Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: इस तरह के खूबसूरत संदेश से दें, अपने भाई-बहन को रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं और संदेश 

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024: इस तरह के खूबसूरत संदेश से दें, अपने भाई-बहन को रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं और संदेश 

Happy Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक होता है, और और इस दिन भाई अपनी बहन को विशेष उपहार देता है। और इस शुभ अवसर पर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज और कोटी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी बहन और करीबियों को भेज कर इस पर्व की शुभकामना दे सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan wishes

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi: इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है भाई और बहन की अटूट रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला यह खास त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जा रहा है। दिलचस्प की बात यह है कि इस दिन ही सावन माह 2024 समाप्त हो रहा है। राखी जोकि रक्षासूत्र का प्रतीक माना जाता है। बहन अपने भाई की के लिए भाई के कलाई पर राखी को बांधती है। जिस तरह से भाई राखी को जिम्मेदारी की तरह निभाता है। और बहन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी उठाता है।

इस त्यौहार की कई पौड़ी कथाएं हैं जिस पर हिंदू धर्म का विशेष महत्व होता है और भाई-बहन आज के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे इस पर्व का समय आ गया है। ऐसे में भाई और बहन की आज के दिन एक दूसरे से दिल की बात को शेयर करें और झगड़ा करने वाले भाई बहन को इस दिन एक हो जाना चाहिए और मिलकर अच्छे से बात करना चाहिए और उत्सव को मनाना चाहिए। यह भाई और बहन का अनमोल रिश्ता होता है। जिसको भाई या बहन के रूप में प्रकार आप बहुत खुश होते हैं।

अगर आप अपनी बहन को खुश करना चाहते हैं तो इन संदेश के द्वारा उसको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं जरूर दें। इस पावन पर्व रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भाई बहन एक दूसरे को और अपने परिवार और रिश्तेदारों को खूबसूरत संदेश दे सकते हैं।

191 sahikhabar24.com

इस साल के रक्षा बंधन के पर्व पर भद्राकाल और राहूकाल है। इसलिए इस काल में रक्षा बंधन नहीं बांधना है। इसके समाप्त होने के बाद आप राखी बांध सकते हैं। भद्राकाल में रक्षा बंधन बांधना अशुभ माना जाता है। इसलिए शुभ मुहूर्त का इंतजार करना चाहिए।

रक्षा बंधन के दिन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 

रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा को मनाते हैं. पंचांग के आधार पर श्रावण पूर्णिमा ति​थि 19 अगस्त 2024 को है।
आज, सोमवार, 03:04 AM से श्रावण पूर्णिमा तिथि की शुरूआत होगी।
आज, सोमवार, रात 11:55 PM पर श्रावण पूर्णिमा तिथि की समाप्त होगा।

नीचे दिए गए संदेशों के साथ दे रक्षा बंधन की बधाइयां

भाई बहन के प्यार का बंधन,

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

राखी का त्योहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है।

बंधा एक धागे में,

भाई बहन का अटूट प्यार है।।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन के हाथों में भाई का हाथ है,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है।

तेरी सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

सावन का महीना और राखी का त्योहार,

जिसमें झलकता है भाई बहन का अनोखा प्यार

अनोखा भी है और निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है ।

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

भाई तू है मेरी मेरी चांदनी,

मेरी आंखों की है रोशनी।

ये रिश्ता हमेशा सलामत रहे,

तेरे बिना जिंदगी है अधूरी।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,

खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।

बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,

हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

भाई-बहन ना हो तो रक्षाबंधन मनाने के तरीके

जिन महिलाओं और लड़कियों के भाई नहीं हैं वह अपने ईष्ट देव को राखी बांध सकती है या फिर आप अपनी श्रीकृष्ण भगवान यानी की कान्हा जी को राखी बांध सकती हैं। जिस व्यक्ति की बहन नहीं है, तो वह अपने नजदीकी किसी भगवान की मंदिर में जाकर पुरोहित से रक्षासूत्र उनसे बधवा सकते हैं।

विवेक sahikhabar24.com

रक्षाबंधन 2024 में राखी बांधने का तरीका एवं पूजा विधि

1) सबसे पहले बहन को शुभ मुहूर्त में तांबे, पीतल, चांदी, आदि की थाली में चंदन या रोली, अक्षत, दही राखी, नारियल, दीपक, मिठाई और चावल आदि सामग्री को रख लेना चाहिए

2) राखी के दिन बहन को कल और सफेद कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए और भाई को भी काले और सफेद कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

3) इसके बाद बहन को अपने भाई को एक आसन पर बैठा दें और ध्यान रहे कि उनका मुंह पूर्व की ओर होना चाहिए और साथ ही सिर पर रूमाल को रख दें।

4) सबसे पहले बहन को अपने भाई के मस्तक पर दही और चंदन का तिलक लगाना चाहिए, फिर अक्षत जरूर लगाएं उसके बाद उसके दाहिने हाथ की कलाई पर राखी को बांध दें

5) राखी बांधते समय मंत्र का जाप करे अगर कोई मंत्र याद नही है तो भाई के लिए बहन को मंगल कामना करना चाहिए।

6) यदि बहन के पास राखी नही है तो आप भाई को रक्षा सूत्र भी बांध सकती हैं।

7) फिर दीप जलाकर भाई की आरती उतारें और मिष्ठान का भोग कराएं।

8) अगर भाई बड़ा है तो बहन को भाई का आशीर्वाद लेना चाहिए।

9) रक्षाबंधन बधवाने के बाद भाई को अपने बहन को दक्षिणा के तौर पर कुछ रुपए वा उपहार जरूर दें।

10) और बहन को भाई का दिया हुआ रुपए और उपहार स्वीकार कर लेना चाहिए और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देना चाहिए (यही भाई छोटा है तो)

शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का मंत्र

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:। ।

Whatsapp पर शेयर करे ये शायरी और दें रक्षा बंधन की बधाई

बहन कप्यार किसी दुआ से कम नही होता,

वो चाहे दूर हो तो कोई कोई गम नही होता।

अक्सर रिश्तें दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

मेरे भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार।

खुशियों की हो तुमपे हमेशा बौछार,

यही दुआ करते हैं हम बार बार।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,

तिलक, मिठाई, राखी और खुशियों का बौछार।

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको इस राखी का त्योहार।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

साथ पले और साथ बड़े हुए,

खूब मिला बचपन में प्यार।

भाई बहन का प्यार बढ़ने आया,

राखी का त्योहार।।

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024

खुश किस्मत होती हैं वो बहने,

जिनके सर पर भाई का हाथ होता है।

कितना भी दूर रहे भाई उससे,

पर हर परेशानी में उसके साथ होता है।

Happy Raksha Bandhan Wishes

मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझे है कुछ कहना।

तेरे स्नेह ने महकाया है,

मेरे जीवन का कोना कोना।।

Happy Raksha Bandhan Wishes

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र है राखी।।

Happy Raksha Bandhan Wishes

बीतें सालों की बातें,

और आने वाले लम्हों की यादें।

भाई के जीवन में लाते हैं,

ढेर सारी खुशियों की बरसाते।।

Happy Raksha Bandhan Wishes

Conclusion:

आज के हमारे इस आर्टिकल में Raksha Bandhan की शुभकामनाओं और संदेश भेजने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। जिसमें आपको रक्षा बंधन कब से बाँधना है, भद्राकाल, राहुकाल कब से कब तक होगा, रक्षाबंधन बांधने का सही समय के उपेर टिप्पणी दी है। अगर आप भी अपने बहन से राखी बधवातें हैं तो कॉमेंट जरूर करें।

हम आशा करते हैं कि आज का आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। तो आप अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Disclaimer: Raksha Bandhan के इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते की हमारे द्वारा दी गई जानकारी पूर्णतया सही और सटीक है। इसलिए किसी भी विस्तृत जानकारी या मान्यता को मानने से पहले इससे संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।

Read Also: Raksha Bandhan 2024

Leave a Comment