Jaat Sunny Deol Movie Review In Hindi: सनी देओल ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, Jaat हो चुकी रिलीज आईए जानते हैं कैसी है कहानी

Jaat Sunny Deol Movie Review In Hindi: सनी देओल ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में मचाया तहलका, Jaat हो चुकी रिलीज आईए जानते हैं कैसी है कहानी

Jaat Sunny Deol Movie Review

Jaat Sunny Deol Movie Review: आज हम सनी देओल की रिलीज हुई एक नई धमाकेदार फिल्म ‘जाट’ के बारे में बात करने वाले हैं, जिसका लोगों को लंबें समय से बेसब्री से इंतजार था। आखिर ये फिल्म देखने लायक है नहीं चलिए इसके बारे में जानते हैं।

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ बिल्कुल आईपीएल मैच की तरह होने वाली है। जिस तरह से इस समय पूरे देश में आईपीएल को देखने के लिए दर्शकों की शानदार भीड़ इकट्ठी होती है। ठीक, उसी प्रकार से ‘गदर 2’ के लगभग 2 साल बाद एक बार फिर से सनी पाजी की एक नई फिल्म जाट दर्शकों को दीवाना बना सकती है। इसमें आपको एक्शन ड्रामा के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा।

Bollywood And South Industry Combination

इसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री ने मिलकर शानदार किरदार निभाया है। बॉलीवुड के ‘ढाई किलो वाले हाथ’ वाले सनी देओल ने लीड रोल निभाया है, जबकि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कहानी और म्यूजिक डायरेक्टर साउथ सिनेमा के हैं। अगर आप भी ‘Jaat’ देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फिल्म की कहानी कैसी है?, आईए जान लेते हैं।

Jaat Movie Release Date 

एक्शन और ड्रामा से भरपूर सनी देओल की फिल्म को 10 अप्रैल, 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का सस्पेंस अंत तक बना रहता है। दो दिनों में इसने कुल 16.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन की कमाई कुछ खास ना होकर भी फिर भी 9.5 करोड़ रुपये तक ही रह गई।

Jaat Release Date

Jaat Movie Cast

इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ रेजिना कैसान्द्रा, रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन कलाकार ने अपने कला से फिल्म को अच्छी तरीके से पिरोया है।

Jaat Movie Budget 

अगर हम फिल्म जाट की कुल लागत की बात करें तो इसे मात्र 100 करोड़ के बजट से तैयार किया है। ट्रैलर से अनुमान लगाया जा रहा था कि गदर 2 की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी। लेकिन, दो दिनों की कमाई से पता चल रहा है कि यह फिल्म कहीं ना कहीं पीछे रह गई।

Jaat Movie Director

जैसा कि हम लोगों को पता है कि आजकल दुनियाभर के सिनेमाघरों में साउथ इंडस्ट्री का दबदबा बना हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म के मेकर्स की बात कि जाए तो इसे भी साउथ के डायरेक्टर गोपीचन्द मलिनेनी ने शानदार तरह से साउथ के अंदाज में बनाया है। जिसने रिलीज होते ही भौकाल मचाके रख दिया है।

Jaat Movie Story

इस फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश के एक ऐसे गांव से सम्बंधित है, जहाँ पर बहुत ही निर्दयी और खतरनाक राणातुंगा और उसका भाई सोमुलु जैसे गुंडे का बोलबाला और राज चलता है. गांव के सभी लोग राणातुंगा के आतंक से काफी डरते हैं। इतना ही नहीं, उस इलाके की पुलिस भी रणतुंगा से बहुत परेशान रहती है। अगर कोई भी उसके खिलाफ आवाज उठाता है तो राणातुंगा उसे जान से मार देता है।

उसी दौरान, वसुंधरा (राष्ट्रपति) को खून से सनी हुयी एक छोटी बच्ची का पत्र मिलता है। जिसमें साफ़-साफ़ लिखा होता है कि उसके गांव को राणातुंगा से बचा लिया जाये, नहीं तो उस गांव में कोई भी जिन्दा नहीं बचने वाला है. राष्ट्रपति पत्र पढ़ने के बाद उस केस पर तत्काल कार्यवाही शुरू करके सीबीआई को सौंप देती हैं. अब क्या इसी समय जाट सनी देओल (बलदेव प्रसाद सिंह) की उसी गांव में धमाकेदार एंट्री होती है।

ये भी पढ़ें: Dragon Love Story Movie 

FAQS

जट्ट फिल्म हिट है या फ्लॉप?

जाट एक एक्शन ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है, जो 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। इसकी ओपनिंग डे कलेक्शन 9.50 करोड़ रुपये हुई। 2023 में रिलीज हुई गदर 2 ने ओपनिंग दी पर 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो जाट से कई गुना आगे था।

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?

हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म जाट ने मात्र 2 दिनों में 15 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इसकी पहले दिन की कमाई 9.5 करोड़ तथा दूसरे दिन की कुल कमाई 7 करोड़ रुपये दो दिनों का टोटल कलेक्शन 16.5 करोड़ है। देखते हैं क्या जाट गदर 2 को तीसरे दिन टक्कर दे सकती है या नहीं।

Leave a Comment