Jharkhand Train Accident : झारखंड में हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत

Jharkhand Train Accident : झारखंड में हुआ एक भीषण रेल हादसा, 2 की हुई मौत 

Jharkhand Train Accident: हावड़ा मुंबई मेल 12810, हावड़ा CSMT झारखंड के मंडल की जमशेदपुर के पास राजखरसवां-बड़ाबंबू स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हुआ।

Jharkhand Train Accident

इस ट्रेन के करीब पांच डब्बे पटरी से उतरने की आशंका बताई जा रही है, जिसमें एक लोगों की मौत और 20 से ज्यादा यात्रियों को घायल बताए जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन का टक्कर एक मालगाड़ी से होने की वजह से यह दुर्घटना हो गई। आइए जानें:

मालगाड़ी में एक्सप्रेस से हुआ टक्कर

अभी तक जानकारी के मुताबिक Jharkhand Train Accident के सिलसिले में यह बताया जा रहा है कि हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस की पांच भोग्य अचानक उतारने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। ऐसा बताया जा रहा है कि रेल के अधिकारियों के द्वारा लगभग दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। इन घायलों को चक्रधरपुर के स्थित नजदीकी रेलवे अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां मौके पर रेलवे के सभी अधिकारी मौजूद है

रात के सन्नाटे, घने जंगल में हुआ हादसा

Jharkhand Train Accident रात के सन्नाटे में और लगभग पौने चार बजे हुआ। जब यात्री गहरी नींद में पूरी तरह से सो रहे थे तभी रेल के डिब्बे पटरी से अचानक एक के बाद एक उतरते चले जा रहे थे। ट्रेन के अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगों की चीखने चिलाने की आवाज पूरी ट्रेन में और आसपास के जगहों पे गूंजने लगी। ऊपर वाली सीट पर सोने वाले यात्री नीचे गिरने लगे और सारा सामान इधर उधर गया। जानकारी के हिसाब से काफी यात्रियों को ज्यादा चोट भी लग गई। एक की।मौत भी हो गई।

एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बिखरे डिब्बे, हुआ भारी नुकसान 

Jharkhand Train Accident खतरनाक हादसे के बाद हावड़ा मुंबई मार्ग पर चलने वाले यातायात पूरी तरह से बंद कर दिए गए। मिल रही जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद कोच ट्रेन के डिब्बे और मालगाड़ी के डिब्बे काफी दूर तक फैल गए। जिसके कारण रेल लाइन भी ज्यादा बिगड़ गई। वहीं दुर्घटना के करण खंबे ओवर हेडलाइन और ट्रेन की पटरी भी बिल्कुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मिल रही जानकारी के हिसाब से दुर्घटना किस वजह से हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी की प्राप्ति अभी तक नहीं हो पाई है।

Untitled design 20240730 115402 0000 sahikhabar24.com

रेल परिचालक को लगा झटका

Jharkhand Train Accident दर्दनाक हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे की टाटानगर चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गए। हुए इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रेल मंत्रालय से रद्द कर दिया गया, जिसकी वजह से कुछ ट्रेन को दूसरे मार्ग से चालू रखने का कारी जारी है। सभी रेल अधिकारी मिलकर पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालक बेहाल होकर होकर काम कर रहे हैं।

मिल रही जानकारी के हिसाब से हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस मेल ट्रेन सोमवार रात 11:00 बजे के लगभग लेट ट्रेन 2 बजकर 37 मिनट पर टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर पचती है और 2 मिनट रुकने के बाद वह पुनः चक्रधरपुर के लिए रवाना हो जाती है, लेकिन दुख बात है की अगले स्टेशन पर पहुंचने से पहले रात के सन्नाटे में ट्रेन 3:45 ही बड़ा बंबू से आगे हादसे का शिकार हो जाती है। जिसकी वजह स ट्रेन मैं अफरा तफरी का माहौल कैसे बन जाती है, आइए जानें

हादसे के बाद ट्रेन में मची अफरा-तफरी

रात के अंधेरे में हुए इस हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई है। मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की सारी बोगियां रात के 3:45 पटरी से उतर जाती है और यह हादसा कैसे हुआ अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि एक्सप्रेस ट्रेन जिस पटरी पर से गुजर रहा था उसके बगल में एक मालगाड़ी खड़ी थी।

Jharkhand Train Accident के बारे में बताया जा रहा है कि रेल के डिब्बे पटरी से उतरकर मालगाड़ी से अचानक टकरा जाने पर यह दुर्घटना गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि करीब 12 से भी ज्यादा लोग घायल और 1 लोग की।मौत भी बताया जा रहा है। और साथ में यह भी बताया जा रहा है कि कोच में फसे यात्रियों को आसानी से निकाला जा रहा है।

IMG 20240730 112124 sahikhabar24.com

बच्चों की दर्दनाक चीख और बड़ों के उड़ गए होश

Jharkhand Train Accident में दर्दनाक हादसे के तुरंत बाद ही बच्चों महिलाओं और बड़े बुजुर्गो की रूह कप जाती है और बच्चे भयभीत होकर अपने माता पिता से लिपटकर चीखने चिलाने लगते है। इस हादसे के बाद ट्रेन में कुछ देर तक सन्नाटा छा गया, लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक ये क्या हो गया। उसके बाद वहां पर कुछ देर में अगल बगल के लोगों का जुटाव होता है, फिर लोगों ने क्या किया आइए जानें

घायलों को अस्पताल और यात्री के बचाव कार्य जारी

Jharkhand Train Accident की जानकारी मिलने पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप समझ गया। और राहत और बचाव के लिए बचाव दल घटना स्थल पर एकत्र हुए। घायलों को नजदीकी बड़ा बंबू और चक्रधरपुर के अस्पतालों में फटाफट भर्ती कराया जाने लगा। ट्रेन की बोगियों में फसे यात्रियों को तुरंत ही बाहर निकलने का प्रयास जारी था। बिखरे ट्रेन के डिब्बों को क्रेन और कई सारी मसीनो की सहायता से हटाने और यात्रियों को निकलने का पूरा कार्य जारी रहा। हादसे की वजह से हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित करके और ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है।

क्यों थी साढ़े तीन घंटे लेट ट्रेन

Jharkhand Train Accident में मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12810, जिसमें टाटानगर का इंजन जिसका संख्या 37077 लगा हुआ था। यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 2:39 अपने निर्धारित समय से लगभग साढे तीन घंटे देरी से रवाना की गई। ट्रेन का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 11:02 मिनट था। इस दुर्घटना के पहले यह ट्रेन लगभग 44 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। बताया की इसी स्पीड में ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ। हादसे के बाद तुरंत ही बचाव और रेल मार्ग को क्लियर करने के लिए वहा अधिकारियों का जुटाव हुआ।

20240730 115302 0000 sahikhabar24.com

लोको पायलट को इस बार भी मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

Jharkhand Train Accident हादसे के तुरंत बाद ही ट्रेन के लोको पायलट के एस एस राव, सहायक लोको पायलट ए अंसारी और गार्ड मोहम्मद रेहांत ने इसकी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दिया और हाथी की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर में रेल मंडल के अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। तुरंत सूचना देने के कारण एस एस राव को चक्रधरपुर रेल मंडल की तरफ से तीन बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर का पुरस्कार जीत चुके हैं।

Jharkhand Train Accident के बाद रिलीफ ट्रेन मौके पर रवाना की गई

हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है और साथ ही दुर्घटना स्थल को जचने के लिए इंजीनियर विभाग की टीम को भेजा गया। ऐसा मालूम हुआ है कि अभी एक सप्ताह पहले दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा सेक्शन का दौरा करके कोलकाता वापस लौटें है, और रेलवे बोर्ड के प्रधान इन दिनों चक्रधरपुर मंडल में आने वाली नई रेल लाइन समीक्षा कर रहे हैं।

FAQS:

हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट कहां हुआ?

Jharkhand Train Accident में  जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना झारखण्ड के टाटानगर चक्रधरपुर और वड़बांबो रेलवे स्टेशन के आस-पास में हुई।

हावड़ा मुंबई ट्रेन एक्सीडेंट कितने बजे हुआ?

रात के सन्नाटे में करीब 3:45 बजे पर इस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया। इसमें करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरने की आशंका बताई जा रही है।

हावड़ा मुंबई ट्रेन एक्सीडेंट की स्पीड क्या थी?

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन की स्पीड लगभग 44 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही थी।

Conclusion:

आज के हमारे इस आर्टिकल में 30 जुलाई 2024 मंगलवार की रात लगभग 3:45 पर ट्रेन हादसे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है, कि किस तरह से एक्सीडेंट हुआ

हम आशा करते है कि आज का हमारा आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों को कमेंट और शेयर जरूर करें।

ALSO READ : Jharkhand Train Accident

Leave a Comment