे दोनो साइड एरो लाईट लगी हुई है। यह कार ऊपर सेे पूरा पूरा ओपन होता है, और साथ ही 10 सेकंड में क्लोज हो जाता है। इसलिए इस कार को स्पोर्ट कार कहा जाता है।
मार्केट में 2 कलर्स में होगी लांच
एमजी cyberster को कंपनी कुल 2 कलर में लांच करने वाली है। पहला कलर रेड और दूसरा कलर येलो होगी। दोनों ही रंग दिखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
MG Cyberster Interior features
इस कार के इंटीरियर लोक की बात करें तो यह कार अंदर से भी बहुत ही जबरदस्त दिखाई देती है। इस कर के केबिन को खासतौर से रेड कलर की थीम से बनाया गया है। इसके केबिन में बड़े-बड़े स्क्रीन तथा प्रीमियम बनाया गया है। इसके अलावा ड्राइवर और को ड्राइवर कंपार्टमेंट को सेंटर कंसोल से पूरा अलग रखा गया है। स्पोर्ट कारों की तरह से इसके सीटों को सिल्वर हेड सपोर्ट बनाया गया है।
इस कर के इंटीरियर में ड्राइवर की ओर वर्टिकल इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं। इसमें एंड्राइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कार प्ले किसी सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार तकनीक, इन बिल्ट 5G SIM, वायरलेस चार्जर, मल्टी ड्राइविंग मोड, वेंटिलेटेड सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8155 चिप, मल्टीपल एयर बैग, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, लेवल 2 ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है।
FAQS:
क्या एमजी साइबरस्टर भारत में उपलब्ध होगी?
भारत में पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार MG Cyberster का अनुमान है कि यह 2024 के अंत या 2025 के शुरुआती समय में लॉन्च हो सकती है। साइबरस्टर को सबसे पहले 2024 के मध्य तक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। उसके पश्चात भारत में लॉन्च किया जाएगा।
एमजी साइबरस्टर कितना तेज है?
एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम स्पीड 121 किलोमीटर प्रति घंटा तक दिया गया है।
एमजी साइबरस्टर कौन बनाता है?
एमजी साइबरस्टर एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार है। इसको 2030 से एमजी ब्रांड ते तहत SAIC मोटर्स के द्वारा बनाया जायेगा। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 53 लाख रुपए है।
Conclusion: आज के लेख में MG Cyberster के बारे में जानकारी प्रदान की है। इस लेख के बारे में आपकी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें वह इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट Sahikhabar24 के साथ।
Also Read: New Kia Carnival