Sarfaraz Khan Wife: सरफराज खान की पत्नी- पहली नजर में देखते ही हो गया कश्मीरी लड़की से प्यार, फिर रचा ली उससे शादी
Sarfaraz Khan और Romana Jahoor की लव स्टोरी बड़ी कमाल की है। आज हम इस लेख में Sarfaraz Khan Wife से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे। क्रिकेट मैच के दौरान रोमाना जहूर की मुलाकात सरफराज खान से हुई, जिससे पहले ही नजर में सरफराज ने रोमाना जरूर को पसंद कर लिया और उन्होंने उनसे शादी की बात भी की।
Sarfaraz Khan Wife (सरफराज खान की पत्नी )
एक बार की बात है, क्रिकेट के मैच के दौरान सरफराज खान की मुलाकात अचानक रोमाना जहूर नाम की लड़की से हुई, जो कि कश्मीर मैं उपस्थित सोफिया जिले के पशपोरा गांव की है। और उसको देखते ही सरफराज खान को कश्मीरी लड़की पसंद आ गई और उन्होंने अपनी कजिन के सामने रोमाना से शादी करने की बात की। रोमाना जहूर भी शादी के लिए मान गई। वहां से इन दोनों ने बात बात करना स्टार्ट कर दिया। इसके बाद सरफराज खान और रोमाना जहूर की शादी कैसे हुई लिए जाने।
Sarfaraz Khan Marriage (सरफराज खान की शादी)
सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं। सरफराज खान फिलहाल तो दिल्ली राजधानी के लिए खेलते हैं लेकिन बदकिस्मती से उनका अच्छा प्रदर्शन होने के कारण भी इनको भारतीय टीम में स्थान नहीं मिला। इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में खूब जमकर धूम मचाए। 25 वर्षीय मुंबई के कुर्ला में जन्में प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ी सरफराज खान की शादी कश्मीरी लड़की रोमाना से अब हो चुकी है। दोनों लोग प्यार प्यार के कारण शादी के बंधन में बध चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि Sarfaraz Khan ने अपनी शादी गुप्त तरीके से रचाई है। मगर सोशल मीडिया पर उनकी शादी के कुछ वीडियो और तस्वीरें देखने को मिली हैं। के समय सरफराज खान ब्लैक ड्रेस में नजर आए जबकि उनकी प्यारी दुल्हनिया ने प्रॉपर रेड कलर का लहंगा पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में सरफराज खान अपनी पत्नी रोमाना जहूर का घूंघट उठाते हुए दिखते हैं। इसके बाद उनको रिंग भी पहनते हैं और उसी समय सरफराज खान अपनी दुल्हनिया के सिर को चूमते हैं। इसके पश्चात उनकी खूबसूरत पत्नी भी उनको रिंग पहनाती है।
Sarfaraz Khan Love Story (सरफराज खान की लव स्टोरी)
रोमाना की बहन ने कहा कि हमें बिल्कुल भी यह उम्मीद नहीं थी कि इतना प्यारा और अच्छा रिश्ता आएगा। उन्होंने बताया कि रोमाना दिल्ली में एमएससी की शिक्षा ग्रहण कर रही थी अर्थात पढ़ाई कर रही थी। उसी के दौरान Sarfaraz Khan की कजिन भी रोमाना के साथ उसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। रोमाना और सरफराज खान की बहन एक दिन मैच देखने गई थी और वहीं पर सरफराज खान को उसकी कजिन ने रोमाना को मिलाया था। और देखते ही देखते सरफराज को पहले ही नजर में रोमाना पसंद आ गई।
कजिन के सामने ही सरफराज ने सीधे शादी की बात करते हुए कहा कि “मुझे रोमाना पसंद है और मैं रोमाना से शादी करना चाहता हूं” इसके बाद यह रिश्ता रोमाना के परिवार वालों के पास पहुंचा और सब लोग आसानी से मान गए, जिसकी वजह से इन दोनों लोगों की शादी हो जाती है। रोमाना जयपुर के माता-पिता और बहन की भी कुछ वीडियो सामने आए और उस वीडियो में रोमाना की बहन और पिता ने बताया कि किस प्रकार से सरफराज और रोमाना की दिल्ली में एकाएक मुलाकात हुआ और दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई।
इसके पश्चात Sarfaraz Khan के परिवार वालों ने रोमाना के परिवार से शादी की बात करके इन दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया, रिश्ता पक्का होने के बाद इन दोनों की शादी कश्मीर में हुआ, जिससे ये लोग एक दूसरे के पति पत्नी बन गए।
Sarfaraz Khan Wife Age (सरफराज खान की पत्नी की उम्र)
26 वर्षीय आईपीएल क्रिकेटर सरफराज खान की पत्नी रोमाना जहूर खान की उम्र कुल 25 वर्ष है। सरफराज खान की पत्नी रोमाना जम्मू कश्मीर से बिलॉन्ग करती है जिनकी मुलाकात दिल्ली में एक बार क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। वहीं पर यह दोनों एक दूसरे को पसंद करके घर वालों से बात करके अपनी शादी कर ली।
(Sarfaraz Khan biography in Hindi) सरफराज खान की जीवनी
सरफराज खान भारतीय घरेलू क्रिकेट के रूप में जाने जाते हैं, जो मुंबई और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली केपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने 2014 और 2016 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व बढ़ाया था। सरफराज ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी 2024 को तीसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है।
Highlights Points:
- 27 October 1957 में मुंबई में इनका जन्म हुआ था।
- सरफराज खान ने हैरिस शील्ड के मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाए थे।
- आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
- इन्होंने 6 अगस्त 2023 में एक कश्मीरी लड़की से निकाह कर लिया है।
Sarfaraz Khan education (सरफराज खान एजुकेशन)
सरफराज खान ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। क्रिकेट में उनकी रुचि ज्यादा होने के कारण वह 4 साल तक स्कूल में नहीं गए और उन्होंने अपनी गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई प्राइवेट कोचिंग से की। वह पढ़ाई में कम समय तथा क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय दिया करते थे जिसकी वजह से इन्होंने अपनी शिक्षा को ज्यादा महत्व नहीं दे पाए और अपना करियर क्रिकेट में बना लिया। सरफराज खान की शिक्षा रिजवी स्प्रिंगफील्ड नामक स्कूल से पूरी हुई है।
शुरुआती समय में कुर्ला में जीवन व्यतीत करने वाले Sarfaraz Khan का मन बचपन से ही क्रिकेट खेलने में लगा रहता था। उनके पिता भी एक क्रिकेटर थे, लेकिन भारत के लिए वह कभी नहीं खेल पाए। इसलिए Sarfaraz Khan के पिता नौशाद खान यह चाहते थे कि मेरा बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलकर अपने पिता का नाम रोशन करें, जिससे उनका सपना पूरा हो जाए। उनकी कोचिंग कम उम्र में ही शुरू हो गई थी जब उनके पिताजी को केंद्र को अच्छी तरीके से टाइप करने की उनकी प्रतिभा का पता चला। सरफराज खान के पिता और कोच नौशाद खान इनको ट्रेनिंग देते थे इन्होंने अपना अधिकांश बचपन आजाद मैदान में बिताया था
Sarfaraz Khan ने अपने पिता के देखरेख में क्रिकेट सीखा है, जिसकी वजह से एक बेहतरीन बल्लेबाज बन गए। सरफराज खान हैरिस शील्ड मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर 45 साल पुराना सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसकी वजह से ये सुर्ख़ियों में आ गए। 2009 में यह उनका पहला हैरिस शील्ड मैच था। इस मैच में इन्होंने 12 छक्के और 56 चौके लगाएं। उन्होंने जल्दी से मुंबई अंडर-19 टीम के लिए खेलने प्रारंभ किया जिसकी वजह से उन्हें भारतीय अंडर-19 के लिए चुना गया।
Sarfaraz Khan Net Worth (सरफराज खान की नेटवर्क)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 वर्षीय सरफराज खान की कल नेट वर्थ लगभग 8 करोड रुपए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट से मुंबई केट खेल कर खूब पैसे कमाए हैं। 2015 आईपीएल नीलामी में रॉयल चेंजर्स बेंगलुरु ने 50 लाख में Sarfaraz Khan को खरीदा था। वही 2019 में आरसीबी द्वारा रिलीज किये जाने के बाद किंग एस 11 पंजाब ने मात्र 25 लाख रुपए में Sarfaraz Khan को खरीद लिया था। अगर हम 2022 की बात करें तो उसमें आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल ने मात्र 20 लाख के प्राइस पर खरीद लिया था।
Sarfaraz Khan Family (सरफराज खान की फैमिली)
सरफराज खान के पिता भी अपने समय में कभी क्रिकेट खेला करते थे। वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। और उनकी पत्नी अर्थात Sarfaraz Khan की मां तबस्सुम खान, एक गृहणी कार्य करती हैं। सरफराज खान के दो भाई मुशीर खान और मोईन खान हैं। Sarfaraz Khan की तरह यह दोनों भाई भी क्रिकेट खेलने में काफी माहिर हैं। मुंबई के अंदर 16 टीम के कप्तान मुशीर खान रह चुके हैं। सरफराज खान कंचन 27 अक्टूबर 1997 में मुंबई के कुर्ला में हुआ था। इन्होंने 6 अगस्त 2023 को रोमाना नाम की कश्मीरी लड़की से अपना निकाह कुबूल कर लिया।
सरफराज एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।
Musheer Khan Brother (सरफराज खान के भाई)
सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में छाप छोड़ दिया था। और वह लगातार फर्स्ट क्लास में अपनी बैटिंग के द्वारा दर्शकों को प्रभावित करते रहे हैं। मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं। मुशीर खान का जन्म महाराष्ट्र मुंबई के कुर्ला में हुआ था। मुशीर खान बहुत ही कम उम्र में ही क्रिकेट में कदम रख दिया था। मुशीर खान कुल तीन भाई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक मारा था। साउथ अफ्रीका में 2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। उसे समय मुशीर खान ने 360 रन मात्र 7 मैचों में ही बनाए थे। और सात विकेट भी लिए थे। मुशीर खान की गेंदबाजी काफी कमाल की है।
मुशीर खान एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के बाद भी इनको इकोनॉमिकल गेंदबाज के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने 2022 अंडर-19 कुछ बिहार ट्रॉफी में 632 रन बनाए और उसके साथ-साथ 32 विकेट भी चटकाए थे। जिसके कारण उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वह कब नेशनल टीम की ओर से खेलने वाले हैं, सभी की नजरे उनकी टीम इंडिया के लिए डेब्यू पर लग गया है।
FAQS:
सरफराज खान की पत्नी का नाम क्या है?
भारतीय घरेलू क्रिकेटर स्टार सरफराज खान की पत्नी का नाम रोमाना जहूर है। उनकी शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है। सरफराज खान और उनकी पत्नी रोमाना की मुलाकात दिल्ली में क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी।
सरफराज खान आजमगढ़ से हैं?
सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र के कुर्ला में हुआ था और इनका पालन पोषण भी मुंबई में ही हुआ। अगर इनके फैमिली की बात करें तो उनका परिवार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से बिलॉन्ग करता है।
सरफराज खान का दूसरा नाम क्या था?
भारतीय क्रिकेटर जो इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए खेलते हैं उनका पुराना नाम सरफराज नौशाद खान था
क्या मुशीर खान सरफराज खान के भाई हैं?
मुशीर खान जो की सरफराज खान की छोटे भाई हैं, उन्होंने 19 साल की उम्र में ही दुर्लभ परिपक्वता वाली परी को खेल कर अपनी टीम को बुरी तरह से हारने से बचा लिया।
क्या मुशीर खान आईपीएल 2024 में हैं?
मुंबई के कुर्ला में रहने वाले मुशीर खान ने रणजी फाइनल में 136 रन बनाए। मुंबई की 42 वीं खिताबी जीत कर जश्न मनाते हुए धवल कुलकर्णी के रिटायरमेंट योगदान की प्रशंसा की।
Conclusion:
आज के हमारे इस लेख में Sarfaraz Khan Wife और उनकी जीवनी सहित पूरे परिवार के बारे में जानकारी प्रदान की है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप की जरूरत की सामग्री आपको मिल सकती है। सरफराज आगे कौन सी मैच खेलने वाले है, कमेन्ट जरूर करें।
हम शा करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। यह जानकारी आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें।
Also Read: Peris Olympics 2024