Nag Panchami: नाग पंचमी की पावन पर्व की पूजा से दूर होंगी सारी समस्यायें, करें ये काम
Nag Panchami: हिंदू पंचांग के अनुसार नाग पंचमी शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है, जिसमें पूजा पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इस बार यह त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। यह त्यौहार पूरे भारत में भक्ति और विभिन्न अनुष्ठानों के साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पर भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इसके साथ ही उनकी 108 नामों का जाप करना आवश्यक माना जाता है। Nag Panchami का पर्व बेहद महत्त्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा होती है।
नाग देवता के 108 नाम का जाप: Nag Panchami
- गुप्ततराय नमः ।
- ॐ रक्तवस्त्राय नमः ।
- ॐ रक्तभूषाय नमः ।
- ॐ भुजङ्गाय नमः ।
- ॐ भयरूपाय नमः ।
- ॐ सरीसृपाय नमः ।
- ॐ सकलरूपाय नमः ।
- ॐ कद्रुवासम्भूताय नमः ।
- ॐ अनिमिषार्चिताय नमः ।
- ॐ आदिवन्द्यानिवृत्तये नमः ।
- ॐ विनायकोदरबद्धाय नमः ।
- ॐ विष्णुप्रियाय नमः ।
- ॐ वेदस्तुत्याय नमः ।
- ॐ विहितधर्माय नमः ।
- ॐ विषधराय नमः ।
- ॐ शेषाय नमः ।
- ॐ अघोररूपाय नमः ।
- ॐ व्यालव्याय नमः ।
- ॐ वासुकये नमः ।
- ॐ वरप्रदायकाय नमः ।
- ॐ वनचराय नमः ।
- ॐ वंशवर्धनाय नमः ।
- ॐ वासुदेवशयनाय नमः ।
- ॐ वटवृक्षार्चिताय नमः ।
- ॐ विप्रवेषधारिणे नमः ।
- ॐ कालरूपाय नमः ।
- ॐ युगाधिपाय नमः ।
- ॐ युगन्धराय नमः ।
- ॐ रश्मिवन्ताय नमः ।
- ॐ रम्यगात्राय नमः ।
- ॐ केशवप्रियाय नमः ।
- ॐ विश्वम्भराय नमः ।
- ॐ शङ्कराभरणाय नमः ।
- ॐ शङ्खपालाय नमः ।
- ॐ शम्भुप्रियाय नमः ।
- ॐ वेदवेद्याय नमः ।
- ॐ पूर्णाय नमः ।
- ॐ पुण्याय नमः ।
- ॐ पुण्यकीर्तये नमः ।
- ॐ पटेशाय नमः ।
- ॐपारगाय नमः ।
- ॐ निष्कलाय नमः ।
- ॐ वरप्रदाय नमः ।
- ॐ कर्कोटकाय नमः ।
- ॐ श्रेष्ठाय नमः ।
- ॐ शान्ताय नमः ।
- ॐ दान्ताय नमः ।
- ॐ आदित्यमर्दनाय नमः ।
- ॐ सर्वपूज्याय नमः ।
- ॐ सर्वाकाराय नमः ।
- ॐ निराशयाय नमः ।
- ॐ निरञ्जनाय नमः ।
- ॐ ऐरावताय नमः ।
- ॐ शरण्याय नमः ।
- ॐ सर्वदायकाय नमः ।
- ॐ धनञ्जयाय नमः ।
- ॐ अव्यक्ताय नमः ।
- ॐ व्यक्तरूपाय नमः ।
- ॐ शत्रुसूदनाय नमः ।
- ॐ अशेषफणामण्डलमण्डिताय नमः ।
- ॐ अप्रतिहतानुग्रहदायिने नमः ।
- ॐ अमिताचाराय नमः ।
- ॐ अखण्डैश्वर्यसम्पन्नाय नमः ।
- ॐ अमराहिपस्तुत्याय नमः ।
- ॐ तमोहराय नमः ।
- ॐ योगीश्वराय नमः ।
- ॐ कल्याणाय नमः ।
- ॐ वालाय नमः ।
- ॐ षडाननाय नमः ।
- ॐ पञ्चशिरसे नमः ।
- ॐ त्वरितागमनाय नमः ।
- ॐ तमोरूपाय नमः ।
- ॐ दर्पीकराय नमः ।
- ॐ धरणीधराय नमः ।
- ॐ कश्यपात्मजाय नमः ।
- ॐ पापनाशाय नमः ।
- ॐ प्रमदाय नमः ।
- ॐ प्रचण्डाय नमः ।
- ॐ भक्तिवश्याय नमः ।
- ॐ भक्तरक्षकाय नमः ।
- ॐ बहुशिरसे नमः ।
- ॐ भाग्यवर्धनाय नमः ।
- ॐ भवभीतिहराय नमः ।
- ॐ तक्षकाय नमः ।
- ॐ लोकत्रयाधीशाय नमः ।
- ॐ शिवाय नमः ।
- ॐ ब्रह्मचारिणे नमः ।
- ॐ शङ्करानन्दकराय नमः ।
- ॐ जितक्रोधाय नमः ।
- ॐ जीवाय नमः ।
- ॐ जयदाय नमः ।
- ॐ विष्णुतल्पाय नमः ।
- ॐ गुप्ताय नमः ।
- ॐ आधारविधिपथिकाय नमः ।
- ॐ सुषुम्नाद्वारमध्यगाय नमः ।
- ॐ फणिरत्नविभूषणाय नमः ।
- ॐ नागेन्द्राय नमः ॥
- ॐ जपप्रियाय नमः ।
- ॐ विश्वरूपाय नमः ।
- ॐ विधिस्तुताय नमः ।
- ॐ विधीन्द्रशिवसंस्तुत्याय नमः ।
- ॐ श्रेयप्रदाय नमः ।
- ॐप्राणदाय नमः ।
- ॐ अनन्ताय नमः ।
- ॐ आदिशेषाय नमः ।
- ॐ अगदाय नमः ।
- ॐ अखिलोर्वेचराय नमः ।
- ॐ अमितविक्रमाय नमः ।
Nag Panchami 2024 की विशेषता:
इस साल nag panchami 9 अगस्त, दिन शुक्रवार को अच्छा पर्व माना गया है। जैसा कि हम जानते हैं कि हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाने का विधान है। कई नाग पंचमी को गुड़िया का पर्व के रूप में जाना जाता है। नाग पंचमी के दिन नाग बाबा का पूजा सी कुंडली में दोषों से मुक्ति मिलती है, इससे भक्तों के ऊपर नाग देवता की असीम कृपा बनी रहती है। नाग पंचमी के दिन 9 नाग देवताओं की उपासना करने से समस्त पापों से छुटकारा मिलता है और व्यक्ति के जीवन में असीम कृपा की प्राप्ति होती है।
9 नाग देवताओं के नाम: नौ देवताओं के नाम कुछ इस तरीके से दिया गया है।
- अनंत
- वासुकी
- शेष
- पह्मनाथ
- कंबल
- शाद्नखपाल
- धृतराष्ट्र
- तक्षक
- कालिया
- Nag Panchami 2024 की विधि:
ऐसा माना जाता है कि दक्षिण भारत में Nag Panchami के दिन लकड़ी की चौकी पर लाल चंदन सी सर्प बनाए जाते हैं, और मिट्टी के काले या पीले रंग की नाग देवता को बनाया जाता है।और उनकी दूध से पूजा की जाती है। कुछ लोग घर के मुख्य द्वार के दोनो साइड हल्दी से, चंदन की स्याही अथवा गोबर से नाग की आकृति बनाकर उसकी पूजा करते हैं। साथ ही कई घरों में दीवार पर गेरू पोतकर पूजन का स्थान बनाया जाता है, फिर उसे दीवार पर कच्चे दूध में कोयला घिसकर उसे एक घर की आकृति बनाई जाती है और उसके अंदर नागों की आकृति बनाकर उनकी पूजा की जाती है।
Nag Panchami 2024 का शुभ मुहूर्त कब है?
नाग पंचमी पूजा की शुभ मुहूर्त 9 अगस्त 2024 को सुबह 5 बजकर 47 मिनट से सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक मानी गई है। इसी के बीच नाग देवता की पूजा करना शुभ मुहूर्त में माना जाता है।
Nag Panchami 2024 का महत्व:
जैसा कि हम लोगों को पता है कि हमारे सभी देवताओं के बीच नागों का हमेशा से सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता है। जहां विष्णु जी शेष नाग के शैय्या पर सोते हैं। और भोलेनाथ अपने गले में नाग बाबा को लपेट कर रखते हैं। नाग पंचमी का ये त्यौहार सर्प दंश के भय से मुक्ति पाने के लिए और काल सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए मनाया जाता है। भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने अपने को सर्पों में वासुकी और नागों में अनंत कहा है।
Nag Panchami 2024 पूजा मंत्र:
1. अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।
शङ्ख पालं धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा॥
एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।
सायङ्काले पठेन्नित्यं प्रातःकाले विशेषतः।
तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्॥
Nag Panchami 2024
2 . सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले।
ये च हेलिमरीचिस्था येऽन्तरे दिवि संस्थिताः॥
ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिनः।
ये च वापीतडगेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥
Nag Panchami 2024
3. ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्।।
4. ॐ सर्पाय नमः
Nag Panchami 2024 की शुभकामनाएं:
- नाग पंचमी आपके जीवन में समृद्धि, शांति और खुशियां लेकर आए।
- आपको और आपके परिवार को आनंदमय और समृद्धि नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ।
- आपको दिव्य आशीर्वाद से पूर्ण एक धन्य और आनंदमय नाग पंचमी की बहुत सारी शुभकामनाएं।
- भगवान भोलेनाथ और नाग बाबा आपको इस दिन पर अच्छे स्वास्थ और सफलता का आशीर्वाद दें।
- इस पवित्र नाग पंचमी के त्यौहार पर, आपका जीवन शांति और आध्यात्मिक पूर्णता से भर जाए।
- दिव्य नाग आपको सभी कठिनाइयों और परेशानियों से बचा कर रखें।
- इस पवित्र दिन पर आपको अंद्रोनी शक्ति और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की बेहतर शक्ति की प्राप्ति हो।
- ईश्वर का आशीर्वाद सदा आपके साथ बना रहे। नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- इस नाग पंचमी पर भगवान आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों का आगमन करे।
- इस बेहतरीन अवसर पर भगवान आपको सभी चुनौतियों से निपटने का शक्ति प्रदान करे।
अस्वीकरण:
Nag Panchami लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। यह अंधविश्वास के खिलाफ है।
FAQS:
नाग पंचमी का पर्व क्यों मनाया जाता है?
धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी पर नाग की पूजा करने से लोगों के जीवन में काल सर्प और राहु दोष से मुक्ति मिलती है। पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ उनके गले में विराजमान नाग देवता की पूजा की जाती है। इस दिन पर नाग बाबा की पूजा करने के साथ-साथ अगर इन्हें दूध भी पिलाया जाए तो इनकी असीम कृपा होती है।
नाग पंचमी कब है?
पंचांग के अनुसार, इस साल का नाग पंचमी 09 अगस्त 2024 को मनाया जायेगा। इस साल नाग पंचमी पूजा की शुरूआत 9 अगस्त 12:36 मिनट पर होगी तथा इसकी समाप्ति 10 अगस्त को रात्रि 3:14 मिनट पर होगा।
नाग पंचमी की कथा क्या है?
पंचांग के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग को हराया था। और जब नाग और उसकी पत्नी को एहसास हुआ कि भगवान श्री कृष्ण कोई साधारण बालक नहीं हैं, तो उन्होंने नाग के प्राणों को बचाने की प्रार्थना की और भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग को गोकुल वासियों को न परेशान करने का वादा कराया।
नाग पंचमी के दिन पूजा कैसे की जाती है?
पंचांग के अनुसार, सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों को पूरा करके स्नान कर लेना चाहिए। इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर भोलेनाथ के साथ साथ नाग देवता की पूजा करनी चाहिए।नाग पंचमी के दिन पूजा करने के लिए लगभग 2 घंटे 40 मिनट का शुभ समय मिलता है।
CONCLUSION:
आज के हमारे इस आर्टिकल में Nag Panchami से होने वाले लाभ और सुख शांति की प्राप्ति के बारे में पूरी में जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको भी नाग देव का त्यौहार पसंद है, और आप इससे होने वाले लाभ की प्राप्ति कार सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा तो कमेन्ट करके अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
Also Read: Sawan Somwar