BSNL 5G: बीएसएनएल 5G High speed Internet की सुविधा जल्द ही होगी उपलब्ध, यूजर्स के लिए खुशखबरी, बस फोन में यह सेटिंग करने पर तेजी से चलने लगेगा इंटरनेट, जानें पूरी खबर

BSNL 5G: बीएसएनएल 5G High speed Internet की सुविधा जल्द ही होगी उपलब्ध, यूजर्स के लिए खुशखबरी, बस फोन में यह सेटिंग करने पर तेजी से चलने लगेगा इंटरनेट, जानें पूरी खबर

आज इस लेख में BSNL 5G के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा। बीएसएनल 5G हाई स्पीड इंटरनेट जल्दी मार्केट में लांच होने वाला है।

BSNL 5G

यदि आप भी बीएसएनल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आईए जानते हैं कब होगी लॉन्च?

Highlights Point:

  • BSNL पूरे भारत में 4G की सुविधा मार्च 2025 तक पूरा करने का बनाया लक्ष्य
  • इसके बाद 6 से 8 महीनों में बीएसएनएल कंपनी प्रदान करेगी 5G सेवाएं
  • 2025 के अंत तक बाजार की 25% हिस्सेदारी पाने का लक्ष्य
  • मार्च 2025 तक 1 लाख टावर खड़ा करने का लक्ष्य

बीएसएनएल 5G को लेकर टेलीकॉम सेक्टर्स में पिछले दो महीनों से यह सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी ग्राहकों को अपने बीएसएनल का दीवाना बनाने के लिए बीएसएनल नेटवर्क में बहुत तेजी से बदलाव कर रहा है और साथ ही नए-नए ऑफर लगातार दिए जा रहा है। उम्मीद है कि बीएसएनएल जल्द ही अपने यूजर्स को BSNL 5G हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने वाली है।

How to get BSNL 5G sim (बीएसएनएल 5G सिम के बारे में सामान्य जानकारी)

  • बीएसएनएल 4G और 5G अपने यूजर्स को रेडी सिम कार्ड दे रहा है, इस सिम कार्ड को आप किसी भी स्थान पर एक्टिवेट करवा सकते हैं।
  • जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल 5G सिम कार्ड को ऑर्डर करने के ठीक 90 मिनट के अंदर ही सिम कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा
  • बीएसएनल, सिम कार्ड के साथ केवाईसी की सुविधा भी घर पर ही प्रदान कर रहा है।
  • बीएसएनल कंपनी की और से यह कहा गया है कि 5G नेटवर्क को शुरुआत करने में करीब 6 से 8 महीने का समय लग सकता है।
  • किसी भी हार्डवेयर के साथ काम करने के लिए, बीएसएनएल 4G नेटवर्क को क्लाउड बेस्ट आर्किटेक्चर के बेस पर बनाया गया है।
  • बीएसएनएल कंपनी ने अप वेस्ट और हिमाचल प्रदेश जैसे सर्किलों मैं लगभग 15000 नेटवर्क टावर खड़ा किए हैं। कंपनी अक्टूबर 2024 तक बीएसएनल सिम टावर की संख्या बढ़कर 80,000 कर सकती है।
  • आंध्रप्रदेश के प्रिंसिपल जनरल सेक्रेटरी एल श्रीनू ने यह बताया है कि बीएसएनएल 5G नेटवर्क संक्रांति 2025 के लगभग लॉन्च कर सकता है।

BSNL 5G Launch Date (बीएसएनएल 5G लांच डेट)

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 5G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की पूरी तैयारी की जा रही है। इस बात का खुलासा श्रीनू के हवाले से किया गया है।

5 G High Speed Internet 20240926 142413 0000 sahikhabar24.com

5G नेटवर्क के लिए कंपनी दूसरे उपकरणों और अपने नेटवर्क टावर को और भी ज्यादा अपग्रेड करने में लगी हुई है, वही दूसरी तरफ 5G तकनीक परीक्षण का भी काम कर रहा है। जिसे बीएसएनएल और सेंटर फॉर डेवलपमेंट और टेलीकम्युनिकेशंस (C-DoT) मिलकर कार्य कर रहे हैं।

BSNL 5G Launch Date In India (भारत में बीएसएनएल 5G लांच डेट)

कंपनी का दावा है कि BSNL 5G को आगे बढ़ाने के लिए कम समय में बहुत सारे प्रयास किया जा रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक बीएसएनएल 4G नेटवर्क की सुविधा पूरे देश में प्रोवाइड कर दिया जाएगा। ठीक उसके 7 से 8 महीने बाद कंपनी का यह भी दावा है कि 2025 के अंत में BSNL 5G Network की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। इसलिए कंपनी यूजर्स के लिए नए-नए प्रयास कर रहे हैं, ताकि जल्द ही उनको बीएसएनएल 5G हाई स्पीड डाटा का लाभ मिल सके।

How to get High Speed Internet In BSNL

BSNL 5G हाई स्पीड इंटरनेट डाटा चलाने के लिए आपको अपने फोन के सेटिंग में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता होती है, बदलाव करने के बाद आपका इंटरनेट स्पीड कई गुना तेज हो सकता है, जिससे आप बीएसएनएल हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। और यह जानकारी बिल्कुल सही है। आइए पॉइंट टू पॉइंट जानते है-

  1. बीएसएनल हाई स्पीड डाटा के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना है।
  2. उसके बाद Network या Connection वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आपको मोबाइल नेटवर्क पर जाना है। वहां पर आपको 5G/3G/2G/LTE का ऑप्शन दिखाई दगा।
  4. आपको 5G/3G/2G/LTE के ऑप्शंस पर क्लिक करना है।
  5. उसके बाद आपके क्षेत्र में जो भी सुविधा उपलब्ध है (5G या LTE) उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  6. बस मात्र इतना ही फोन सेटिंग में बदलाव करने के बाद, आपका फोन बीएसएनल हाई स्पीड इंटरनेट (BSNL high speed internet) प्रदान करने लगेगा।

आखिर क्या है BSNL 5G की पूरी planning

कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि जल्द से जल्द अपने यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा प्रदान करवाना। इसके लिए एक से बढ़कर एक तकनीक का इस्तेमाल अपग्रेड करने के लिए तैयारी में जुटी है।

5G 20240926 143103 0000 sahikhabar24.com

बीएसएनल ने हिमाचल प्रदेश, यूपी बेस्ट, पंजाब और हरियाणा जैसे सर्किलों में 4G के 15,000 टावर लगा दिए हैं। अक्टूबर 2024 के अंत तक 15,000 से बढ़ाकर टावर की संख्या को 80,000 करने की पूरी योजना है। इसके बाद मार्च 2025 तक बाकी 21,000 टावर लगाने की प्लानिंग है। कुल मिलाकर सरकार ने मार्च 2025 तक 4G के 1 लाख टावर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बीएसएनएल कंपनी ने 10 अगस्त को कहा था कि 4G और 5G संगत over the air (OTA) और Universal Sim (USIM) प्लेटफार्म लॉन्च करने वाली है। ग्राहकों को यह अपने फोन नंबर चुनने और भौगोलिक प्रबंध हो के बिना sim card को चेंज करने में सक्षम बनाने में मदद करेगा।

BSNL 5G ने 25% बाजार हिस्सेदारी का बनाया लक्ष्य

एक अधिकारी ने कहा है कि नए नेतृत्व में बीएसएनल कंपनी को 25% बाजार की हिस्सेदारी 2025 के अंत तक हासिल करने का टारगेट दिया गया है। बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट जेरार्ड रवि सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाने और ग्राहकों की संख्या में वृद्धि करने के लिए BSNL 4G और BSNL 5G नेटवर्क को जल्दी से जल्दी रोल आउट करने के प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका आनंद उठा सके।

हम आपको बता दें कि जुलाई 2024 के महीने में वीआई, एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ाने के साथ उसमें लगभग 10% से लेकर 27% तक की वृद्धि की है। प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद से ही लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ भाग रहे हैं। क्योंकि बीएसएनल एक सस्ती सरकारी कंपनी है। और इसमें तेजी से अपग्रेड का काम चल रहा है।

लगातार बढ़ रहे हैं BSNL 5G के यूजर्स

सस्ते रिचार्ज प्लान होने की वजह से लोग बीएसएनएल के तरफ भारी मात्रा में तेजी से अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवा रहें हैं। जिसकी वजह से कंपनी ग्राहकों के ध्यान को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स प्रदान करने में लगी है।

FAQS:

बीएसएनएल 5G कब से चालू हो रहा है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनल यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि मार्च 2025 के अंत तक बीएसएनएल अपने 4G नेटवर्क को कंप्लीट करके उसके 8 महीनों के भीतर ही 5G सेवाओं की तैयारी करके उसकी शुरुवात कर देगी।

बीएसएनएल 4G नेटवर्क कब से चालू होगा?

रिपोर्ट के हिसाब से, बीएसएनल मार्च 2025 तक 4G नेटवर्क का विस्तार किया जा सकता है। उसके ठीक 8 महीनों के अंदर पूरे देश में 4G नेटवर्क की सुवधा उपलब्ध हो सकती है, जिसका लक्ष्य मार्च 2025 तक रखा गया। 

बीएसएनएल कंपनी का मालिक कौन है?

बीएसएनल भारत सरकार के दायरे में टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है। इसके मुख्यालय की बात करें तो यह नई दिल्ली, भारत में है।

बीएसएनल का कर्ज कितना है?

चार्ट के मुताबिक, बीएसएनल का कार्य वित्त वर्ष 2022 में 40,400 करोड रुपए था। उसके बाद 2023 में घट कर 28,092 करोड़ रुपए हो गया। और 2024 की बात करें तो इसमें यह घटकर 23,297 करोड़ रुपए रह गया। उम्मीद है कि आगे और भी काम काम होता जायेगा।

Conclusion: आज के इस आर्टिकल में हमने BSNL 5G के बारे में जानकारी प्रदान किया है। इस आर्टिकल के बारे कमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर शेयर करें। और इसके साथ ही अगर यहां आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी प्रकार से अन्य लेख पढ़ने के लिए आप sahikhabar24 से जुड़े रहें।

Also Read: Sony PS 5 Pro

Leave a Comment