Ismail Haniyeh: मिसाइल से की गई हानिया की हत्या, कप उठा ईरान

Ismail Haniyeh: आखिर कौन था इस्माइल हानिया, जिसकी ईरान में कर दी गई हत्या

Ismail Haniyeh, हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख नेता व हेड था। इजराइल ने हानियां को ईरान के राष्ट्रपति निवास स्थान पर ही उसकी हत्या कर दी गई।

Ismail Haniyeh

आखिर कौन था Ismail Haniyeh

Ismail Haniyeh का जन्म 29, जनवरी 1962 को गाजा पट्टी इलाके में हुआ था। यह इजरायल और फिलीस्तीन के बीच कई दशकों से संघर्ष चल रहा था। स्माइल के जन्म के बाद इनका पालन पोषण एक शरणार्थी शिविर में हुआ था। इसलिए उसने फिलिस्तीनियों की सभी परेशानियों को देखने को महसूस किया, जिसकी वजह से फिलिस्तीनियों की नजर में स्माइल हानियां दुश्मन बन गया। और उसके कारण उसके मन में कट्टरता ने घर बना लिया।

फिलिस्तीनी बॉडीगार्ड ने लीक किया Ismail Haniyeh का लोकेशन

मिले ईरानी सूत्रों के हिसाब से बताया गया की हमास के बादशाह Ismail Haniyeh की हत्या के तुरंत बाद ही ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाया गया। हानिया को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली के निवास स्थान पर बुलाया गया था, जिस बैठक में सरकार से लेकर न्यायपालिका और विधायक के प्रमुख उपस्थित थे। अमवाज मीडिया ने भाग लेने वाले एक वरिष्ठ स्रोत के द्वारा पता लगाया गया कि हानिया की हत्या में उनकी सुरक्षा में तैनात फिलिस्तीनियों अंगरक्षक का हाथ हो सकता है।

हनीय 3 sahikhabar24.com

स्रोतों के अनुसार पता लगाया गया है कि तेहरान का प्रारंभिक आकलन है कि हानिया की सुरक्षा टीम से एक गुप्त सूचना के बाद हमास नेता को निशाना बनाया गया और एक छोटे क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था। ईरानी खुफिया सेवाओं ने भी दावा किया है कि देश के अंदर ही ड्रोन का सामान इकट्ठा किया गया है। इसे तस्करी के माध्यम से ईरान पहुंचाया गया और इसका इस्तेमाल किया गया।

ईरान के राष्ट्रपति भवन में क्यों ठहरे थे Ismail Haniyeh

इस मामले में अमवाज मीडिया ने अपने स्रोतों के माध्यम से बताया है कि Ismail Haniyeh और राष्ट्रपति शपथ ग्रहण में होने वाले और भी कई बड़े मेहमान सादाबाद परिसर में रह रहे थे। यही ईरान के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। ऐसे में किले बंदी जैसी व्यवस्था वाले परिसर के अंदर हमला विशेष रूप से दुस्साहसिक होगा। इन ईरानी अधिकारियों के लिए स्थिति होगी क्योंकि इसी इलाके में दूसरे भी दूसरे गणमान्य अतिथि निवास कर रहे थे। यह इजरायल के द्वारा हमला कर दिया गया।

तेहरान में Ismail Haniyeh की कैसे हुई हत्या:

इस घटना में मिले सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान में 30 जुलाई दिन मंगलवार को अफरा तफरी मची थी। क्योंकि राष्ट्रपति समारोह मसूद पेजेश्कियन का शपथ ग्रहण का दिन था, जिसमें कई विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी तेहरान में शामिल हुआ था। उसके बाद देर रात को सब लोग सोने गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये रात उनकी आखिरी रात होने वाली है। और उनकी सुबह न होने पर पूरी दुनिया में हलचल मच जाएगा।

ईरानी अधिकारियों ने यह बताया कि राजस्थानी समय के अनुसार रात के 1:45 बजे फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के राजनीतिक प्रमुख स्माइल हानियां पर मिसाइल से हमला करके उनकी हत्या कर दी गई। जोकि शपथ ग्रहण के लिए ईरान में आए हुए थे। जिसमें ये भी बताया गया है कि इस हमले में उनके अंगरक्षकों का भी हाथ शामिल हो सकता है। फार्स न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि हानिया उत्तरी तेहरान में ईरान ईराक युद्ध के रिटायर्ड सैनिकों के लिए बने एक विशेष स्थान पर रह रहे थे।

24 घंटे के अंदर इजरायल ने किया 2 माहिया का खात्मा

मिले सूत्रों के मुताबिक यह बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान दूसरे मौके पर इसराइल ने अपने दो बड़े दुश्मनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पहले मंगलवार को इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के नंबर-2 फऊद  शुकर को मार डाला था। बताया जा रहा है कि हानिया की लोकेशन की तरह सटीक जानकारी इसके भी बारे में मिली थी। जिसके आधार पर इजरायली एयरफोर्स के द्वारा बमबारी करके उसको मौत के घाट उतारा।

ह 5 sahikhabar24.com

Ismail Haniyeh के बच्चों को भी क्यों बनाया गया था निशाना

इसी साल इसी साल इजरायली सुरक्षा टीम ने ने हानिया के बेटों को निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि हानिया के कुल 13 बेटे थे अब तक तीन बेटे, एक पोता, और तीन पोतियों की मौत हो गई हैं। इससे पहले इसराइल ने गाजापट्टी पर एयर स्ट्राइक करके हानिया के तीन बेटे को मार डाला था। उस हमले और ऑपरेशन की योजना नसरल्लाह का सलाहकार ने बनाया था। इजरायली सेना ने बताया था कि हानिया के तीनों बेटों नाम आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे तभी इसी बीच हवाई हमले में इन तीनों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

उसके कुछ दिन बाद 25 जून 2024 को उसकी बहन समेत परिवार के 10 सदस्य रिफ्यूजी कैंप पर हुए हमले से मारे गए थे। नंबर 2023 में इस्माइल हानिया की एक और पोती और बड़ा पोता गाजा में हुए हमले में मारे गए थे। इस तरीके से अनुमान लगाया जाए तो हानिया का पूरा परिवार ही धीरे-धीरे इजरायल के निशाने पर आता गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत बड़ी जंग की शुरुआत होने वाली है। जिससे Ismail Haniyeh के मौत  की वजह से हमला होना तय है।

Ismail Haniyeh ने गाजा पट्टी पर कैसे किया कब्जा

इस हमले से जुड़ी ख़बरों के माध्यम से यह पता लगाया गया है कि साल 2007 में आतंकियों के समूह के द्वारा गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया गया था। 2008 में इजरायल पर हमास के द्वारा रॉकेट हमले किए गए। जिसके बाद इज़राइल ने अपने सुरक्षा बल को और प्रचुर मात्रा में बड़ा दिया।

2017 में Ismail Haniyeh, हमास के पोलिटिकल ब्यूरो का प्रमुख नेता चुना गया, जबकि वह अपना पूरा काम कतर में रहकर करता था और कतर में ही अपनी फैमिली के साथ निवास कर रहा था। सन् 2018 में Ismail Haniyeh को यूनाइटेड स्टेट्स ने आतंकवादी घोषित कर दिया था। और भी कई सारे रीजन की वजह से मारा गया।

किस देश के मिसाइल से हुआ Ismail Haniyeh पर हमला

हिजबुल्लाह समाचार स्रोतों से पता चला है किहमास का हत्या ईरान के अंदर नहीं बल्कि दूसरे देश के मिसाइल के द्वारा की गई है। ईरानी विशेषज्ञों ने पता लगाया है कि हानिया हत्या भाड़े के सैनिकों के द्वारा की जाती है। एक छोटे मिसाइल के द्वारा हमला किया गया है और ये मिसाइल उपग्रह के द्वारा निर्देशित किया जाता है। ईरान के इस्लामिक गार्ड्स कोर ने हानिया और उसके एक अंगरक्षक की हत्या के बारे में छानबीन करके पुष्टि की है।

sk sahikhabar24.com

इजरायल कब से कर रहा था ईरान पर हवाई हमला

इजरायल, ईरान पर लगभग 2010 से लगातर दर्जनों बार हवाई हमले किए होंगे। और जुलाई 2020 से इजरायली हमले बढ़ते चले गए। जब मध्य ईरान में परमाणु स्थल पर विस्फोट करके एक इमारत को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। फखरीजादेह हत्या के बाद और भी कई सारे अलग-अलग जगह पर कई छोटे और बड़े हमले किए गए। जिनमें से एक हाईटेक, रिमोट से बनाए गए गन का इस्तेमाल किया गया और उधर ईरान ने दावा किया है कि कई इजराइली घुसबैठ को बेनकाब कर दिया है।

बड़े क्रिमिनल लिस्ट में था Ismail Haniyeh का नाम

इस्माइल हानिया का भी नाम मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के लिस्ट में गिना जाता है। हानिया के नेतृत्व में हमास ने 7 अक्टूबर 2030 को इसराइल पर 75 सालों का सबसे बड़ा हमला किया। उसे हमले में लगभग 1200 इसराइली मारे गए थे और 250 लोगों को बंदी बना लिया गया था। हुए इस हमले के कारण इजरायल में बदले की आग सुलग रही थी। इस हमले के बाद हानिया को इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन माना गया।

FAQS:

हमास का चीफ किसे माना जाता था?

खालिस्तान के आतंकवादी समूह समास के चीफ हानिया को माना जाता था, लेकिन इजरायल के द्वारा तेहरान में इस्माइल हानिया की हवाई हमले से हत्या कर दिया।

हमास देश की राजधानी क्या है?

जैसा कि बताया गया है कि हमास देश की राजधानी तेहरान में इजरायल ने मिसाइल से हानिया को मौत के घाट उतार दिया गया है। जहां पर ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे।

हमास की जनसंख्या कितनी है?

लगातार हो रहे हमले के मुताबिक इसराइल हमास का नामोनिशान मिटाने के लिए तुला है और साथ ही दुनिया के बड़े-बड़े देश भी इसके साथ शामिल हैं। हमास की जनसंख्या लगभग 90 लाख के आस पास आबादी है।

गाजा में किसकी सरकार है?

गाजा पट्टी के पूरे एरिए पर आतंकवादी समूह का हमास पर स्वतंत्र रूप से राज है।

Conclusion: 

आज के हमारे इसका आर्टिकल में हमास के बादशाह इस्माइल हानिया के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की है कि इस्माइल हानिया की मौत कैसे, किसने, और कब हुआ।

हमेशा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों को शेयर करके कमेंट जरुर करें।

Read More: Wayanad Landslide 

Leave a Comment