Ghajini 2 Release Date: एक साथ सिनेमाघर में रिलीज होगी बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सूर्या की फिल्म गजनी 2, तमिल और हिंदी दोनों में होगा गजनी का मुकाबला

Ghajini 2 Release Date: एक साथ सिनेमाघर में रिलीज होगी बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सूर्या की फिल्म गजनी 2, तमिल और हिंदी दोनों में होगा गजनी का मुकाबला

दिग्गज कलाकार सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘गजनी 2’ (Ghajini 2 Release Date) के शूटिंग का काम शुरू होगा। उसके बाद फिल्म को सिनेमाघरों एक साथ में रिलीज किया जाएगा।

Ghajini 2 Release Date

इस फिल्म के लिए फिल्म मेकर्स इसका डिस्कशन शुरू कर दिए हैं। आईए जानते हैं कब रिलीज होगी गजनी 2 फिल्म की शूटिंग 

Highlights Points:

  • Ghajini के बाद गजनी 2 के रिलीज होने की पूरी संभावना
  • बॉलिवुड ऐक्टर आमिर खान और साउथ एक्टर सूर्य ने प्रोड्यूसर से की बातचीत
  • इस फिल्म को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज करने की चल रही है प्लानिंग
  • सूर्य और आमिर खान फाइनल स्क्रिप्ट का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

Ghajini 2 Release Date: साल 2008 में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। ‘गजनी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। दिलचस्प बात यह है कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म की शूटिंग को एक साथ शुरू किया जाएगा। और फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उसको एक साथ रिलीज भी किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूसर ने आमिर खान की सीक्वल के लिए प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना के साथ बात चीत शुरू कर दिए हैं। आमिर खान को प्रोड्यूसर ने एक सुझाव में कहा कि आगे बढ़ने से पहले स्टोरी बोर्ड विकसित करने की गुजारिश की है। इसी दौरान साउथ के फिल्म मार्क्स अल्लू अरविंद ने साउथ स्टार सूर्य के साथ तमिल में ‘गजनी 2’ को बनाने का प्लान किया है। जिसका खुलासा सूर्या ने किया है। 

अल्लू अरविंद के सुझाव को सूर्या ने किया स्वीकार

पिंकविला रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या आश्चर्यचकित होते हुए कहा कि ‘लंबे समय के बाद ‘अल्लू अरविंद’ उसे सीक्वल के लिए आए हैं और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या यह संभव होगा। मैं निश्चित रूप से कहा कि सर, हम इस बारे में सोच सकते हैं। बात चीत शुरू हो चुकी है। हां, काम जारी है और ‘गजनी 2′ बन सकती है।’ 

Prithvi Shaw Girlfriend 20241024 192730 0000 sahikhabar24.com

सिर्फ पैसों के लिए नहीं करेंगे काम Ghajini 2 में आमिर और सूर्या

एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि “गजनी जैसी फिल्म का सीक्वल बनाना एक जिम्मेदारी से भरा काम है, क्योंकि दोनों कलाकारों ने फिल्म के पहले भाग को गेम चेंजर के रूप में साबित किए थे। दोनों कलाकार एक बात को लेकर अड़े हैं कि इसे न सिर्फ पैसों के लिए बनाया जाना चाहिए, बल्कि इस ‘गजनी 2’ में सब कुछ डिफरेंट होना चाहिए। फिल्म मेकर्स को यह विचार पसंद आया है। लेकिन वह कहानी तैयार होने में थोड़ा समय लगेगा। फिलहाल, फिल्म स्क्रिप्ट का काम जारी है। 2025 के बीच तक इस फिल्म का तस्वीर लोगों के सामने आ जाएगा।

Ghajini 2 का है फैंस को इंतजार

साल 2008 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी ने दुनिया के सभी बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था। दर्शकों को यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई थी। आमिर के चाहने वाले फैंस Ghajini 2 फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिल्म मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काम शुरू कर चुके हैं। आखिरकार ‘गजनी 2’ के शूटिंग की तैयारियों पर बात चल रही है। और इस फिल्म की शूटिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने की पूरी संभावना है। इस फिल्म को 2026 के लास्ट या 2027 तक रिलीज किया जा सकता सकता है।

Raja Saab Prabhas Movie Release Date 20241024 191035 0000 sahikhabar24.com

सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि जैसे-जैसे फिल्में पन इंडिया ऑडियंस को टारगेट करती जा रही हैं। इस प्रकार से कल्ट क्लासिक का रीमेक फिल्म बनाना मुश्किल होता जा रहा है।

Ghajini 2 को लेकर अमीर और सूर्या हैं उत्तेजित

इस फिल्म को लेकर सूर्या और आमिर खान बहुत ही एक्साइटेड हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ फिल्म रीमेक को लेकर चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं कि अगर एक वर्जन, दूसरे वर्जन से पहले रिलीज हो जाता तो इसके वजह से दोनों फिल्मों के लिए उसकी उत्तेजना कम हो सकती थी। 

ये भी पढ़िए: Raja Saab movie 

FAQS:

क्या गजनी 2 आएगी?

बेसब्री से इंतजार कर रहे आमिर खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। आमिर खान के साथ फिल्म मार्क्स ने एक गुजारिश की है कि इस परियोजना को आगे बढ़ाने से पहले उन्हें एक स्टोरी बोर्ड विकसित करने को कहा है। इसके अलावा, इसी दौरान साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘गजनी 2’ को अल्लू अरविंद तमिल में बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। जिसमें सूर्या लीड रोल निभाएंगे।

कौन सा गजनी प्रथम है?

साल 2005 में आई तमिल फिल्म सिनेमाघरों में बहुत जबरदस्त हिट रही थी। जिसमें सूर्या, असिन और नयनतारा ने मुख्य भूमिका के रूप में काम किया था। जबकि साल 2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी की हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।

क्या गजनी एक सच्ची कहानी पर आधारित है?

नहीं, फिल्म गजनी एक सच्ची कहानी पर आधारित नहीं है। यह फिल्म अमेरिकी फिल्म मेमेंटो से प्रेरित होकर बनाई गई थी और तमिल फिल्म गजनी का ही दूसरा रूप है। 

गजनी में आमिर खान ने किस कैमरे का इस्तेमाल किया है?

इस फिल्म में आमिर खान ने एक पोलारोइड कैमरे का इस्तेमाल किया था। जिसमें तस्वीरें तुरंत ही ऑटोमेटिक प्रिंट हो जाता है।

गजनी फिल्म का हीरो कौन है?

गजनी में आमिर खान ने मुख्य भूमिका के तौर पर काम किया था। अब गजनी 2 को लेकर चर्चा चल रही है।

गजनी का खलनायक कौन है?

साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले मशहूर एक्टर प्रदीप राम सिंह रावत’ जी हैं। है एक फिल्मों में इनका अलग ही प्रकार का टैलेंट देखने को मिलता है।

गजनी का बजट कितना है?

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी का फिल्म बजट 64 करोड़ रुपए था। जिसने 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। वहीं तमिल में गजनी का कुल बजट 7 करोड़ रुपए था।

Conclusion: आज के लेख में हम आपको Ghajini 2 Release Date के बारे में जानकारी प्रदान किया है। इस लेख में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही अगर को यह लेख अच्छा लगा तो आप अपने अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। इसी तरह से अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट Sahikhabar24 के साथ। धन्यवाद! 

Leave a Comment