Happy Friendship Day 2024: आज के दिन करें अपने दोस्तों को विश, और हमेशा की तरह रहें खुश
Happy Friendship Day 2024: भारत सहित कई देशों में हैप्पी फ्रेंडशिप डे अगस्त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। हालांकि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हर 30 जुलाई को दुनिया भर के देशों में मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप के इस बेहतरीन मौके पर आप अपने फ्रेंड को हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 बोलकर अपने दोस्ती को कायम रख रख सकते हैं। आपको इस मौके पर अपने दोस्तों को जरूर विश करना चाहिए। आपके अपने दोस्तों लिए ये दोस्ती भरी शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Friendship Day 2024: दोस्ती का रिश्ता बेहद खूबसूरत सुंदर होता है। दोस्ती के रिश्ते को हर जाति और धर्म से परे रखा जाता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे बिना किसी शर्त के दिल से और प्यार से बड़ी आसानी से निभाया जाता है। इस बार का happy friendship day 4 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। इस दिन का उद्देश्य दोस्ती का जश्न मनाने के साथ-साथ नए लोगों से मिलने और दोस्ती को और बढ़ावा देना चाहिए। जिससे हमारा जीवन काफी बेहतर और खूबसूरत बनें।
फ्रेंडशिप डे मनाने का विचार बहुत सदियों पुराना रीति रिवाज है। इस मॉडर्न युग में यह खूबसूरत दिन हर साल 30 जुलाई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस घोषित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में इस विचार के साथ अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस घोषित किया था कि लोगों, संस्कृतियों, देशों और व्यक्तियों के बीच दोस्ती के शांति प्रयासों को प्रेरित कर सकती है। और साथ ही समुदाय के बीच एक पल का निर्माण कर सकती है।
Highlights Points:
- इस वर्ष मित्रता दिवस रविवार 4 अगस्त को है। यहां हमारे उन मित्रों के लिए कुछ शुभकामनाएं चित्र और संदेश दिए गए हैं, जो अच्छे समय, अच्छी शरारत, विश्वास, बिना शर्त समर्थन और एकजुटता के आनंद के साथ हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं
- हालांकि यह भारत मलेशिया, अमेरिका बांग्लादेश में अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जाता है।
Happy Friendship Day 2024 में प्यारे दोस्तों के लिए शुभकामनाएं और संदेश:
- मैं आपको अपना प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूं। आप सभी को हमारी तरफ से फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- आपकी दोस्ती मेरी खुशियों का सबसे बड़ा स्रोत है। इसलिए हैप्पी फ्रेंडशिप डे टुडे
- हर अच्छे बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद और नमन। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
- दोस्ती कोई कैसा बंधन माना जाता है जो पूरी दुनिया में एक दिल को दूसरे दिलों से जोड़ने का काम करता है। मित्रता दिवस की शुभकामनाएं!
- मैं आपकी दोस्ती को हर चीज से ज्यादा महत्व देने की पूरी कोशिश करता हूं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
- आपके साथ हमारा जीवन काफी बेहतर है। मित्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि भगवान आपको हर वह चीज प्रदान करें जिसकी आपको सख्त जरूरत है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024!
- हमारे दिल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता। हैप्पी फ्रेंडशिप डे टुडे!
- मेरे हर कठिन समय में और सुख-दुःख में निरंतर साथ देने वाले मित्र को मित्रता दिवस की बहुत सारी शभकामनाएं।
- मुझे यह व्यक्त करते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि आप मेरे बेस्ट फ्रेंड हो।
- मेरे सबसे अच्छे और बुरी समय में हमेशा साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- आपने मेरे जीवन में सकारात्मक के विचार भर दिए l
- आपने हमारी दोस्ती को बहुत बेहतरीन ढंग से निभाया।
- मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि हम दोनों कभी अलग ना हो और हमारी मित्रता ऐसे ही बरकरार बनी रहे।
- अपने दुश्मन को भी आज के दिन हैप्पी फ्रेंडशिप डे बोलने की पूरी कोशिश करें। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024.
Happy Friendship Day 2024: स्तुति (प्रसंशा)
- एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्तों के बराबर होती है लेकिन एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है -डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम
- एक मित्र आपको ऐसे ही जानता है जैसे आप हैं, समझता है कि आप कहां थे, आप क्या बन गए हैं उसे स्वीकार करता है, और फिर भी आपको धीरे-धीरे बढ़ने देता है – विलियम शेक्सपियर
- दोस्ती ही एक मात्र सीमेंट है जो दुनिया को एक साथ बांधे रखेगी- वुडरो विल्सन विल्सन
- दोस्ती दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है जो समझ पाना मुश्किल है, यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप स्कूल में सीख सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा हैं तो आपने तो वाकई में कुछ नहीं सीखा है – मुहम्मद अली
- एक दोस्त वह है जिसकी दिल को हर समय जरूरत होती है -हेनरी वैन डाइक
- मित्र वह है जो आपको जानता है और आपसे प्रेम भी करता है – एल्बर्ट हबर्ड
- एक सच्चा मित्र वह है जो तब आपके साथ रहता है जब बाकी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है- वाल्टर विंचेल
- जीवन एक भयानक और बदसूरत जगह है जहां एक सबसे अच्छा दोस्त नहीं है- सारा डेसेन
- शब्द हवा की तरह आसान है वफादार दोस्त मिलना मुश्किल है-विलियम शेक्सपियर
- एक सच्चा दोस्त कभी भी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप नीचे नहीं जा रहे हो -अर्नोल्ड एच ग्लासो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024 के अनमोल सुझाव:
- बनी बनाई अपने दोस्ती को बरकरार रखने में ही भलाई होती है।
- छोटी-छोटी बातों के लिए अपने दोस्त को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
- हर साल दोस्ती से कुछ ना कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
- अच्छे दोस्त बार-बार नहीं मिलते हैं इसलिए दोस्ती को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
- अपने पुराने दुश्मन को भी एक अच्छा दोस्त बनने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
- मुसीबत में दोस्तों को कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए अर्थात उसका साथ देना चाहिए।
- अगर आपका दोस्त आपका हर समय साथ देता है तो आपको भी उसका हमेशा साथ देना चाहिए।
- दोस्ती को अनमोल खजाना कहा जाता है इसलिए आपको इसकी इज्जत करनी चाहिए।
- अपने दोस्त को नए दोस्त बनाने के लिए अच्छे सुझाव देने चाहिए।
- अपने दोस्तों से अपनी अच्छी-बुरी बातों को शेयर करने से आपकी मुसीबत कम हो जाती है और मन हल्का हो जाता है।
Happy Friendship Day 2024 wish करने के तरीके:
आप अपने friend के पास जाएं और इस सुनहरी मौके पर आप उसे हैप्पी मित्रता दिवस जरूर बोलें और उसे अपने गले जरूर लगाए। गले लगाने से आपकी मित्रता और भी बढ़ जाती है।
इस सुनहरी मौके पर अपने दोस्तों को हैप्पी मित्रता दिवस खाने के लिए यहां हिंदी में कुछ स्पेशल विशेष पर नजर डाल सकते हैं और इन शायरी को आप चुनकर अपने दोस्त को शेयर कर सकते हैं।
1) कोई इतना चाहे तो बताना ,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठे तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे ,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।।
Happy Friendship Day 2024
2) जिंदगी गुजर जाए पर दोस्ती कम ना हो,
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हो।
कयामत तक चला रहे यह दोस्ताना हमारा,
दुआ करें कि यह रिश्ता कभी खत्म ना हो।।
Happy Friendship Day 2024
3) लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो,
कि दोस्त दिल पर सवार हो जाए।
मैं कहता हूं दोस्ती इतनी करो कि,
दुश्मन को को भी तुमसे प्यार हो जाए।।
Happy Friendship Day 2024
4) खूबसूरत साथ कभी छूटा नहीं करते,
वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते।
मिलते हैं कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में,
जिसे नाते कभी टूटा नहीं करते।।
Happy Friendship Day 2024
5) यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
जिंदगी आप जैसे दोस्त पर नाज करती हैं।
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्योंकि,
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।।
Happy Friendship Day 2024
6) दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा।
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
तो अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे।।
Happy Friendship Day 2024
जैसा कि हम लोगों को पता है कि दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी होती है खुशी अधूरे हैं और गम खत्म बुआई नही होता। ऐसे अपनी खास दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के दिन विशेष वाले मैसेज जरूर भेज दे। भले ही वो आपसे किसी स्पेशल बात की उम्मीद ना करती हूं लेकिन सुहाने प्यारे मैसेज का दिल से जरूर जवाब देंगे। तो अपने प्यारे दोस्तों को इस सुनहरे फ्रेंडशिप डे के विशेज नीचे दिए खूबसूरत शायरी से जरूर दें।
1) अजनबी थे आप हमारे लिए,
यूं दोस्त बनकर अच्छा लगा।
बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था मगर डूबना अच्छा लगा। ।
Happy Friendship Day 2024
2) आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है।
अब चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।।
Happy Friendship Day 2024
3) बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको लेकिन,
दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको।
ना रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमें,
तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको।।
Happy Friendship Day 2024
4) दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह ना समझना,
क्योंकि पलके आंखों पर कभी बोझ नहीं होती।।
Happy Friendship Day 2024
5) शायद फिर वो तकदीर मिल जाए,
जीवन के वो हंसी पल मिल जाए।
चल फिर से बैठे उस क्लास की लास्ट बेंच पर,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए।।
Happy Friendship Day 2024
6) दुआ करो कि हमारी दोस्ती,
बस ऐसे ही हमेशा आबाद रहे।
आज भी जिंदा दिल है और,
कल भी जिंदा दिल ही रहे। ।
Happy Friendship Day 2024
7) दोस्तों की दोस्ती में, कभी कोई रूल नहीं होता।
और यह सीखने के लिए, कोई परमानेंट स्कूल नहीं होता।।
Conclusion:
आज के हमारे इस आर्टिकल में हैप्पी फ्रेंडशिप के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है कि इस दोस्त को दोस्ती बरकरार रखने के लिए, ‘विश करने के लिए क्या करना चाहिए’ इसके बारे में बताया है।
हम आशा करते है कि आज का हमारा ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका भी कोई प्यारा दोस्त है तो उसे विश करके ये शायरी जरूर शेयर करें।
Read Also: SAWAN SOMWAR VRAT