Site icon sahikhabar24.com

The Sabarmati Report Movie Review\ विक्रांत मेसी ने एक बार फिर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से सिनेमाघरों में आग लगा दी, जानें क्या है फिल्म का रेव्यू

The Sabarmati Report Movie Review\ विक्रांत मेसी ने एक बार फिर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से सिनेमाघरों में आग लगा दी, जानें क्या है फिल्म का रेव्यू

आज इस आर्टिकल में एक ऐसी घटना (The Sabarmati Report Movie Review) के बारे में बताऊंगा, जिसे सुनकर रूह कांप जाती है। साल 2002 को गुजरात में हुई इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी। यह फिल्म इसी घटना के आधार पर बनाई गई है। आईए जानते हैं क्या है पूरी कहानी। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भेज दो बार बदलाव हो चुका था। फिलहाल, यह फिल्म आज (शुक्रवार) दुनिया के सभी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

The Sabarmati Report Movie Review (द साबरमती रिपोर्ट रेव्यू)

इस फिल्म के डायलॉग में विक्रांत मैसी बोलते हैं “देश सच जानने के लिए मीडिया की तरफ देखा है और मीडिया अपने मालिकों की तरफ”। विक्रांत बाबू हमें कभी मालिक अपनी तरफ देखने को नहीं बोलते और उनकी तरफ देखे बिना मैं यह कह रहा हूं कि यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए। द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी धमाल मचा रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि विक्रांत मैसी जिस भी फिल्म में रहते हैं वहां बेहतर कॉन्टेंट की उम्मीद होती है।  रियल घटना पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्म में इनका होना ये विश्वास दिलाता है कि फिल्म में कुछ धमाल होगा। लेकिन यहां पर कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ धमाल मचा है।

The Sabarmati Report Box Office Collection 1st, 2nd and 3rd Day:

15 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही स्लो ओपनिंग की है। फिल्म रिलीज होने से पहले 14 नवंबर, 2024 को विक्रांत की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन भारत में कुल 1.15 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन, दूसरे दिन इसने 2.1 करोड़ रुपये का किया। अब बात करते हैं उसके तीसरे दिन की कमाई की।

फिल्मों की कमाई के आकड़ों को बताने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने रविवार यानी 17 नवम्बर, 2024 को 3 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अभी तक कुल मिलकर 6 करोड़ 35 लाख रुपये का कुल कलेक्शन किया।

The Sabarmati Report Movie Story (द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी)

इस फिल्म की कहानी साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड के आधार पर बनाया गया है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के दो बोगियों में आग लगने से ट्रेन में बैठे 59 लोगों की जान चली जाती है। इस हादसे की सच्चाई को एक बार फिर से उभारने के लिए हिंदी फिल्म मेकर्स ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें विक्रांत मैसी (समर कुमार) मेन लीड रोल में नजर आते हैं।

The Sabarmati Report Film Story In Hindi (द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की कहानी हिंदी में)

इस फिल्म की शुरुआत में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग की रिपोर्टिंग करने के लिए समर को वहां भेजा जाता है। उसके साथ मनिका (रिद्धी डोंगरा) जाती है। यह दोनों लोग हादसे के बारे में बिल्कुल शुरुआत से जानने की।पूरी कोशिश करते हैं। कि आखिर यह हादसा कैसे हो गया। उनको जो भी मालूम पड़ता है और मनिका जो रिपोर्टिंग करती है। उन दोनों के स्टेटमेंट में जमीन आसमान का अंतर दिखाई पड़ता है। समर कुमार वहां की हद से की रिपोर्टिंग करके वीडियो की टेप को ऑफिस में पेश कर देता है। और उसके सच्चा रिपोर्टिंग को दबाकर, उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। मनिका के झूठी बातों को ही टीवी पर दिखाया जाता है।

नौकरी छोड़ने के बाद अब वह शराब पीने लगता है और 5 साल बाद एक बार फिर से उसे गोधरा में हुए ट्रेन कांड की सच्चाई को उभारने का मौका मिलता है। लेकिन इस बार नई रिपोर्टर अमृता गिल (राशी खन्ना) के साथ मिलकर उस सच्चाई को बाहर लाने की कोशिश करता है।

The Sabarmati Report Acting (द साबरमती रिपोर्ट ऐक्टिंग)

इसके पहले आई फिल्म 12th फेल में विक्रांत मैसी ने शानदार अभिनव किया था। अब ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में एक बार फिर से धांसू फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सच्चाई को उभरने के लिए एक नया पत्रकार, हिंदी भाषा में बोलने वाला एक पत्रकार, इस तरह के किरदार को विक्रांत के अलावा शायद ही कोई अच्छे से कर सकता था। उनके साथ रिद्धि डोंगरा ने भी बेहतरीन कलाकारी को अंजाम दिया है। साथ ही राशी खन्ना ने ट्रेनी जर्नलिस्ट के रोल को बहुत ही परफेक्ट किया है। इनके साथ अन्य कलाकारों ने भी अपने अपने किरदार को अच्छी तरीके से निभाया है।

The Sabarmati Report Cast (द साबरमती रिपोर्ट किरदार)

Vikrant Messy की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसमें विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोंगरा और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर क्रिटिक 2023 के विजेता विक्रांत मैसी अब एक बार पुनः बड़े पर्दे पर वापसी किए हैं। बहुत दिनों से इस फिल्म का बज बना हुआ था।

The Sabarmati Report Movie Budget (द साबरमती रिपोर्ट फिल्म बजट)

रियल घटना पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को 50 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है। जोकि बहुत ही कम लागत की फिल्म है। जिसमें मनन सागर ने रोमांचक कहानी का संपादन किया है और अमलेंदु चौधरी ने छायांकन की कमान को संभाला है।

The Sabarmati Report Direction (द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का डारेक्शन)

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। हालांकि इस फिल्म के निर्देशन के लिए रंजन चंदेल को नियुक्त किया गया था। लेकिन फिल्म बोर्ड सेंसर में फसने की वजह से, अभिनेत्री एकता कपूर ने फिल्म का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा वापस शूट कराया, जिसके बाद फिल्म का निर्देशक धीरज सरना को बनाया गया।

The Sabarmati Report Release Date:

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें: Kanguva Release Date 

The Sabarmati Report Release Date Postponed (द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में हुआ बदलाव)

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के रिलीज डेट को दो बार पोस्टपोन किया गए था। सबसे पहले यह फिल्म 3 मई, 2024 को रिलीज किया जाना था, जिसे हटाकर 2 अगस्त 2024 किया गया। किसी कारणवश इसको भी टाल कर 15 नवंबर, 2024 को आखिरकार रिलीज कर दिया गया।

Conclusion: आज के इस लेख में हमने The Sabarmati Report Movie Review के बारे में जानकारी दी है। इस लेख में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें। इसी तरह अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट Sahikhabar24.com के साथ। धन्यवाद!

Exit mobile version