Phir Aayi Hasseen Dillruba: तापसी-विक्रांत मैसी ने मचाया धमाल, शानदार है फिल्म का क्लाइमैक्स ,खुल गया पोल 

Phir Aayi Hasseen Dillruba: तापसी-विक्रांत मैसी ने मचाया धमाल, शानदार है फिल्म का क्लाइमैक्स ,खुल गया पोल 

Phir Aayi Hasseen Dillruba: तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, जिमी शेरगिल और सनी कौशल की फिर आई हसीन  दिलरूबा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसके रिव्यू के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी।

Phir Aayi Hasseen dillruba

मूवी रिव्यू कास्ट:

नाम:                         Phir Aayi Hasseen Dillruba

रेटिंग:                       2 स्टार

कलाकार:                   तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी सनी कौशल, जिमी शेरगिल, भूमिका दूबे और आलोक पांडे

निर्देशक:                    जयप्रद देसाई

लेखक:                        कनिका ढिल्लो

रिलीज डेट:                  09 अगस्त 2024

 प्लेटफार्म:                    नेटफ्लिक्स (Netflix)

भाषा:                            हिंदी

Phir Aayi Hasseen Dillruba हिंदी फिल्म Review:

इस फिल्म को देखने के बाद मन में पहला सवाल यह आता है कि आखिर इसको आने की क्या जरूरत थी। 2021 में ओटीटी पर आई हसीन दिलरुबा रहस्य रोमांस ने एक इतिहास रच दिया था। जिसमें छोटे से शहर में पल्प फिक्शन राइटर था, इश्क, बेवफाई, और कत्ल भी शामिल था। इतने सारे चीजों को जोड़कर यह फिल्म भरी हुई थी। इस फिल्म ने सिनेमाघर में काफी आग लगा दी थी। और इसको दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया था इस क्राईम थ्रिलर को खूब देखा गया। इसमें कुछ कमियां मौजूद थी, लेकिन उसके बाद भी यह फिल्म दर्शकों को बांधकर रखने में काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स हासिल किया।

20240810 122502 0000 sahikhabar24.com

Phir Aayi Hasseen Dillruba की क्या है कहानी:

Phir Aayi Hasseen Dillruba की कहानी तापसी पन्नु और विक्रांत मैसी की प्रेम कहानी से शुरू होती है। ये दोनो हसीन दिलरुबा हरिद्वार के ज्वालापुर से भाग कर रानी कश्यप और रिशु सक्सेना अपनी प्रेम कहानी को आगरा में जाकर बसाते है। क्योंकि पुलिस के डर की वजह से ये दोनों साथ साथ नही रह पाते हैं।

रिशु पैसे कमाने के लिए कुछ बच्चों को पढ़ाने लगता है। और रानी विधवा की जिंदगी जी रही होती है। रिशु रानी के साथ देश छोड़ने का प्लान बनाता है, जिसके खातिर एक दलाल से डील करता है। लेकिन यह सब होने से पहले रानी की जिंदगी में अभिमन्यु यानी की दूसरे हीरो की एंट्री हो जाती है और नई मुसीबत आ जाती है। 

इस कहानी में फिर से एक नया ट्विस्ट आ जाता है।अब अभिमन्यु रानी के प्रेम में पूरी तरह से पागल हो जाता है। लेकिन रानी क्या रिशु की अपनी प्रेम कहानी को निभा पाएंगी या इस दूसरे नए प्यार के साथ भाग जाएंगी। यह देखना काफी मजेदार है। इस फिल्म के नए मोड की वजह से इस फिल्म में और भी मर्डर देखने को मिल सकते हैं इसलिए यह कहानी आप अंत तक जरूर देखें।

कैसी है फिल्म Phir Aayi Hasseen Dillruba:

इस फिल्म के मुताबिक, तापसी पन्नू के इस बेहतरीन सीक्वल ने यह दिखाया है कि जरूरी नहीं फिल्मों के सीक्वल हमेशा खराब हो होते है। इस प्रेम कहानी को आगे भी अच्छे तरीके से और भी पिरोया जा सकता है, और इस फिल्म ऐसा हुआ भी है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कहीं कहीं यह फिल्म काफी स्लो नजर आए लेकिन आगे आने वाले इसमें शानदार ट्विस्ट आपको अपनी सीट से उठने नही देंगे।

20240810 131938 0000 sahikhabar24.com

हम लोग यह जानते हैं कि हसीन दिलरूबा और Phir Aayi Hasseen Dillruba की रानी दिनेश पंडित की किताबों की फैन है। “पंडित जी कहते हैं” लेकिन हो सकता है तापसी पन्नू का डायलॉग बार बार आपको सुनने में अच्छा ना लगे इस बार फिल्म में इंस्ट्रूमेंट सीन्स पिछली बार के मुकाबले कम देखने को मिल सकता है। इस थ्रिलर लव स्टोरी को उस जगह से छोड़ा जाता है कि आगे का पार्ट बनाने के लिए मटेरियल बच सके। इसे साफ पता चलता है की पार्ट 1 और पार्ट 2 से फिर आई हसीन दिलरुबा को बनाने वाले मेकर्स इसके लिए लॉयल दर्शक बनाना चाहते है, जो अगला पार्ट देखने में इंट्रेस्ट रखे।

Phir Aayi Hasseen Dillruba की कैसी है एक्टिंग:

तापसी पन्नू की ये एक्टिंग आपको दीवाना बना देगी और तारीफ करने पर मजबूर भी कर सकती है। फिर ए हसीन दिलरूबा में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ-साथ नए किरदारों के तौर पर शनि कौशल जिमी शेरगिल और भूमिका दुबे देखने को मिलेंगे। इस फिल्म के हरि किरदार की एक्टिंग कैरेक्टर काफी शानदार और सरहनीय योग्य है। खासकर सनी कौशल की एक्टिंग कमल की है जिस तरह का किरदार उन्हें दिया गया है उन्होंने उस किरदार को बेहतर ढंग से किया है।

Dilruba ki hasseen 20240810 123337 0000 sahikhabar24.com

भूमिका दुबे की भी एक्टिंग काफी दमदार है। जिमी शेरगिल एक नए पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में दिखते हैं। जो इस फिल्म के पहले पार्ट में मारे गए नील के काफी करीबी रिलेशन के अंतर्गत आते हैं। जिमी शेरगिल की एंट्री के बाद तो फिल्म की क्वॉलिटी दो गुना हो जाती है। और साथ ही पिछली बार की ही तरह तापसी और विक्रांत मैसी ने प्यार और खून के लाल रंग से भरी इस बार भी अपनी कमाल की एक्टिंग से कहानी का रंग लाल कर दिया।

Phir Aayi Hasseen Dillruba का डायरेक्शन:

इस थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन जयप्रद देसाई ने किया है और इसका लेखन कनिका ढिल्लो द्वारा द्वारा किया गया है। डायरेक्शन और लेखन दोनो ही किरदार काफी शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिए हैं। दिनेश पंडित की कहानी को असली किरदारों के जरिए जितना भी तराशा जाए, तब भी कम है। फिल्म का डायरेक्शन और स्टोरी फ्लो देखकर आपको यह महसूस होता है कि आप किसी कहानी को साक्षात स्क्रीन पर आनंद के रूप में देख पा रहे हैं।

Phir Aayi Hasseen Dillruba का डायलॉग्स:

इस फिल्म की अपनी पंचलाइन खासियत की वजह से यह फिल्म खूब चर्चा में है। जब जब लगता है की रानी प्यार के खेल में हार गई तभी उसके मुंह से निकलता है “पता है पंडित जी क्या कहते हैं..” इस एक मशहूर डायलॉग से पूरी फिल्म में जान आ जाती है।और आनंद की प्राप्ति होने लगती है। जब रिशु और अभिमन्यु भी पंडित की जुबानी बोलने लगते हैं तो यह आनंद दुगना हो जाता है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba बैकग्राउंड म्यूजिक:

इस फिल्म की कहानी के अनुसार जब जब अभिमन्यु की एंट्री होती है तो उस समय बैकग्राउंड म्यूजिक थोड़ा वीक लगता है। अगर अभिमन्यु के एंट्री पर थोड़ा दमदार म्यूजिक होता तो इस फिल्म की रौनक और भी बाद जाती और साथ ही फिल्म में सीन का सस्पेंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है और दर्शकों को देखने में और भी ज्यादा आनंद की प्राप्ति और लोगो को शेयर करने की स्पीड में बहुत ज्यादा सुधार हो जाता।

Phir Aayi Hasseen Dillruba का क्या है क्लाइमेट:

फिर आई हसीना फिल्म फुल सस्पेंस से भरी हुई है। जहां-जहां लगता है कि यह कहानी खत्म होने वाली है वहां से एक और नया ट्विस्ट निकल कर सामने आ जाता है। जिससे फिल्म का क्लाइमैक्स चेंज होकर फिर से एक नया मोड़ ले आता है। बस यही चीज दर्शकों को बैठकर रखता है, जिससे फिल्म होने के चांस बाद जाता है।

तापसी पन्नू का डायलॉग क्या है:

Phir Aayi Hasseen Dillruba फिल्म की शुरुआत में ही तापसी पन्नू एक डायलॉग बोलते हैं “जो पागलपन की हद से न गुजरे वह प्यार ही क्या होश में रिश्ते निभाए जाते हैं” इस डायलॉग से लगता है कि प्यार का पागलपन पिछले फिल्म से कही ज्यादा होने की संभावना लगती है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। कनिका ढिल्लो जो इस फिल्म के लेखक हैं, ने बताया था कि पहले पार्ट में सीक्वल का ख्याल नही आया था। वह बात कहानी में झलकती नजर आती है। क्योंकि रानी और रिशु का प्यार पहले की तरह तगड़ा नही है।

जयप्रद का कैसे रहा निर्देशन:

इसके पहले फिल्म ए हसीन दिलरूबा में जहां-जहां पर चूक गई थी इस फिल्म में वहां वहां नए निर्देशन जयप्रद देसाई के साथ मिलकर एक बेहतरीन स्टोरी को तैयार किया है। इसमें अगर पुलिस कार्य को और भी बेहतर दिखाया जाता तो इस कहानी का क्लाइमैक्स और भी तगड़ा होता। जिमी शेरगिल मोटू चाचा बनकर घूमते हुए इस किरददार जयप्राद ने अच्छी तरीके से रचा है।

Phir Aayi Hasseen Dillruba को देखने का सुझाव:

अगर आप वाकई में सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन और दीवाने हैं तो आपको  फिल्म Phir Aayi Hasseen Dillruba जरुर देखना चाहिए। यह फिल्म देखने से पहले आपको यह पता होना कि इस फिल्म का पहला पार्ट ‘हसीन दिलरुबा’ है। अगर आने भी देखा तो सबसे पहले आपको यह फिल्म देख लेनी चाहिए फिर आप फिर आई हसीन दिलरूबा को देखना का मजा कुछ और ही होने वाला है, क्योंकि ये दोनो कहानी आपस में जुड़ी हुई हैं।

FAQS:

मैं फिर आई हसीन दिलरूबा कहां देख सकता हूं?

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म सीफिर आई हसीन दिलरूबा’ नेटफ्लिक्स के प्रीमियर पर 09 अगस्त 2024 को देख सकते हैं।

फिर ए हसीन दिलरूबा कितने बजे रिलीज हुई?

9 अगस्त 2024 को दोपहर में 12:30 बजे से 1:30 बजे के बीच नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

हसीन दिलरूबा में कौन मारा गया था?

हसीन दिलरुबा में जब नील रानी से झगड़ने लगता है, और रानी की पर्सनल वीडियो को व्हाट्सअप ग्रुप में डालने की धमकी देता है तो रिशु को गुस्सा आता है और नील पर हमला करता है पर आखिरी लड़ाई में रानी अपने पति को बचाने के लिए मटन के टुकड़े से नील पर वार करने से उसकी मौत हो जाति है।

CONCLUSION:

आज के हमारे इस आर्टिकल में Fir Aayi Hasseen Dillruba के बारे में पूरी में जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, जिमी शेरगिल और सनी कौशल के मुख्य किरदार हैं। इनकी थ्रिलर फिल्म फिर आयी हसीना काफी मजेदार फिल्म हो सकती है। अगर आप ऐसी थ्रिलर फिल्म के शौकीन हैं तो इस मूवी को जरूर देखें।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा ‘Fir Aayi Hasseen Dillruba’ आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तो कमेन्ट करके अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

Also READ: AURON ME KAHAN DUM THA 

Leave a Comment