जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ की क्या है पूरी सच्चाई, जानकर हो जायेंगे आप भी हैरान
निखिल कामथ एक बिजनेसमैन, उद्यमी,निवेशक और जिरोधा कंपनी के को-फाउंडर हैं.
निखिल कामथ अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर 2010 में जिरोधा कंपनी की शरुआत की थी.
38 वर्षीय निखिल कामथ को दुनिया के सबसे कम उम्र के युवा अरब पतियों के रूप में जाना जाता है.
निखिल कामथ का जन्म 5 अक्टूबर 1986 को कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था.
उन्होंने प्रोफेशनल शतरंज गेम के लिए नौवीं कक्षा में ही अपनी पढ़ाई को ड्रॉप आउट कर दिया.
17 वर्ष की उम्र में कॉल सेंटर में कुछ महीने नौकरी करने के बाद कुल रकम 8000 रु ही मिले.
18 साल की उम्र में उनके पिता के द्वारा सौंप गए धन से स्टॉक ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया.
साल 2023 में फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों में उनका नाम शामिल हुआ था.
उन्होंने साल 2021 से 2022 के वित्त वर्ष में 100 करोड रुपए दान कर दिए थे.
2024 में अरबपति निखिल कामथ की कुल संपत्ति 9,000 करोड़ रुपए से अधिक हो चुकी है.
वह बेंगलुरु के अशोक नगर में स्थित किंगफिशर में एक शानदार घर में निवास करते हैं.
अपनी कमाई का आधे से ज्यादा दान करने वाले रतन टाटा सर की कैसे हुई मौत जानें हिस्ट्री.
Learn more