Kanguva Release Date In Hindi: बॉबी देवल और सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट, 14 नवम्बर को होगी रिलीज, जानें फिल्म की कहानी में क्या है ट्विस्ट 

Kanguva Release Date In Hindi: बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट, 14 नवम्बर को होगी रिलीज, जानें फिल्म की कहानी में क्या है ट्विस्ट

बॉबी देओल और सूर्या के आगामी फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। आज इसी को लेकर Kanguva Release Date In Hindi के बारे में बताऊंगा। फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत ही पसंद आया है।

kanguva 20241101 113531 0000 sahikhabar24.com

जिससे लोगों में इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। आईए जानते हैं कब होगी रिलीज?

Kanguva Release Date 2024 In Hindi: साल 2024 में साउथ की एक से एक बड़ी फिल्में रिलीज होती जा रही हैं। जिनमें से एक फिल्म साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ भी शामिल है। यह दोनों ही कलाकार पर्दे पर अलग अलग रूम में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी ये है कि इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

बॉबी देओल एक बार फिर से भौकाल मचाने वाले हैं। पोस्टर और टीजर से मेकर्स ने जमकर कमाई की है। कंगुवा के रिलीज डेट का खुलासा होने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्तेजित हैं।

Kanguva Release Date (कंगुवा रिलीज डेट)

शिवा द्वारा निर्देशित सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘Kanguva’ साउथ सिनेमा की एक बड़ी बजट की महंगी और सबसे बड़ी फिल्म मन जा रहा है। यह फिल्म 14 नवंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह आगामी फिल्मों को टक्कर दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 7 अलग अलग देशों में किया गया है। एक्शन और सिनेमैटोग्राफी के लिए हॉलीवुड के विशेषज्ञों का सहारा लिया गया है। आईए जानते हैं कब रिलीज हुआ था कंगुवा का ट्रेलर..

Kanguva Trailer (‘कंगुवा’ फिल्म ट्रेलर)

अगर हम बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म मेकर्स ने इसके ट्रेलर को 11 अगस्त, 2024 को जारी करने का एलान किया था। उसके बाद 12 अगस्त, 2024 को कंगुवा का ट्रेलर रिलीज हुआ था।

Kanguva Release Date In Hindi

मेकर्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए साउथ के अभिनेता सूर्या के नए रूप को शेयर किया था। जिसमें सूर्या एक अलग तरह के गेटअप में बिल्कुल फाड़ू रोल में नजर आए। दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया था।

Kanguva Movie budget (‘कंगुवा’ मूवी का बजट)

इस फिल्म में मेन लीड करने वाले सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने खतरनाक रोल प्ले किया है। 2024 की अन्य बड़ी बजट वाली फिल्मों में यह फिल्म शामिल है। इस फिल्म का बजट काफी बड़ा बताया जा रहा है। जोकि सिंघम अगेन और पुष्पा जैसे बड़ी बजट वाली फिल्मों से आका जा रहा है। इस फिल्म का बजट करीबन 350 करोड़ रुपए से अधिक लिस्ट किया गया है।

Kanguva  में दस हजार से भी ज्यादा लोग हैं शामिल

इसका सेट पाषाण काल के दौरान का सीन दिखाया गया है। जिससे यह फिल्म अन्य फिल्मों से कुछ अलग है। इसमें एक युद्ध को बहुत बड़े पैमाने पर दिखाया गया है। जिसमें 10,000 से भी ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है। दुनिया भर में रिलीज करने के लिए इस फिल्म को स्टूडियो ग्रीन बड़ी वितरण कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है। आईए जानते हैं क्या है विचित्र मानव वाली धमाकेदार फिल्म की कहानी..

Kanguva Movie Story (‘कंगुवा’ मूवी की स्टोरी)

तमिल फिल्म कंगुवा पाषाण काल के बेस पर आधारित है। यह कहानी एक आदिवासी योद्धा ‘कंगुवा’ के कठिन संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें आदिवासी योद्धा (सूर्या) अपने निर्दोष लोगों को बचाने के लिए एक बहुत ही भयानक युद्ध संघर्ष किया था। जिसमें सूर्य लोगों का राजा होता है और उसकी वीरता ने तीन बड़े साम्राज्यों की रूह कांप उठी थी। इनके अलावा, बॉलीवुड के फेमस अभिनेता बॉबी देओल एक बहुत ही खूंखार निशाचर (राक्षस) की भूमिका निभाई है। बॉबी देवल गांव वालों को पूरी तरह से परेशान करता है। इस दौरान सूर्या यानी कंगुवा की एंट्री होती है। इसके बाद तो धमाल ही धमाल मच जाता है।

दो बार हो चुकी थी ‘कंगुवा’ रिलीज डेट में बदलाव 

इस फिल्म की इससे पहले दो बार रिलीज डेट सामने आ चुकी थी। जिसे किसी कारण बस बदल दिया गया था। इस बार इस फिल्म की रिलीज डेट 14 नवंबर को है। कंगुवा को बड़े पैमाने पर ग्लोबल लेवल पर रिलीज करने के लिए कई डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से कोलैबोरेशन किया गया है। इससे पहले इस फिल्म को 17 जून 2024 तथा 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन किसी कारण बस इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।

Kanguva Surya Acting (‘कंगुवा’ सूर्या का अभिनव)

कंगुवा तमिल सुपरस्टार सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्मों में से एक है। इससे पहले सूर्या की धमाकेदार तमिल फिल्मों से प्रेरणा लेकर बॉलीवुड में इसके कई रीमेक फिल्में बनाई गई हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘Ghajini’ भी साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म का रीमेक है। जोकि 29 सितंबर, 2005 में तमिल भाषा में रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ इसका एक बड़ा उदाहरण है। इसी तरह से सूर्या ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

Kanguva Movie Producer (‘कंगुवा’ मूवी के प्रोड्यूसर)

तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ के निर्माता (Producer) ‘केई ज्ञानवेल राजा’ हैं। इस फिल्म के संपादक निषाद यूसुफ़ हैं। जिनकी हाल में ही मौत हो चुकी है। सूर्या और बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाया है। इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई, गोवा, केरल, कोडईकनाल, और राजमुंदरी जैसे शानदार जगहों पर की गई है। केई ज्ञानवेल राजा का यह दावा है कि यह फिल्म दुनिया भर में सिनेमाघरों से 2000 करोड रुपए का कलेक्शन करने वाली है। आखिर कौन है? इस तूफानी फिल्म का डायरेक्टर.

Kanguva Movie Director (‘कंगुवा’ मूवी के डायरेक्टर)

कंगुवा फिल्म के निर्देशक (Director) शिवा जी हैं। इस फिल्म का सीक्वल भी 2026 तक शुरू किया जाएगा। और ‘कंगुवा 2’ को 2027 तक रिलीज किया जा सकता है। इसी तरह के और भी मसालेदार फिल्मों को शिवा ने अंजाम दिया है। कुछ मुख्य भूमिका निभाने वाले इसके किरदार के बारे में जानें।

ये भी पढ़े: Pushpa 2: The Rule

Cast of Kanguva Movie (‘कंगुवा’ मूवी के किरदार)

तमिल भाषा में रिलीज होने वाली फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाया है। इनके साथ इसमें दिशा पाटनी, नटराज सुब्रमण्यम, योगी बाबू, कोवई सरला, रेडिन किंग्सले, आनंदराज और केएस रविकुमार भी शामिल हैं। इसका निर्देशन शिवा ने किया है। इस फिल्म को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में 2D और 3D दोनों ही फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Kanguva Bobby Deol (‘कंगुवा’ मूवी बॉबी देवल)

2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ Animal’ से सुर्खियां बटोरने वाले, बॉलीवुड में हंगामा मचाने वाले आश्रम के बाबा ‘Boby Deol’ बॉलीवुड से अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले हैं। बॉबी देओल की यह तमिल की पहली फिल्म है। दोनों एक्टर ने ही इसमें धमाकेदार अभिनव को अंजाम दिया है। उनके साथ दिशा पाटनी भी नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शकों को बहुत दिनों से बेसब्री से इंतजार था। 

‘पुष्पा’ और ‘सिंघम अगेन’ से होगी टक्कर

1 नवंबर, 2024 को एक साथ दो फिल्मों ‘भूल भुलैया 3’ (कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी) और ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और करीना कपूर खान) को रिलीज किया जा रहा है। इन्हीं फिल्मों से कंगुवा का घमसान मुकाबला होने वाला है।

FAQS:

कंगुवा मूवी कब रिलीज हो रही है?

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा आने वाले तारीख 14 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। लगभग 350 करोड़ से भी अधिक बजट में बनी फिल्म कंगुवा को पाषाण काल से जोड़ा गया है।

कंगुवा की कहानी क्या है?

अपने लोगों को बचाने के लिए एक आदिवासी योद्धा भीषण संघर्ष करता है। और वर्तमान समय में एक छाया पुलिस अधिकारी की भयानक खोज से रहस्यमई तरीके से जुड़ा हुआ है। इसमें विलेन की भूमिका निभाने वाले खतरनाक एक्शन एक्टर बॉबी देओल हैं।

कंगुवा में खलनायक कौन है?

शिवा द्वारा निर्देशित तमिल मूवी कंगुवा में बॉबी देओल को खलनायक का रोल दिया गया है। जिसमें बॉबी गांव वालों को बेरहमी तरीके से परेशान करता है। और सूर्या बचाने आता है।

क्या कंगुवा एक सच्ची कहानी पर आधारित है?

कंगुवा एक सच्ची कहानी किस पर आधारित है? शिवा ने बताया है कि ” मैं हमेशा से एक काल्पनिक दुनिया बनाना चाहता था और कंगुवा के साथ मैं उसे सपने को साकार करने में कामयाब हो रहा हूं।” शिवानी ये भी कहा था कि कंगुवा फिल्म की कहानी 1500 साल पहले ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है।

Conclusion: आज के इस लेख में Kanguva Release Date In Hindi के बारे में जानकारी दी ह। इस लेख में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। साथ ही इस तरह से अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट Sahikhabar24. के साथ। धन्यवाद!

Leave a Comment