Site icon sahikhabar24.com

Citroen Basalt: लेकर आया है नई एसयूवी कार, शानदार और बेहतरीन होंगे फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर से लैस

Citroen Basalt

Citroen Basalt: लेकर आया है नई एसयूवी कार, शानदार और बेहतरीन होंगे फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर से लैस

Citroen Basalt: इस कंपनी की 5 वीं एसयूवी कार है। जिसमें ड्यूल डिजिटल डिस्पले टच स्क्रीन सिस्टम वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड समेत 6 एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर शामिल किए गए हैं।

कंपनी ने इस कार को लेकर दावा किया है कि यह कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।  Citroen  ने अपनी नई basalt कूप के भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। चित्रों बेसाल्ट की कुछ टीचर पहले ही जारी कर दिए गए थे। और साथ में इसके एक्सटीरियर का भी खुलासा कर दिया था। कंपनी का दावा है कि 14 अगस्त 2024 में इस कर का लॉन्च डेट निश्चित किया गया है। आईए जानते हैं इसके खास फीचर और डिजाइन क्या है

Citroen Basalt एसयूवी को देगी टक्कर:

सिट्रोन बेसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से होने वाला है, जो 7 अगस्त को लॉच किया जायेगा। साथ ही किआ सेल्टास , होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड पिटारा जैसी एसयूवी से भी होने वाला है। सिट्रोन बेसाल्ट अपनी कस्टमाइज साइज में एक बेहतरीन फीचर और लग्जरी मॉडल चीज प्रदान करेगी।

Citroen Basalt की अनुमानित कीमत:

लाकर अपने लाइन अप में C3 एयर क्रॉस से ऊपर रखने वाली है, जिससे यह मौजदा 7 सीटर एसयूवी से थोड़ी महंगी पर बढ़िया रेंज में होगी। कंपनी की तरफ से अभी भी Citroen Basalt की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुए इसकी कीमत लगभग 9.00 लाख रुपए से लेकर 15.00 लाख रुपए तक अनुमानित कीमत होगी। इस रेंज में यह एक बेहतरीन फीचर दे रहा है।

Citroen Basalt लॉन्च डेट:

इस कार को भारतीय मार्केट में उतरने के लिए रेडी कर दिया गया है और इसकी संस्करण की शुरुआत 2 अगस्त को हुआ है। सिट्रोन ने खुलासा किया है कि यह कार 14 अगस्त 2024 तक लॉच हो जायेगा और आप अपने नजदीकी बाजार, सिटी से आसानी से डिलीवरी करवा सकते है।

Citroen Basalt के फीचर्स:

इस एसयूवी कर को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स को हम दो पार्ट में बताएंगे एक इंटीरियर पार्ट और एक एक्सटीरियर पार्ट, जोकि आपको अच्छी तरीके से समझ में आयेगा।

Citroen Basalt का एक्सटीरियर फीचर्स:

इस कार का डिजाइन C3 एयरक्रॉस की तुलना में कॉम्पैक्ट एसयूवी से लगभग मिलता जुलता है। Citroen Basalt  नया लुक देने के लिए बंपर डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। इस कर में आगे की तरफ V आकर के स्प्लिट एलईडी DRLS और ग्रिल डिजाइन भी दिया गया है। कूप रुफलाइन और ड्यूल टोन फिनिश एलॉय व्हील्स दिया गया है। गाड़ी के पीछे की तरफ ब्लैक्ड आउट बंपर, रैप अराउंड एलइडी टेल लाइट और सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। जिसकी वजह से इसका एक्सटीरियर डिजाइन बहुत जबरदस्त दिखता है। इसके बाहर की ग्रिल डिजाइन बिल्कुल ब्रीजा की तरह दिखता है। जोकि बहुत आकर्षक लगता है।

Citroen Basalt ka इंटीरियर फीचर्स:

इसमें काफी शानदार डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है जिसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और एसी वेंट के लिए समान डिजाइन दिया गया है सिट्रोन ने इसे सफेद लेद रेट अप होलस्ट्री दी है। बेसाल्ट की रियर सीट बेस लगभग 87 mm आगे बढ़ता है जिसे बेहतर अंदर थाई सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही रियर हेडरेस्ट, स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, 6 एयरबैग, फ्रंट कैमरा के साथ और भी कई सारे फीचर दिए गए हैं। इसी के हिसाब से इसके इंटीरियर फीचर और डिसाइन काफी शानदार है। जिसको देखने के बाद मन भरता नहीं। यह एक बेस्ट फैमिली कार हो सकती है जिसकी माइलेज भी अच्छी है।

Citroen Basalt का दमदार इंजन:

सिट्रोन बेसाल्ट में 1.2 लीटर नेचुरली एसपी रेटेड और 1.2 लीटर टर्बो इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।1.2 लीटर नेचुरली एसपी रेटेड वाला इंजन 82 PS की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए हैं। वहीं 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल वाला इंजन 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसे मैन्युअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है, माइलेज की बात करें तो NA पेट्रोल के लिए 18 किलोमीटर प्रति लीटर टर्बो MT के लिए 19.5 किलोमिटर प्रति लीटर और टर्बो AT के लिए 18.7 किलो मीटर प्रति लीटर उपल्ब्ध होगा। 1199 सीसी का इंजन इस कार में उपलब्ध है। जो कि फीचर के हिसाब से काफी बेहतरीन है।

सिट्रोन बेसाल्ट कार के रंग:

मार्केट में पब्लिक मांग के आधार पर इसको 7 कलर में लॉन्च किया जाएगा। जोकि बहुत बेहतरीन दिखते है। इसके टॉप कलर्स जैसे व्हाइट, ब्लैक, रेड ब्रॉउन, येलो आदि इस टाइप के रंग उपलब्ध है।

सिट्रोन बेसाल्ट की निम्नलिखित विशेषताएं:

अगर हम इस कर की फीचर की बात करें तो पे साल्ट के टॉप वेरिएंट मैं 10.25 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15w वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्म रेस्ट और रियर बेंच सीट के लिए एडजस्टेबल जांघ सपोर्ट जैसी फीचर्स उपलब्ध हैं।

सेफ्टी फीचर्स: बेसाल्ट में सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईएसपी हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर के तौर पर मिलने वाले हैं। हालांकि इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, पावर्ड फ्रंट सीटें और adas जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन एक नॉर्मल कार की जो सुविधाऐं होती हैं कहीं उससे बेहतर ढंग से डिजाइन किया गया है। आप इस कार को खरीद सकते हैं।

FAQS:

Citroen Basalt की कीमत कितनी है?

मॉडल के हिसाब से Citroen Basalt एक एसयूवी कार है। जो 3 वेरिएंट के साथ 2 ट्रेंस मिशन के साथ उपलब्ध है। जिसकी भारत में कीमत 9.00 लाख से 15.00 लाख की अनुमानित कीमत रखी जायेगी।

सिट्रोन बेसाल्ट डीजल है या पेट्रोल?

इस कार में C3 में 2 पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसमें एक पेट्रोल इंजन 1198 सीसी और दूसरा 1199 सीसी उपलब्ध है। फ्यूल और वेरिएंट के बेस पर इसकी माइलेज 18.3 किलो मीटर प्रति लीटर है।

सिट्रोन बेसाल्ट कब लांच होगा?

कम्पनी का दावा है कि सिट्रोन बेसाल्ट 14 अगस्त 24 को लॉन्च तथा इसकी अनुमानित कीमत लगभग 9.00- 15.00 लाख तक होने की संभावना है।

CONCLUSION:

आज के हमारे इस आर्टिकल में 14 अगस्त 2024 को लॉन्च होने वाले Citroen Basalt के बारे में पूरी में जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको भी Citroen Basalt की ये न्यू कार पसंद आया हो तो आप इसे बुक करके घर ले जा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तो अपने कमेन्ट करके अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Read Also:   5 न्यू कार अपडेट 

Exit mobile version