Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सिख समुदाय पर दिया ऐसा बयान, प्रदर्शन पर उतर आई भारत जनता पार्टी जानें क्या है पूरी खबर
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में सिख समुदाय पर कुछ ऐसा बयान दिया। जिससे बीजेपी के सिख नेताओं के द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) की बहुत निंदा की गई।
और उनके घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिख नेताओं ने क्रोध से भारी प्रदर्शन भी किया। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और माफी की भी मांग की।
Rahul Gandhi news: राहुल के इस बयान पर सिख भाजपा नेता काफी ज्यादा नाराज हुए और उग्र होकर राहुल के निवास पर भारी मात्रा में प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का जमकर विरोध किया और भला बुरा भी कहा। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह के बयान को संबोधित नहीं करना था। इसके पश्चात उनको इस बयान पर माफी मांगने की मांग की गई। वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी के नेताओं ने Rahul Gandhi के द्वारा दिए गए बयान का बखूबी स्वागत किया।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि राहुल गांधी वर्तमान में कांग्रेस सांसद है। लोकसभा में राहुल विपक्ष के नेता हैं और नेता बनने के बाद इन्होंने अमेरिका का पहला दौरा किया। Rahul Gandhi के चाल चलन और रहन-सहन के साथ उनके फिजिकल कार्यों पर भाजपा सहित पूरे देश की नजर रहती है कि वह कब क्या कर रहे हैं? क्या बयान दे रहे हैं? किससे मिल रहे हैं? उन्होंने अमेरिका की विवादित सांसद से भी मुलाकात कर ली है।
भारत में राहुल गांधी सिखों की सुरक्षा को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन यह बात उनका उलटा पड़ गया। बताया जा रहा है। जब से राहुल गांधी ने सिखों पर या बयान दिया है तब से इनके ऊपर सबसे ज्यादा विवाद शुरू हो गया है।
Rahul Gandhi के मुद्दे को लेकर हुई लड़ाई
भारत में हो रहे एक कार्यक्रम में राहुल गांधी से सिखों की सुरक्षा के बारे में सवाल उठाया गया और राहुल गांधी ने उसके जवाब में कहा कि भारत में लड़ाई एक सिख व्यक्ति के लिए पगड़ी और कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की है। Rahul Gandhi ने कुछ भाषाओं, धर्मों और कुछ समुदायों को लेकर दूसरों से कमतर मनाने का भी आरोप लगा दिया। सीधे-सीधे शब्दों में राहुल ने कहा कि में मुद्दा लड़ाई को लेकर इस बात पर है कि क्या सिखों को भारत में कड़ा और पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। ये सिर्फ उसी के लिए नही सभी धर्मों के के लिए है। लड़ाई इसी के संदर्भ में है।
Rahul Gandhi के खिलाफ हुआ शिकायत दर्ज
विनीत जिंदल (सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले) ने Rahul Gandhi के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली पुलिस आयुक्त आर NIA महानिदेशक के पास एक शिकायत दर्ज करवाई है। वकील ने कहा कि मैंने NIA महानिदेशक, अमित शाह और delhi पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी है।
जिसमें मैंने राहुल गांधी के द्वारा दिए गए झूठे और सिखों के खिलाफ कहे अशब्द बयान देने के लिए मामला दर्ज करने का अपील तथा उसके ही साथ राहुल गांधी के पासपोर्ट को रद्द करने का भी अपील कर दिया है। और अंत में वकील ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की मेरे द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जल्दी ही एक्शन लिया जाएगा।
Rahul Gandhi का बयान खालिस्तानी ने ठहराया सही
आपको यह बताना बेहद आवश्यक है कि भारत में गुरपतवंत पन्नू को आतंकवादी घोषित करके रखा है क्योंकि वह विदेशी सरजमीं पर बैठकर हमेशा भारत के खिलाफ नई साजिशे रचता रहता है। कहा जा रहा है कि खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू राहुल के इस झूठे बयान को सही ठहराया है और इनके बयान से बेहद खुश है। जब राहुल गांधी अपनी सभा में बयान दे रहे थे तो उस सभा में कई सारे खालिस्तान समर्थक सिख भी बैठे हुए थे।
खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू का बयान
गुरपतवंत पन्नू ने एक बयान में बोला कि “भारत में सिखों के लिए अस्तित्व के खतरे” के बारे में राहुल गांधी का बयान अग्रणी और साहसिक ना होकर, बल्कि इस तथ्यात्मक इतिहास को भी संबोधित करता है कि सन 1947 से भारत में आने वाले सत्ता में सरकारों के द्वारा सिख समुदायों को बहुत कुछ झेलना पड़ा है। और इसके साथ ही होमलैंड खालिस्तान की स्थापना के लिए सिख पर जस्टिस के रुख की पुष्टि होती है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, Rahul Gandhi को एक गैरजिम्मेदार बयान बताया गया है। और यह भी कहा कि जब आप बिना ठोस जानकारी और बिना समझ के बोलना शुरू कर देते हैं, तब ऐसा होता है। देश के खिलाफ राहुल के द्वारा दिए गए बयानों के कारण गुरपतवंत पन्नू जैसे आतंकवादियों को बढ़ावा मिल रहा है। वैसे भी अपने भारत में सभी सिख खुश है।
Rahul Gandhi के बयान को सुनकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनकी निंदा करते हुए कहा कि यह तो खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू से मिलती जुलती लग रही है। और मंत्री ने ये भी कहा कि न्यूयार्क में निवास करने वाले हमारे कनून के भगोड़े पन्नू से राहुल की भाषा बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है।
Rahul Gandhi को मिली खुली धमकी
वर्तमान दिल्ली बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने राहुल के इस बयान को लेकर एक वीडियो क्लिप में धमकी देते हुए कहा है कि राहुल गांधी तू अपनी आदतों से बाज आ जा नही तो जो हाल तेरी दादी का हुआ था, ठीक उसी प्रकार से आने वाले वक्त में तेरा भी वही हाल होने वाला है। तरविंदर सिंह के इस वीडियो क्लिप को सीरियस लेते हुए कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी जी को टैग करके इस पर कार्यवाही करने की मांग को प्रस्तुत किया है।
कांग्रेस के पवन खेड़ा ने भाजपा द्वारा हमले का जवाब देते हुए कहा कि सिखों को भी पगड़ी पहने और कड़ा पहनने की आजादी मिलनी चाहिए और हम उसे आजादी के लिए लड़ाई जरूर लड़ेंगे। बीजेपी को इस पर आखिर क्या आपत्ति है? इसी क्रम में सिखों को भड़कते हुए उन्होंने कहा कि क्या मुसलमान को पगड़ी पहनने की स्वतंत्रता नहीं होनी चाहिए? यह वही बीजेपी है, जिसके कार्यकर्ता द्वारा मुसलमानों पीटते रहते हैं। जिसका नेता और देश के पीएम लोगों को उनके पहनावे से पहचानने का दावा किया करते हैं।
1984 के दंगे से भी जोड़ा बीजेपी ने
सूत्रों के मुताबिक, Rahul Gandhi के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी ने 1984 में हुए दंगे को याद दिलाया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जब केंद्र में Rahul Gandhi के फैमिली की सरकार थी तब सिखों के साथ जो हुआ था, वह बात सबको पता है साथ में इन्होंने यह भी कहा कि जब से हमारे देश को आजादी मिली है तब से ऐसा पहली बार हुआ है। सिखों की कम्युनिटी अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है। और इसके बाद उन्होंने कहा कि सिख कमेटी के लिए बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है।
Rahul Gandhi के घर के बाहर हो रही प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेता आरपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी स्थान पर जाकर अपने भारत को बदनाम किया है इसलिए इनको माफी मांगनी चाहिए। और सिखों के बारे में बयान दिया कि सिखों को पगड़ी पहने और गुरुद्वारे जाने की अनुमति नही है। इसके साथ सिख समुदाय से संबंधित प्रदर्शनकारियों ने Rahul Gandhi के खिलाफ काफी नारे भी लगाए।
सन 1984 में देश में सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है और राहुल ने जो सिखों अपमान किया है उसके लिए माफी की मांग की है। अमेरिका में सिख समुदाय केबारे में भाजपा ने राहुल गांधी के टिप्पणियों को लेकर कहा कि यह कांग्रेस नेता संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करके सिख समुदाय के प्रति विदेश में विमर्श पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
Conclusion:
आज के हमारे इस लेख में Rahul Gandhi news के बारे में ‘सिख समुदाय को लेकर चर्चा’ की गई है। राहुल गांधी ने अमेरिका के जमीं पर सिख समुदाय को लेकर बयान में कहा है कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनना तथा गुरुद्वारा जाने की इजाजत मिलनी चाहिए। राहुल द्वारा दिया गया बयान सही है या गलत है आप कमेंट में जरूर लिखें।
हम आशा करते हैं कि आज का लेख आपको लोगों को जरूर पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
Also Read: Vikas Sethi death