Tripti Dimri Biography In Hindi || बस 5 मिनट में जानें तृप्ति डिमरी के जीवन की पूरी कहानी || Family, Boyfriend, Husband, Income, Age, Hight, Movies

Tripti Dimri Biography In Hindi || बस 5 मिनट में जानें तृप्ति डिमरी के जीवन की पूरी कहानी || Family, Boyfriend, Husband, Income, Age, Hight, Movies

बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी जो कि इस समय काफी चर्चा में है। आज हम Tripti Dimri Biography In Hindi के बारे में बतायेंगे। तृप्ति डिमरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इस लेख में बस 5 मिनट में तृप्ति की आईए जानते हैं पूरी हिस्ट्री।

Tripti Dimri Biography in hindi
Tripti Dimri Biography in hindi

Tripti Dimri Biography In Hindi: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) की एक छोटे से सीन के वजह से काफी ज्यादा फेमस हो चुकी हैं। दर्शकों के द्वारा उनको बहुत ही पसंद किया जा रहा है। जिसकी वजह से वह चर्चा में बनी हुई है। तृप्ति डिमरी को नेशनल क्रश भी कहते है। तृप्ति को किताब पढ़ना और जगह जगह घूमने का शौक है। तृप्ति डिमरी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन और धड़क 2 में भी एक शानदार लुक में दिखने वाली है।

Tripti Dimri Family

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे माता पिता ने मेरे फिल्मी कैरियर में मेरा कदम कदम पर साथ दिया। तृप्ति डिमरी के पिता का नाम दिनेश डिमरी है, जोकि एयर इंडिया दिल्ली में काम करते हैं। उनके माता का नाम मीनाक्षी डिमरी है। माता-पिता के अलावा उनके और भी भाई-बहन हैं। तृप्ति डिमरी के बहन का नाम कृतिका डिमरी तथा भाई का नाम आशुतोष डिमरी है।

Tripti Dimri Education

अगर फिल्म स्टार तृप्ति डिमरी के एजुकेशन की बात करे तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ‘Delhi Public School’ उत्तराखंड के फिरोजाबाद से क20241005 075311 0000 sahikhabar24.com

स्कूली पढ़ाई पूरा होने के बाद तृप्ति ने ‘Shri Aurobindo College’ (evening) से ‘English honours’ में अपने कॉलेज की पढ़ाई से स्नातक (Graduation) को कंप्लीट किया है। टीवी पर एक्ट्रेस को देखकर उनके भी मन में एक्टिंग करने का खयाल आया था।

Tripti Dimri Boyfriend

जब तृप्ति डिमरी 2020 में आई फिल्म बुलबुल में काम कर रही थी तो उस समय अनुष्का शर्मा के भाई, जिनका नाम करनेश शर्मा है, उनके साथ में तृप्ति डिमरी की नजदीकियां बढ़ने लगी थी। जिसकी वजह से मीडिया ने इस नजदीकियों को अफेयर घोषित कर दिया था। जबकि तृप्ति ने उनको अपना दोस्त बताती थी। कुछ समय बाद यह दूसरे से दूर रहने लगे और साथ नहीं दिखे तो उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चाएं बंद हो गई। 

Tripti Dimri Husband

बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की अभी तक शादी नहीं हुई है। कुछ दिनों पहले Sam Merchant (जो की एक बिजनेसमैन हैं) के साथ तृप्ति डिमरी के अफेयर की खबर सोशल मीडिया पर उड़ी थी। इसके पहले फिल्म बुलबुल में अनुष्का शर्मा के भाई करनेश शर्मा के साथ Relationship की चर्चा हुई थी। लेकिन इस समय ऐसा कुछ नहीं है। इनका पूरा फोकस आपने फिल्मी करियर पर है। फिल्म (Animal) के बाद इनको बहुत सी फिल्में मिल रही है।

20241005 080337 0000 sahikhabar24.com
Tripti Dimri

Tripti Dimri Film Fair Award

अनुष्का शर्मा के भाई के साथ साल 2020 में बुलबुल फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी को Best Actor का Film Fair Award से नवाजा गया था। उसके बाद साल 2024 में Most Stylish Ground Breaking Star Of The Year का BOLLYWOOD HUNGAMA STYLISH ICON का भी अवार्ड प्राप्त हुआ। अभी तक इस भारतीय अभिनेत्री को दो अवार्ड दिए गए हैं।

Tripti Dimri Income And 1 Film Charge

तृप्ति के एक फिल्म का चार्ज एनिमल फिल्म से पहले करीब 20-30 लाख रुपए ही था। लेकिन 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में इनको एक छोटे से रोल के लिए 40 लाख रुपए मिले थ। फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति ने दर्शकों के दिल में और भी ज्यादा जगह बना लिया, साथ ही इनको प्रसिद्धि भी हासिल हुई। इसके बाद इस अभिनेत्री ने अपनी चार्ज को बढ़ा दिया। अब वह एक फिल्म के लिए 80 लाख रुपए तक चार्ज करने लगी हैं।

फिल्म के अतरिक्त उनकी कमाई ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों के माध्यम से भी अच्छी खासी होने लगी है। इस समय तृति ने मुंबई में अपना खुद का घर ले लिया है। और उसी घर में रहती हैं। हम अगर उनकी कमाई के बारे में बात करें तो वह अब करोड़ों में आने लगी हैं।

Tripti Dimri Age And Height

तृप्ति डिमरी का जन्म भारत के गढ़वाल उत्तराखंड में 23 फरवरी 1994 में हुआ था। अब तृप्ति की उम्र कुल 30 वर्ष हो चुकी है। एक के बाद एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उनका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आने वाले समय में तृप्ति का और भी जलवा देखने को मिल सकता है। उस समय तृप्ति के पिताजी दिल्ली में एयर इंडिया में जॉब करते करते थे। उसके बाद वो दिल्ली में रहने लगे। 

Tripti Dimri Age-
            • Age – 30 years (in 2024)
Tripti Dimri Height-
            • In Meters – 1.70 mtrs
            • In Fit – 5 Feet 7 Inch
            • In Centimetres – 170 cm
Tripti Dimri Weight-
            • Weight In Kilograms – 55 kg (Approximate)

Tripti Dimri Biography in Filmy Carriers:

तृप्ति को बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत ही शौक था। उनके पिता राम लीला में काम करते थे, इसलिए एक्टिंग का कीड़ा उनको अपने पिता से मिला। इनके पिता रामलीला में भगवान राम के रोल को प्ले किया करते थे। स्कूली पढ़ाई के दौरान ही तृप्ति ने स्कूल में इवेंट शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। जिससे स्कूल में उनको उनकी लुक और बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए हर बार तारीफ सुनने को मिलती थी।

20241005 080644 0000 sahikhabar24.com
Tripti Dimri

पढ़ाई खत्म होने के बाद तृप्ति डिमरी अपने हुनर को आगे बढ़ाने के लिए मॉडलिंग करने के लिए मुंबई पहुंच गई। मुंबई पहुंचकर तृप्ति नेेे एक के बाद एक ऑडिशन देना शुरू किया। और लास्ट में साल 2017 में फिल्म ‘Poster Boys’ में श्रेयस तलपड़े के साथ पहली बार फिल्मों में डेब्यू करने और अपने हुनर को साबित करने का मौका मिला। फिल्म Poster Boys में इन्होंनेेे श्रेयस तलपडे के Girlfreind का रोल प्ले किया था। सनी देओल और बॉबी देओल को इस फिल्म में लीड रोल दिया गया था।

Tripti Dimri Movies

तृप्ति डिमरी को अभी (2024 तक) कुल सात फिल्में मिल चुकी है। जिनको तारीख के साथ नीचे लिस्टेड किया गया है। इसके अतिरिक्त इनको तीन अपकमिंग फिल्मों में मौका मिल चुका है। आईए जानते हैं कौन सी है वह सात फिल्में-

  • Poster Boys – 2017
  • Mom – 2017
  • Laila Majnu – 2018
  • Bulbul  – 2020
  • Kala – 2022
  • Animal – 2023
  • Bad News – 2024
Upcoming Movies –
  1. Bhool Bhoolaiya 3
  2. Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
  3. Dhadak- 2

FAQS:

तृप्ति डिमरी क्यों प्रसिद्ध है?

तृप्ति डिमरी ने साल 2020 में बुलबुल फिल्म और 2022 कला फिल्म में अपनी शानदार अभिनय के माध्यम से नाम कमाया और प्रसिद्ध हुई। जिनके लिए उनको फिल्म फेयर ओटीटी का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ से उनको और भी ज्यादा पहचान मिला।

क्या तृप्ति डिमरी की भौहें असली हैं?

बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की भौहें आकार में बिल्कुल असली हैं। भौहें की खूबसूरती भी लोगों को दीवाना बनाती हैं। देखने में इनकी भौहें प्राकृतिक लगती हैं। जिसकी वजह से ये और भी सुंदर दिखती हैं।

तृप्ति डिमरी पहाड़ी हैं?

तृप्ति डिमरी का जन्म उत्तराखंड के हिमालय की तलहटी में हुआ था। उनका संकेत ये बताता है कि वह आसानी से थकती नही हैं।

क्या तृप्ति डिमरी एक खूबसूरत कोरा हैं?

तृप्ति डिमरी को रणवीर कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल से से अपने केमिस्ट्री के लिए बड़ी पहचान हासिल हुई। तृप्ति भी एक खूबसूरत एक्ट्रेस में आती हैं।तृप्ति को नेशनल क्रेश भी कहा जाता है। 

Conclusion: इस लेख में ‘Tripti Dimri biography in Hindi’ के बारे में जानकारी प्रदान किया है। इस लेख के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेकर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। इसी तरह से लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे अपनी वेबसाइट Sahikhabar24 के साथ। धन्यवाद!

Also Read: Vanitha Vijayakumar

Leave a Comment