India Women VS Pakistan Women T20 World Cup 2024 In Hindi: भारत-पाकिस्तान की महिला T20 वर्ल्ड कप में होगा घमासान टक्कर, कहां देख सकते है लाइव प्रसारण
महिला t20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। देखना है कि India Women VS Pakistan Women T20 World Cup के महामुकाबला में जीत किसकी होगी?
इन दोनों टीमों का टी20 का पिछले 13 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 10 मैच जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Highlight Points:
- भारत-पाकिस्तान में t20 वर्ल्ड कप का होगा सातवां
मुकाबला
- भारत और पाकिस्तान का क्या था पिछला रिकॉर्ड?
- 6 अक्टूबर 2024 को दोनों टीमों का होगा भारी टक्कर
- श्रीलंका के हार के बाद भारत से होगा मुकाबला
India Women VS Pakistan Women T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 4 अक्टूबर 2024 को हुए भारत टीम ने अपने मुकाबले का प्रारंभ दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से हुई। अगर भारत की हार की बात करें तो t20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने दूसरी बार सबसे कम रन बनाकर हार को गले लगाया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारत टीम को 161 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन भारत टीम ने मात्र 102 रन बनाकर आल आउट हो गए। भारत को इस टीम ने 58 रन से हराकर जीत हासिल किया।
दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तानी टीम से आज यानी 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हो चुका है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में भारत के साथ मुकाबला कर रहा है। इसमें दिलचस्प की बात यह है कि पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर पहला मैच जीतकर आया है। अगर इस मैच में भारत को हार मिली तो भारत टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद दुर्लभ होगा। आईए देखते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबला में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
India Women VS Pakistan Women T20 World Cup Record (भारत-पाकिस्तान t20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड)
भारत महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच में अब तक कुल t20 में सब मिलाकर 15 मैच हो चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान को बस 3 मुकाबले पर जीत हासिल हुई है।
वहीं दूसरी तरफ भारतीए टीम ने 12 बार पाकिस्तान से जीत जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इन दोनों टीमों के बीच t20 वर्ल्ड कप के कुल 6 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 4 को भारत ने जीता और 2 मैच पाकिस्तानी टीम ने जीता। 6 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान का 7वां टक्कर है।
India Women VS Pakistan Women T20 World Cup Captain (भारत-पाकिस्तान महिला t20 वर्ल्ड कप कप्तान)
भारत महिला बनाम पाकिस्तान महिला t20 वर्ल्ड कप की कप्तानी की बात करें तो आज के दिन (6 अक्टूबर 2024) खेले जाने वाले मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथ में है तथा वहीं दूसरी टीम (पाकिस्तान) की कप्तानी फातिमा सना (Fatima Sana) को सौंपा गया है। आईए जानते हैं भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी कौन कौन हैं?
India Women VS Pakistan Women T20 World Cup Teams (भारत-पाकिस्तान महिला t20 वर्ल्ड कप टीम)
महिला t20 वर्ल्ड कप की टीम कुछ इस प्रकार से है-
भारत महिला टीम (India women team)– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, रिच घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकार, दयालन हेमलता, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan women team)– फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, गुल फिरोजा, डायना बेग, मुनीबा अली, इरम जावेद, नशरा सुंधू, निदा डार, तस्मिया रूबाब, तुबा हसन, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल (सब्जेक्ट टू फिटनेस), ओमैमा सोहेल, सदफ शमास।
India Women VS Pakistan Women T20 World Cup Weather (भारत-पाकिस्तान महिला t20 वर्ल्ड कप मौसम)
भारत-पाकिस्तान का, 6 अक्टूबर 2024 का (India Women VS Pakistan Women T20 World Cup) मुकाबला, दुबई में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 PM पर शुरू हो चुका है। जबकि मैच का टॉस 3.00 PM पर जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन अगर दुबई के समय को देखा जाए तो वहां पर 2:00 बजे मैच शुरू हुआ। उसे समय दुबई का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। इसलिए दोनों टीमों को कड़ी धूप में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
FAQS:
महिला विश्व कप में भारत का मैच कब है?
भारत बनाम पाकिस्तान: भारत बनाम पाकिस्तान, महिला t20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप ए मैच 6 अक्टूबर, 2024, रविवार को भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 3:30 PM पर शुरू हुआ। या मैच दुबई के, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
महिला वर्ल्ड कप कितने ओवर का है?
महिला t20 वर्ल्ड कप मैच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेला जाता है, जिसमें प्रत्येक टीम को 50 ओवर को खेलने का मौका मिलता है। जबकि जानकारी के मुताबिक, 1973 से 1993 तक की शुरुआती 5 चैंपियनशिप में प्रति टीम को 60 ओवर खेलने को मिला था।
महिला t20 का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होता है?
India Women VS Pakistan Women T20 World Cup मैच को कहां लाइव देख सकते हैं? भारत बनाम पाकिस्तान महिला t20 विश्व कप मैच कसीदा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया गया है वहां पर आप देख सकते हैं।
विश्व कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम कौन है?
इस t20 टूर्नामेंट में भारत की टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, रिच घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकार, दयालन हेमलता, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत में कितने t20 मैच जीते हैं?
अभी तक कुल 235 t20 अंतरराष्ट्रीय मैच को खेला गया है, जिनमें से भारत ने 154 t20 माचो पर विजय की प्राप्ति की, 69 मैच को हारा और उनमें से 6 मैच ड्रा (बराबर) रहे हैं।
Conclusion: इस लेख में India Women VS Pakistan Women T20 World Cup के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। इस लेख के विषय पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे दोस्तों को जरुर शेयर करे। इसी तरह के अन्य लेखक को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट sahikhabar24 के साथ।
यह भी पढ़िए: इंडिया बनाम बांग्लादेश मैच