Jay Shah ICC Chairman 2024: सिर्फ 35 साल की उम्र में बने जय शाह आईसीसी के चेयरमैन, 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा कार्यकाल


Jay Shah ICC Chairman: सिर्फ 35 साल की उम्र में बने जय शाह आईसीसी के चेयरमैन, 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा कार्यकाल

Jay Shah ICC Chairman 2024: मात्र 35 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग आईसीसी का पहली बार सबसे युवा अध्यक्ष चुना गया है तथा 1 दिसंबर 2024 से अपने कार्यकाल की शुरूआत करेंगे।

Jay Shah ICC Chairman 2024

जय शाह ने छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है। 15 वर्ष से प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं और यह जिले स्तर से उठकर वैश्विक स्तर पर परचम लहरा दिए हैं। जैसा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग अर्थात आईसीसी के सबसे कम उम्र के युवा अध्यक्ष बन चुके हैं। वह निर्विरोध आईसीसी के अध्यक्ष चुने गए हैं और उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। शायद आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जैसा मात्र 35 साल की उम्र में इतिहास के सबसे कम उम्र तथा आगे क्रिकेट का बॉस बनने के दौरान उनके रास्ते में और कोई भी नहीं आया।

वर्तमान भारत के गृह मंत्री अमितशाह के बेटे होने के कारण उन पर आरोप लगते हैं, लेकिन यह आरोप लगाने वाले लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने आज तक एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर हमेशा से क्रिकेट की भलाई के लिए कार्य किया है। Jay Shah जिला स्तर से वैश्विक स्तर तक का सफर अपने दम तय करके पहुंचे हैं। इसलिए इन पर फिजूल का आरोप लगाना गलत माना जाएगा। आपको बता दें कि वह अचानक से इस पद पर नहीं पहुंचे बल्कि उन्होंने यहां तक पहुंचाने के लिए 15 साल के कठिन परिश्रम को पूरा किया है।

मात्र 35 साल के उम्र में ही Jay Shah को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC के अध्यक्ष चुना गया और वह इस पद पर पहुंचने वाले इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष है। Jay Shah इस समय बीसीसीआई के सचिव हैं और इस पद पर रहते जिन लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में उनकी कार्यशैली देखी है। उन लोगों को उनके इस स्तर पर पहुंचने पर कोई हैरानी नहीं महसूस होती।

2009 से प्रशासक का सफर हुआ शुरू

उन्होंने इसकी शुरुआत 2009 से किया था। और 2009 से ही वह प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर क्रिकेट से जुड़े संघ बोर्ड या परिषद में रह चुके हैं। जब उन्होंने केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद के साथ जिला स्तर पर काम करना शुरू किया था।और अपने काम के दम पर वह आगे बढ़ते चले गए। इसके बाद बाद वह गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के कार्य के रूप में चले गए और अंततः 2013 में इसके संयुक्त सचिव बने तथा उन्होंने अपने पिता तथा तत्कालीन डीसीए अध्यक्ष के साथ काम किए।

Untitled design 20240828 153336 0000 sahikhabar24.com

बीसीसीआई में Jay Shah को मिली एंट्री

35 वर्षीय Jay Shah को बीसीसीआई में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। वह बोर्ड के वित्त और मार्केटिंग समिति के सदस्य 2015 में बने और फिर अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सबसे युवा सचिव के रूप में चुने गए। सबसे पहले बीसीसीआई सचिव के रूप में उन्होंने सौरभ गांगुली के साथ मिलकर काम किया। इसके बाद वह रोजगार पिन्नी के साथ मिलकर काम करने लगे। बता दे की बिन्नी फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं।

आईपीएल मीडिया अधिकारों को 5 साल के लिए 48390 करोड़ रुपए में बेचने का शाह का बीसीसीआई सचिव के तौर पर सबसे बड़ा काम 2022 में रहा। इस आईपीएल प्रत्येक मैच वैल्यू के आधार पर नेशनल फुटबॉल लीग के बाद दूसरा मोस्ट वैल्यूड स्पोर्टिंग लीग बना। इस आधार पर जय शाह की एंट्री इस बीसीसीआई में मिली।

Jay Shah बने दो बार एसीसी अध्यक्ष

आपको बता दे कि जैसा मात्रा पीसीसी तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि उन्हें जनवरी 2021 में एशिया क्रिकेट परिषद (Acc) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके कुशल नेतृत्व को देखते हुए इस साल जनवरी में शाह को एक बार फिर यह जिम्मेदारी को निभाने का मौका मिला। जय शाह नवंबर 2022 में आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख बने। और इसके साथ ही जय शाह ने राष्ट्रमंडल खल जैसे इवेंट में क्रिकेट को शामिल करनी में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

20240828 153618 0000 sahikhabar24.com

वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने तीसरा कार्य काल के लिए उम्मीदवार की उम्मीद छोड़ दी थी और उनके इस फैसले के बाद ही जय शाह ने अध्यक्ष बनने लिए फैसला कर लिया था और जैसा ने इस पारी को लेकर आईसीसी से कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष केरूप में अपनी इस पारी के लिए अभीभूत हूं। और उन्होंने यह भी कहा कि मैं क्रिकेट को और भी ज्यादा वैश्विक बनाने के लिए हमारे सदस्य और आईसीसी टीम देशों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए इसके प्रति बद्ध हूं।

क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावा हमारा उद्देश्य

उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से भी ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाने का उद्देश्य है और उन्होंने क्रिकेट फॉर्मेट की अलग-अलग चुनौतियों को लेकर बोला कि हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह पर खड़े हैं जहां कई प्रारूपों को बैलेंस करना, क्रिकेट को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना और साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में प्रमुख रूप से और भी ज्यादा सफल बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Untitled design 20240828 151712 0000 sahikhabar24.com

उन्होंने यह भी बोला कि हमने आज तक जो सीखा है उसी सबक पर काम करेंगे हमें दुनिया भर में स्नेह की प्रगति को बढ़ाने के लिए काम करना होगा। ए एलए 2028 ओलंपिक खेल में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ है। मुझे पक्का पूरा यकीन है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा। जिससे उसमें उन्नति होगी और हमारा देश आगे बढ़ेगा।

भारत खेल सकता है दुबई में मैच

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में हो सकती है इस मॉडल के तौर पर टूर्नामेंट का में जवान पाकिस्तान ही रहेगा। भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने ही देश में खेलेगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में ही होगा।

आईसीसी से कर सकता है शिकायत

अगर भारत अपनी सुरक्षा के कर्म से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर देता है तो और बाकी सभी टीम वहां आने के लिए तैयार है तो यह ममला आईसीसी के पास जाएगा और पाकिस्तान भारत के खिलाफ आईसीसी के द्वारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शिकायत करेगा। इन मामलों में आईसीसी के अध्यक्ष Jay Shah की भूमिका यही से शुरू होती है। और इस मामले पर इनको अपना निर्णय प्रदान करना होगा Jay Shah को न केवल न्यूट्रल रहना होगा बल्कि उनको ठीक उसी प्रकार से देखना होगा।

कॉविड-19 में भी क्रिकेट को संभाला Jay Shah ने

जानकारी के मुताबिक जब कोई Jay Shah के 5 साल के कार्यकाल को देखा है तो उन्हें 2 साल के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण दौर से गुजरना पड़ा है जब कोविद-19 ने पूरी दुनिया को तबाह करके रख दिया और सब कुछ थम गया।

Untitled design 20240828 152017 0000 sahikhabar24.com

आईपीएल के दौरान बायो बबल के निर्माण की निगरानी करना, उन बबल के भीतर चिकित्सा टीम बनाकर पॉजिटिव मामलों को संभालना और साथ ही टूर्नामेंट को पूर्ण आयोजन निश्चित करना उन बढ़ाओ में शामिल था जिससे Jay Shah ने पार कर लिया।

FAQS:

बीसीसीआई सचिव जय शाह के पिता कौन है?

साल 2019 में जय शाह को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और तब से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाई थी। बीसीसीआई के सचिव होने के साथ साथ वह आईसीसी क्रिकेट काउंसलिंग एसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं जय शाह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं।

जय शाह कैसे बने बीसीसीआई के अध्यक्ष?

जनवरी 2021 में एशियाई क्रिकेट परिषद ने जय शाह को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। 2019 दिसंबर में, बीसीसीआई ने जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की भविष्य बैठक के लिए अपनी प्रतिनिधि के रूप में चुनाव।

क्रिकेट में जय शाह कौन हैं?

जानकारी के मुताबिक, जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सचिव के रूप में नियुक्त किया जायेगा और ये प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और शाह जी अपना कार्यकाल सम्हालेंगे।

जय शाह की पत्नी कौन है?

जय शाह की शादी 2015 में हुई थी और इनकी पत्नी रिशिता पटेल है।

जय शाह की डिग्री क्या है?

जय शाह निरमा विश्वविद्यालय से बी टेक की डिग्री हासिल की थी और जय शाह काफी ज्यादा पड़े लिखें हैं। उन्होंने साल 2004 में स्थापित कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर्स केरूप में काम किया है।

Conclusion:

आज के हमारे इस आर्टिकल में 35 वर्षीय जय शाह को बीसीसीआई को अध्यक्ष चुनने को लेकर उनके बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान किया है। अगर आप भी जय शाह को जानते हैं और क्रिकेट मैच के शौकीन है तो जरूर कमेंट करिए।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। क्रिकेट की शौकीन दोस्तों को आप यह आर्टिकल शेयर जरूर करें।

Also Read: Telegram banned in india

Leave a Comment