double ISmart: संजय दत्त-राम पोथिनेनी में होगा ‘डबल आईस्मार्ट’ का मुकाबला

double ISmart: संजय दत्त-राम पोथिनेनी में होगा ‘डबल आईस्मार्ट’ का मुकाबला, फिल्म हो गई रिलीज

Double ISmart movie: ‘आई स्मार्ट शंकर’ का सीक्वल फिल्म ‘Double ISmart’ रिलीज हो चुकी है। जिसमें संजय दत्त ने केजीएफ 2 और लिओ की तरह शानदार रोल प्ले किए हैं। 

Double ISmart movie

संजय दत्त बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी काम करने लगे हैं, यह साउथ फिल्मों में भी काफी ज्यादा बवाल मचाने वाली फिल्में दे रहे हैं। केजीएफ 2 और लियो जैसी हिट दमदार फिल्मों के साथ इन्होंने डबल आईस्मार्ट, राम पोथिनेनी की फिल्म में भी खूखार विलयन के रूप में नजर आने वाले हैं। Double ISmart फिल्म सिनेमा हॉल में धमाल मचा रही है।

Double ISmart movie review: संजय दत्त और राम पोथिनेनी का फिल्म सिनेमा घर में बवाल मचा रही है। साल 2019 में राम पोथिनेनी की फिल्म आई स्मार्ट शंकर ने सिनेमा घर में एकदम धमाल मचा दिया था। और 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई राम पोथिनेनी की फिल्म Double ISmart आग लगा रही है। ISmart Shankar film का सीक्वल फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिन पहले हो चुका था।

Double ISmart राम पोथिनेनी की फिल्म की घोषणा 1 साल पहले हो चुकी थी। तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। क्योंकि इस फिल्म की आई टीजर ने दर्शकों के दिल में तूफान भर दिया है। राम पोथिनेनी के साथ विलेन का रोल प्ले किए हैं, जिसमें इन्होंने तो बॉक्स ऑफिस पर तो गर्दा उड़ा दिया है। संजय और राम की ये फिल्म इस साल धुआं धार कमाई करने वाली है।

Double ISmart movie का ट्रेलर हुआ था रिलीज

संजय दत्त ने अभिनेता यश के साथ केजीएफ 2 और विजय थलापति के साथ लियो जैसी सुपेरहिट फिल्में की हैं, लेकिन संजय दत्त का टक्कर लेना आसान बात नहीं है। डबल आईस्मार्ट में कुछ अब ऐसा होने की संभावना है। इस फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त बिग बुल की भूमिका निभाते हुए राम पोथिनेन पर भारी लड़ाई के रूप में नजर आए। इस फिल्म में ट्रेलर की शुरुआत राम पोथिनेनी करते हुए दिखाई दिए हैं।

Trailer 20240816 161853 0000 sahikhabar24.com

किसी फिल्म में इनकी एंट्री होने का मतलब फिल्म में मसाला भर जाना और इनकी विलेन की भूमिका काफी कमाल की रहती है। और इसी तरह रिलीज हुई Double ISmart movie ने सिनेमाघर में आग लगा दी है। इस मूवी में भी संजय दत्त राम पर भारी पड़ गए। संजय दत्त का विलेन का रोल वाकई में मजेदार और डरावना ही हमेशा देखने को मिलता है। और संजय पर विलेन का रोल काफी भयानक होने के कारण काफी शानदार और आकर्षक दिखता है।

Double ISmart movie की कहानी

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म आई स्मार्ट शंकर का सीक्वल अब आ गई है। इस फिल्म मैं संजय दत्त यानी बिग बुल एक अंतर्राष्ट्रीय हथियार और ड्रग हीरो चलता हुआ नजर आता है। उसकी मां की हत्या हो चुकी होती है और वह अपनी मां का बदला लेने के लिए भारत आ जाता है। भारत पहुंचते हुए अचानक इस बीच बिग बुल को ब्रेन ट्यूमर नमक बीमारी का पता चलता है और वह यह जानने के बाद वह अपने इस मिशन को जल्दी से जल्दी निपटाना चाहता है।

थॉमस यानी की मकरंद देशपांडे नामक एक वैज्ञानिक मेमोरी ट्रांसफर के बारे में सुझाव देता है।और इस काम के लिए शंकर को चुनता है, क्योंकि उसके सिर में ऑलरेडी एक यस पोर्ट है। इसके बीच दिल्ली से आकर हैदराबाद में बसी हुई लड़की से शंकर को गहरा प्यार हो जाता है जिसका नाम पुरी जगन्नाथ होता है। शंकर और बिग बुल के रास्ते एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं। डबल आई स्मार्ट शंकर का ये फिल्म इसी बेस पर आधारित है। और लास्ट में आखिर शंकर को जबदस्ती पकड़ कर थामस चिप लगाने की कोशिश करता है।

Double ISmart movie की एक्टिंग

Trailer 20240816 162219 0000 sahikhabar24.com

ट्रेलर देखने के बाद इस मूवी का एक टीम बहुत जबरदस्त लगता है। इसमें राम पोथिनेनी ने काफी मजेदार भूमिका निभाई है। संजय दत्त की भी एक्टिंग ठीक ठाक दिखता है और हीरोइन काव्य थापर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसमें मकरंद देशपांडे (थॉमस) ने जोकि एक साइंटिस्ट का किरदार निभाए हैं और साथ ही ऐसे बहुत सारे एक्टर्स ने काफी शानदार रोल प्ले किए हैं।

संजय दत्त और राम पोथिनेनी का टकराव

इस मूवी में रोमांस मजेदार डायलॉग और कॉमेडी के साथ फिल्म शुरू होता है। कुछ समय बाद ही शंकर की एंट्री होती है और संजय दत्त शंकर को लेकर प्लानिंग कर रहे होते हैं। इस फिल्म में असली थ्रिलर ड्रामा तब शुरू होता है जब वह शंकर को जबरदस्ती अपने लाइफ में बुलाकर उसके दिमाग में चिप डाल देता है। लगभग 2 मिनट 40 सेकंड के अंदर संजय दत्त और राम पोथिनेनी का असली फाइट शुरू हो जाता है। राम पोथिनेनी के साथ काव्य थापर की जोड़ी देखकर दर्शकों को काफी ज्यादा मज़ा आया। राम और संजय आमने-सामने लड़ते हुए लोगो को खूब पसंद आए।

Double ISmart movie के साथ और भी फिल्में हुई रिलीज 

हम आपको बता दें कि डबल आईस्मार्ट मूवी के साथ और भी कई सारे नई फिल्में रिलीज हुई है, जो एक से बढ़कर एक बॉक्सऑफिस पर कमाल करने वाली हैं। संजय दत्त, राम पोथिनेनी और काव्य थापर इन तीनों लोगों को लीड रोल दिया गया है।

Trailer 20240816 202004 0000 sahikhabar24.com

15 अगस्त 2024 को रिलीज हुए फिल्म डबल आई स्मार्ट के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा की फिल्म स्त्री 2, अक्षय कुमार की फिल्म खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं। स्त्री 2, खेल खेले में, वेदा और डबल आई स्मार्ट शंकर का मुकाबला जारी है। देखते है कि इस साल कोन सी मूवी बाजी जीतेगी?

 

Double ISmart movie 5 भाषाओं में हुई रिलीज

जैसा कि Double ISmart movie को पूरी पूरी जगन्नाध के द्वारा लिखा गया है और ये इसके डायरेक्टर भी है। चार्मी कौर के साथ मिलकर पूरी जगन्नाध ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को कुल 5 भाषाओं में जैसे हिंदी, कन्नड़, तेलगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुआ है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी अलग अलग तरह से रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई बोल रहा है ये मेरे भगवान है, तो कोई बोल रहा है ब्लॉकबस्टर है, तो कोई बोल रहा कि कुछ खास नही है बल्कि इससे अच्छी तो आई स्मार्ट शंकर ही था। कुल मिलाकर सभी लोगो के मत अलग हैं।

डबल आई स्मार्ट शंकर फिल्म 3 जगहों पर हुई शूट

इस फिल्म में संजय दत्त बिग बुल का विलेन के रूप में किरदार निभाते हैं। और शंकर दशकों का दिल जीतने का रोल निभाता हुआ नजर आता है। इसी फिल्म के साथ 15 अगस्त 2024 को और भी 7 धमाकेदार फिल्मों ने दस्तक दिया है। और इस फिल्म को हैदराबाद, मुंबई और थाईलैंड जैसे स्मार्ट प्लेस पर शूट किया गया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि डबल आई स्मार्ट वाकई में स्मार्ट बनेगा या नही और साथ में कमाई करेगा नही। अब तो सिनेमाघर में ही पता चलेगा।

Trailer 20240816 161118 0000 sahikhabar24.com

Double ISmart movie के किरदार

इस फिल्म के मुख्य किरदार राम पोथिनेनी स्मार्ट शंकर और अरुण दोनो की भूमिका को निभाते हुए नजर आए। संजय दत्त ने बिग बुल की शानदर भूमिका को अंजाम दिया है और इनके साथ काव्य थापर, बानी जे, सयाजी शिंदे, मकरंद देशपांडे, गेटअप श्रीनु, उत्तेज और मुस्तवीन झलारिया भी मुख्य भूमिका के रूप में दिखे हैं। कुल मिलाकर सबने बेहतरीन रोल प्ले किए हैं।

Double ISmart movie का पहले ही दिन की कमाई

पूरी जगन्नाथ के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म डबल आई स्मार्ट को दर्शकों द्वारा बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म ने अब तक लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। यह तेलगु साइंस में फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघर में जोरदार कमाल दिखा रही है।

FAQS:

Smart Shankar 2 कब रिलीज होगी?

राम पोथिनेनी और काव्य थापर की एक्शन थ्रिलर फिल्म को 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया गया है। जिसने पहले ही दिन 6 करोड़ से ऊपर की कमाई की है।

डबल स्मार्ट शंकर की रेटिंग क्या है?

संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म डबल आई स्मार्ट की रेटिंग 5 में से 1.5 ही है।

डबल स्मार्ट फिल्म कैसी है?

इस फिल्म का पहला भाग यह प्रदर्शित करता है कि आई स्मार्ट शंकर की दुनिया में कोई नैतिकता नही है। इस फिल्म में फुहार खास महिलाओं को एक वस्तु के रूप में दिखाना और जोरदार कर्कश संवाद को दिखाया गया है। फिल्म आपकी इंद्रियों पर तमाचा मारने जैसा लगता है।

डबल आई स्मार्ट का संग्रह क्या है?

ट्रेलर के हिसाब से इस फिल्म के रात वाले शो में लगभग 54% की गिरावट देखी है यह फिल्म हिंदी में सफल दिखाई है जिसमें कई क्षेत्र से इस निराशा जनक प्रतिकिया मिली है। राम पोथिनेनी की इस फिल्म ने पहले दिन  लगभग 7 करोड़ रूपए की कमाई की है।

Conclusion:

आज के हमारे इस आर्टिकल में 15 अगस्त को हुई रिलीज राम पोथिनेनी संजय दत्त और काव्य थापर की फिल्म double ismart movie, जोकि 5 भाषाओ में रिलीज हुआ है, के बारे में जानकारी प्रदान करने की है। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है।

हम आशा करते हैं कि आज का हमारा ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आप भी अगर आप भी साउथ फिल्मों के दीवाने हैं तो आप इस फिल्म को अपने दोस्तों के साथ देख सकते है। और साथ ही अपने दोस्तों को शेयर कार सकते हैं।

Also Read: khel khel mein

Leave a Comment