Best 5 Seater Car Under 10 Lakhs In India\ भारत में खरीदें 5 सीटर शानदार कारें, कीमत बस इतनी सी, जानें क्या बेहतरीन फीचर्स
आज हम Best 5 Seater Car Under 10 Lakhs In India की ऐसी कारों के बारे में बात करने वाले हैं, जिसकी कीमत मात्र 10 लाख रुपए होने वाली है। जिसमें शानदार फीचर्स के साथ Maruti Suzuki Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV300 जैसी Premium कार को शामिल किया गया है। आईए विस्तार से जानते हैं इन कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Maruti Suzuki Vitara Brezza Price In Lucknow
Maruti Suzuki Vitara Brezza: यह 5 सीटर वाली ‘मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा’ एक कांपैक्ट एसयूवी कार है। जिसको मारुति सुजुकी ने बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया है। यह कार देखने में स्टाइलिश, ज्यादा स्पेस के साथ जबरदस्त माइलेज और स्मार्ट फीचर प्रदान करती है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza Price In India
15 वेरिएंट में उपलब्ध मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की कीमत 8.34 लाख रुपए से इसकी शुरुआत होती है और इसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 14.14 लाख रुपए तक पहुंचती है। इस कार में सबसे कम कीमत वेरिएंट एलएक्सआई तथा सबसे टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक डुअल टोन है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza Features
इस कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। इसमें चार स्पीकर और 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग बैग, हेड्स अप डिस्प्ले, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिलहोल्ड असिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर पाए जाते हैं।
Maruti Suzuki Vitara Brezza Size and Mileage
इस कर की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी तथा 2,500 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें दिए गए फीचर्स के मुताबिक इसका माइलेज 17.3 से लेकर 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Tata Nexon On Road Price In Lucknow
Tata Nexon: टाटा नेक्सॉन एक एसयूवी कार के साथ-साथ सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। देशभर में टाटा नेक्सॉन का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है। क्योंकि इस कर को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिले हैं। यह एक भरोसेमंद कार है। आजकल लोग कार खरीदने से पहले सेफ्टी फीचर्स का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं। आईए जानते हैं भारत में क्या है इस कार की कीमत
Tata Nexon On Road Price In India
टाटा नेक्सॉन अपने मजबूती और सेफ्टी फीचर्स के लिए जाना जाता है। अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो भारत में इस कार कीमत फीचर और माइलेज के हिसाब से जानदार है। Tata Nexon की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 15.50 लाख रुपए में उपलब्ध है। आइए जानते हैं क्या है इस धांसू कार का फीचर्स
Tata Nexon Safety Features
यह एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इस कार में शानदार फीचर्स और अच्छी माइलेज के साथ 10.25 इंच का touch Screen infotainment सिस्टम तथा 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स रेस्ट्रेंस, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, 9 JBL साउंड के साथ सबवूफर, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम, फोर्टीफाइड केविन, एयर प्यूरिफायर, हाइट अडजस्टेबल सीट बेल्ट, ऑटो डिमिंग अईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, हिट डीसेंट कंट्रोल जैसे और भी शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं।
Tata Nexon Size and Mileage
भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से टाटा नेक्सॉन भी एक है। माइलेज मजबूती के मामले में बहुत ही रीजनेबल प्राइस पर यह कार भारत में बिक रही है।
- टाटा नेक्सॉन की अधिकतम लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,804 मिमी दिया जाता है।
- इस कार का व्हीलबेस 2,498 मिलीमीटर होता है।
- इसके वेरिएंट और माइलेज फ्यूल टाइप के बेस पर 17.01 से लेकर 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच होता है।
Kia Sonet On Road Price In Lucknow
Kia Sonet: यह कार भी 5 सीटर के साथ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मार्केट में इस कार को 34 वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है। यह का भी देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। इस कार के भी बहुत सारे फैंस है। इस कार का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। Kia ने मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिजाइन और शानदार माइलेज की कारें उपलब्ध कराई हैं। आईए जानते हैं क्या है किया सोनेट की एफर्टेबल प्राइस, खास फीचर्स और माइलेज
Kia Sonet On Road Price In India
भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए हैं तथा इसके टॉप मॉडल वेरिएंट की बात करें तो वह 15.77 लाख रुपए तक है। इसमें 998 से 1493 सीसी के इंजन दिए गए हैं। जोकि अपने आप में अच्छा माने रखता है। इस गाड़ी की स्पीड भी अच्छी है और साथ ही बहुत ही क्लीन चलती है।
Kia Sonet Features
किया अपने आप में एक अच्छा ब्रांड है। इस कार में एक्स बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है। किया सोनेट में 2 पेट्रोल इंजन तथा 1 डीजल इंजन के साथ इसमें 2 डिस्प्ले होते हैं। पहला 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन और दूसरा 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, यूएसबी पोर्ट्स, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, वेंटिलेटेड सीटें, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, 5 स्पीकर, दो ट्यूटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जर जैसे और भी जबरदस्त फीचर उपलब्ध होता है।
Kia Sonet Size and Mileage
अगर हम इस कर की लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995 मिमी चौड़ाई 1,790 मिनी दिया गया है। और इसकी व्हीलबेस 2500 मिमी बनाया गया है। टाटा नेक्सॉन की तरह इस कार का माइलेज 18.04 से लेकर 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है।
Hyundai Venue On Road Price In Lucknow
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू को Creta को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे कल 16 वेरिएंट में पेश किया गया है। इस कार के फीचर्स से लेकर इंजन और डिजाइन में चेंजेज किए गए हैं। इस कार में इंजन का आउटपुट नए वर्जन में 16 Ps और 10 Nm बढ़ा दिया गया है। इस कार को भी दो पेट्रोल इंजन के साथ डिजाइन किया गया है। पहला 1.2 लीटर यूनिट और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो है।
Hyundai Venue On Road Price In India
नई दिल्ली और लखनऊ में हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपए तथा टॉप मॉडल की कीमत 13.53 लाख रुपए है। वहीं दूसरी राज्य में इसकी कीमत अलग-अलग है।
Hyundai Venue Features
यह कर देखने में बहुत ही स्टाइलिश लगती है। इसमें 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, Adas फीचर, अवॉइडेंस असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा, हिल असिस्ट कन्ट्रोल जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध है।
Hyundai Venue Size And Mileage
ह्यूंडई वेन्यू की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,770 मिमी होता है। इसका भी व्हीलबेस 2,500 मिमी का होता है। यह वेरिएंट 11 रंगों में उपलब्ध है। इसका माइलेज टाटा नेक्सॉन जैसे कार से कम है। इसका माइलेज 14.5 से लेकर 16 किलो मीटर प्रति लीटर होता है।
ये भी पढ़िए: Kia Carnival Car
Mahindra XUV300 Price In Lucknow
Mahindra XUV300: वर्तमान समय में महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में अपनी तगड़ी पहचान बना ली है। जिसकी वजह से महिंद्रा थार और महिंद्रा की गाड़ियां हर जगह धूम मचा रही हैं। महिंद्र एक्सयूवी 300 इंजन विकल्पों के साथ बनाया गया है। पहले 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट है जो 109 bhp और 200 Nm की टॉर्क को जनरेट करता है। वहीं दूसरी तरफ 1.5 लीटर डीजल इंजन होता है, जो 115 bhp के पावर और 300 Nm की टॉर्क जेनरेट करता हुआ। आईए जानते हैं क्या है इसकी रीजनेबल प्राइस।
Mahindra XUV300 On Road Price In India
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महिंद्रा एक्सयूवी 300 की शुरुआती ऑनरोड कीमत 7.79 लाख रुपए है तथा वही टॉप मॉडल की बात करें तो वह 15.49 लाख रुपए तक है।
Mahindra XUV300 Features
इस कार में 1 पेट्रोल इंजन तथा 2 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होता है, इसके अलावा भी कई सारे धांसू फीचर्स से लैस हैं।
इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एप्पल कारप्ले सपोर्ट, Adas सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एवीएस, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड, टायर डायरेक्शन मॉनिटर सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव सीट और भी अन्य फीचर्स से लैस यह कार बहुत ही टिकाऊ है।
Mahindra XUV300 Size And Mileage
महिंद्रा XUV300 कार की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,821 मिमी और ऊंचाई 1,627 मिमी दिया जाता है। इसके साथ ही इसका व्हीलबेस 2600 मिमी होता है। इसमें 5 डोर एसयूवी कार है। सभी वेरिएंट को मिलाकर इसका माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर से 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर है।
FAQS:
XUV300 का कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है?
महिंद्रा XUV300 के मार्केट में कुल 5 मॉडल उपलब्ध है, W2, W4, W6, W8 और W8(O)। इनमें से सबसे अच्छा माइलेज W2 मॉडल देता है। फिर इसके बाद W4 और W6 मॉडल आता है। डीजल में: W2 और W4 मॉडल एक समान माइलेज देती है, जोकि अच्छा माना जाता है।
वेन्यू गाड़ी का एवरेज कितना है?
हुंडई वेन्यू कार का मैन्युअल डीजल और पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं दूसरी तरफ ऑटोमेटिक पैट्रोल वेरिएंट का माइलेज 18.31 किलोमीटर प्रति लीटर है। वैसे तो हुंडई वेन्यू का माइलेज 14.5 से 16 तक है।
क्रेटा और वेन्यू में क्या अंतर है?
क्रेटा और वेन्यू में खास ज्यादा अंतर नहीं है। पर क्रेटा वेन्यू की दुगने दाम में आती है। क्रेटा टॉप मॉडल में 1497 सीसी का इंजन दिया जाता है। वहीं वेन्यू डीजल टॉप मॉडल में 1493 सीसी का इंजन मिलता है। क्रेटा (डीजल टॉप मॉडल) 21.8 किमी/लीटर का माइलेज देती है। जबकि वेन्यू (डीजल टॉप मॉडल) 24.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।
Conclusion: आज के इस आर्टिकल में Best 5 Seater Car Under 10 Lakhs In India के बारे में जानकारी प्रदान की है। इस लेख में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही यह लेख अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेखक पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट Sahikhabar24.com के साथ। धन्यवाद!