Raja Saab Prabhas Movie Release Date: बाहुबली के एक्शन हीरो प्रभास की आगामी फिल्म में नजर आएंगी 3 हीरोइनें टीजर हुआ रिलीज, जानें फिल्म कब होगी रिलीज?

Table of Contents

Raja Saab Prabhas Movie Release Date: बाहुबली के एक्शन हीरो प्रभास की आगामी फिल्म में नजर आएंगी 3 हीरोइनें टीजर हुआ रिलीज, जानें फिल्म कब होगी रिलीज?

साउथ सिनेमा के बाहुबली प्रभास की 2025 में आने वाली रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म का रिलीज डेट (Raja Saab Prabhas Movie Release Date) रिलीज हो चुका है। राजा साब में 3 अभिनेत्रियों के दर्शन होने वाले हैं।

Raja Saab Prabhas Movie Release Date

बड़ी दाढ़ी और बड़े बाल में प्रभास के साथ मालविका मोहन और निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आएंगी। आईए जानते हैं फिल्म बजट, कब होगी रिलीज, कौन-कौन से हैं एक्टर?

Raja Saab Release Date: प्रभास की 2025 में आने वाली फिल्म ‘राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और साथ ही फिल्म के रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने भी घोषणा कर दिया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसमें प्रभास राजा साब के नए लुक में दिखने वाले हैं। आईए जानते हैं कि कब रिलीज होगी फिल्म?

Raja Saab Prabhas Release Date

साउथ सिनेमा के जाने माने कलाकार प्रभास के इस शानदार फिल्म को 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म बैनर भी जारी कर दिया गया है। इस फिल्म को काफी बड़े बजट में बनाया जा रहा है।

Raja Saab Prabhas Movie (राजा साब मूवी)

Untitled design 20241022 102951 0000 sahikhabar24.com

प्रभास मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे पॉपुलर कलाकार इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। प्रभास की मास एंटरटेनर फिल्म को पांच भाषाओं में तमिल, तेलुगू मलयालम कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

Raja Saab Teaser (राजा साब टीजर)

2025 में आने वाली फिल्म ‘राजा साब’ के टीचर को 29 जुलाई 2024 को रिलीज कर दिया गया था। जिसमें प्रभास एक मोटरसाइकिल पर बैठकर आते हैं और अपने हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर आईने में देखते हुए रिएक्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें इनके बड़ी दाढ़ी और बड़े बाल काफी स्मार्ट दिखते हैं।

Raja Saab Trailer (राजा साब ट्रेलर)

फिल्म मेकर्स ने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “एक यात्रा जो हमने बनाई। एक डार्लिंग विद्रोही चरित्र जिसे हमने आकार दिया।” 23 अक्टूबर को आ रहा है।

Raja Saab Cast ( राजा साब के किरदार)

यह एक बड़े बजट की रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म को प्रभास एक्टर के रूप में लीड कर रहे है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा कई शानदार अभिनेता और अभिनेत्री जैसे मालविका मोहन, निधि अग्रवाल, रिद्धी कुमार लीड रोल में नजर आएंगे।

Untitled design 20241022 105306 0000 sahikhabar24.com

इसके अलावा संजय दत्त, योगी बाबू, जीशू सेन गुप्ता और ब्राह्मण जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। IMDb रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास के साथ इसमें संजय दत्त की देखने को मिलेंगे।

Raja Saab Budget ( राजा साब फिल्म का बजट)

प्रभास की आने वाली एक से बढ़कर एक ब्लाकबस्टर फिल्मों में से एक ‘राजा साब’ भी है। यह फिल्में भी ‘बाहुबली’, ‘सालार’ और रामायण जैसी भारी बजट में बनाई जा रही है। अगर हम इस फिल्म के बजट की बात करें तो मिले जानकारी से इस फिल्म को 400 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है।

Raja Saab Producer And Director ( निर्माता और निर्देशक)

प्रभास की आने वाली धमाकेदार फिल्म के निर्माता (प्रोड्यूसर) टीजी विश्व प्रसाद जी हैं। और इस फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी कर रहे हैं।

Raja Saab Heroine (राजा साब की नायिका)

राजा साब में नायिका की बात करें तो प्रभास के साथ 3 अभिनेत्री नजर आने वाली हैं। इसमें मालविका मोहनन, निधी अग्रवाल तथा रिद्धी कुमार हीरोइन के रूप में देखने को मिल सकते हैं

Prabhas Upcoming Movies ( प्रभास की आगामी फिल्में)

2024 के अंत तथा 2025 में आने वाली प्रभास की आगमी शानदार फिल्में हो सकती हैं। आईए जानते हैं कौन हैं वो फिल्में

कनप्पा (Kannappa): यह फिर प्रभास की आगमी (Upcoming) फिल्मों में से एक है। जिसमें प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिख सकते है। Kannappa फिल्म को मुकेश कुमार सिंह के द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को रिलीज की जाने की पूरी संभावना है।
स्पिरिट (Spirit): यह भी प्रभास की आगामी फिल्म है। फिल्म को 30 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना है। इस फिल्म में भी प्रभास एक लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा जी हैं।
सलार पार्ट 2 (Salaar Part 2): ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार के बाद अब प्रभास की सलार 2 रिलीज होना है। यह फिल्म भी प्रभास की एक आगामी फिल्म है। इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 12 जनवरी 2025 तक रिलीज होने की संभावना है।
प्रभास हनु (Prabhas Hanu): यह प्रभास की एक अपकमिंग फिल्म है। इस फिल्म में भी प्रभास एक लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन हनु राघवपुडी जी हैं। इस फिल्म को 14 अप्रैल 2025 में रिलीज किया जाएगा।

इसे भी पढ़े: Big Boss kannad Season 6

FAQS:

राजा साब कब रिलीज होगी?

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद अब प्रभास की नई फिल्म ‘राजा साब’ को 5 भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है।

राजा साहब की कहानी क्या है?

इस फिल्म में प्रभास जोकि राजा साब बने हैं। वह एक अनाथालय में जन्म लेते हैं। और वहीं उनका पालन पोषण होता है। राजू (प्रभास) का सपना है कि वह एक आलीशान जिंदगी को जिए। राजकुमार प्रताप सिंह (अपने मालिक) के दबाव में आकर वह राजकुमारी पूनम के सामने उसका रूप धारण कर लेता है। और कुछ समय बाद उससे प्रेम हो जाता है। और शुरुआती कुछ झिझक के बाद नायिका पूनम भी राजू को पसंद करने लगती है। जिसके कारण पूनम को भी राजू से प्रेम हो जाता है।

फिल्म का बजट कितना है?

राजा साहब फिल्म का बजट कितना है? यह एक एंटरटेनर रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसका बजट 400 करोड़ रुपए तक बताया जा रहा है। फिलहाल अभी उसकी शूटिंग चल रही है। राजा साब का बजट इससे ज्यादा अथवा काम हो सकता है। 

Conclusion: इस फिल्म में हमने Raja Saab Prabhas Movie Release Date के बारे में जानकारी प्रदान किया है। इस लेख में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथी अगर आपको यार लेख अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे वेबसाइट  sahikhabar24 के साथ। धन्यवाद!

Leave a Comment