Waaree Energies Share Price, IPO Allotment Status: वारी एनर्जीज सोलर पैनल का अलॉटमेंट को कैसे करें चेक, क्या हैं आईपीओ की प्राइस और लिस्टिंग, आईए डीटेल मे जानते हैं 

Waaree Energies Share, Price IPO Allotment Status: वारी एनर्जीज सोलर पैनल का अलॉटमेंट को कैसे करें चेक, क्या हैं आईपीओ की प्राइस और लिस्टिंग, आईए डीटेल मे जानते हैं 

वारी एनर्जीज कि आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Waaree Energies Share Price, IPO Allotment Status) 24 तारीख 2024 को घोषित हो चुका है। अगर अपने भी निवेश किया है, तो इसके अलॉटमेंट को कैसे चेक करें आईए जानते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप 

Waaree Energies Share Price, IPO Allotment Status

Waaree Energy IPO Allotment Status Check: सोलर पैनल बनाने वाली या मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज के IPO के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। इस कंपनी के शेर का ग्रे मार्केट जबरदस्त प्रीमियम परफॉर्मेंस कर रहा है। 24 अक्टूबर 2024 को आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस घोषित किया जा चुका है। यह तीन दिन का वारी एनर्जीज का IPO निवेश के लिए बुधवार को बंद किया जा चुका है।

इस सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ पर इन्वेस्टर्स ने शानदार तरीके से इन्वेस्ट करके प्यार दिखाया है। जितनी उम्मीद की जा रही थी उससे ज्यादा यानी 76 गुना ज्यादा ओवर सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। आपको बता दे की 1990 में शुरू हुई यह कंपनी देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी है। आईपीओ के लिए इसका प्राइस बैंड 1,427 से 1,503 रुपए के बीच रखा गया था। रिटेल खरीददार कम से कम 9 शायरों के एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कल अधिकतम 3 लॉट अप्लाई करने का नियम बनाया गया था।

GREY Market Premium

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जी के आईपीओ की ग्रे मार्केट की बात करें तो इस ग्रे मार्केट का शुरुआत से ही बहुत अच्छी डिमांड रहा है। इस समय इसके एक शेयर के लिए ग्रे मार्केट में 1,550 से 1,570 रुपए का प्रीमियम कोट जारी है। जिससे यह निवेशकों के लिए 105 फ़ीसदी से भी ज्यादा रिटर्न का संकेत मिल रहा है।

Subscription Detail

NSE पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 4,321.44 करोड़ रुपए के IPO में की गई है। जिसमें 2,10,79,384 शेयर को पेश किया गया था। उसके मुकाबले 1,60,91,61,741 शेयरों के लिए बोलियां लगी। पात्र संस्थागत खरीदारों के सेगमेंट को 208.63 गुना और गैर-संस्थागत (NII) निवेशकों की कैटेगरी को 62.48 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। अगर हम रिटेल की बात करें तो रिटेल निवेशकों को 10.79 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। एंकर निवेशकों से इस कंपनी ने शुक्रवार के दिन 1,277 करोड़ रुपए इकठ्ठा किया था।

Waaree Energies IPO Price Today

वारी एनर्जीज सोलर कंपनी की IPO जीएमपी बहुत ही भारी लिस्टिंग का संकेत प्रदान कर रहा है। Investorgain.com के अनुसार, इसका जीएमपी आज 1560 रुपए तक पहुंच गया है। इसके कहने का मतलब हैकिंग कंपनी के शेयरों की 3063 रुपए पर लिस्टिंग किया जा सकता है। इसके हिसाब से लिस्टिंग पर लगभग 103% का बम्फर मुनाफा होने की संभावना है।

Waaree Energies IPO Listing Date

वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग 28 अक्टूबर, 2024 को हो सकती है। कंपनी के स्टॉक्स NSE, BSE दोनों एक्सचेंजेस पर लिस्ट किया जाएगा। सुबह 10 बजे इसके शेयर की ट्रेडिंग शुरू होगी।

Waaree Energy IPO Allotment Status Check Online: सोलर पैनल का आईपीओ बंद हो चुका है। जिस निवेशक ने Waaree Energies IPO में पैसा इन्वेस्ट किया है। वे लोग इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस स्थिति में वह अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन को आसानी से चेक कर सकते हैं। नीचे Waaree Energy IPO Allotment Status Check Online कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी दी गई है..

Waaree Energies IPO Allotment Status Check Online On BSE

  • सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउजर ओपन कर लें।
  • उसके बाद बीएसई की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से कुंवारी एनर्जी आईपीओ को सेलेक्ट करें।
  • उसमें आप अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन कार्ड नंबर अवश्य डालें।
  • उसके बाद सबमिट (Submit) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर आसानी से आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

Prithvi Shaw Girlfriend 20241025 101833 0000 sahikhabar24.com

Waaree Energies IPO Allotment Status Check Online On Link Intime

वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited दिया गया है। रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से इसके अलॉटमेंट स्टेटस को देख सकते हैं। बस आपको दिए स्टेप्स को पूरा करना है..

  • क्रोम ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको ड्रॉप बॉक्स से आईपीओ को सेलेक्ट कर लेना है।
  • वहां कंपनी का नाम दिखने लगेगा (अगर Waaree Energies IPO के लिए शेरों का अलॉटमेंट हुआ रहेगा तो) जिसपे आपको क्लिक करना है।
  • इसके तुरंत बाद आपको PAN Card, Demat Account या Application Number में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और डीटेल्स को भर देना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड डालकर Submit ऑप्शंस पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट होते ही आपको स्क्रीन पर इसका अलॉटमेंट दिख जाएगा।

ये भी पढ़िए: Waaree Energies IPO

Conclusion: आज के इस लेख में Waaree Energies Share Price, IPO Allotment Status के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। इस लेख में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ में अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट Sahikhabar24 के साथ। धन्यवाद!

Leave a Comment