Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review || OTT Release Date: राजकुमार-तृप्ति की रिलीज हुई फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, जानें पूरी या अधूरी है फिल्म की कहानी
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review आज सिनेमाघरों में आज (11 अक्टूबर 2024) रिलीज हो चुका है।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी और हॉरर फिल्म है। विकी (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के सुहागरात की वीडियो चोरी हो जाने के बाद मच जाता है हंगामा। आईए जानते हैं कि क्या है पूरी कहानी..
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video review
Film Acting (फिल्म की एक्टिंग)
इस फिल्म में राजकुमार राव ने सही समय पर एंट्री किया है। इनकी एक्टिंग भी जोरदार है। तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के बाद इस फिल्म में उससे बेहतर एक्टिंग की है। पुलिस इंस्पेक्टर विजय राज ने भी ठीक-ठाक रोल करने की पूरी भूमिका निभाई है। विकी के दादा टीकू तलसानिया ने भी अपने किरदार को तराशा है। विकी की बहन चंदा ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है।
अगर देखा जाए तो चंदा के रोल स्क्रिप्ट को और भी बेहतर बनाया जा सकता था। खोई हुई सुहागरात की कैसेट को ढूंढने में स्क्रिप्टर ने काफी ज्यादा समय को बेकार किया है। इस फिल्म का पहले हाफ पार्ट बेहद मनोरंजन है। सीडी के वजह से दूसरे पार्ट में कहानी कमजोर लगती है।
Film Direction ( फिल्म का डायरेक्शन)
‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे कॉमेडी शो को लिखकर लेखक-निर्देशक राज शांडिल्य ने अपने करियर की शुरुआत की है। इनका कॉमेडी स्क्रिप्ट्स में अच्छा-खासा अनुभव रहा है। जिसके कारण विकी और विद्या का वह वाला वीडियो में कॉमेडी का पूरा मजा दिया गया है।
फिल्म अंत में बोरिंग इसलिए लगती है क्योंकि वह वाला वीडियो खोजने में बहुत सारा समय जाया किया गया है। वैसे तो फिल्म का औसत ठीक है।
फिल्म को देखें या नहीं:
राजकुमार राव की फिल्म ‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video‘ को आप एक बार जरूर देखें क्योंकि इस फिल्म से यह मैसेज मिलता है कि कभी भी आप अपना प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके फोन में न रखें। जैसा फिल्म में दिखाया गया है। असल जिंदगी में किसी के साथ यह घटना घटित हो सकती है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Release Date
स्त्री के बाद एक बार फिर से राजकुमार राव ने ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ कॉमेडी और हॉरर फिल्म बनाकर लोगों के दिल में जगह बना ली है। यह फिल्म आज यानी 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो चुका है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release Date
फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की जानकारी का खुलासा जल्द ही हो जायेगा। इस फिल्म को इस समय आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video budget In Hindi
विकी और विद्या की रिलीज हुई कॉमेडी हॉरर फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म को 30 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। जो कि स्त्री 2 के मुकाबले काफी कम है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए था। जिसने पूरी दुनिया में अभी तक 800 करोड रूपए से अधिक की कमाई कर ली है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Cast
‘स्त्री 2’ में काम करने वाले अभिनेता राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी ने फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video में जोरदार भूमिका निभाई है। इनके साथ में 90 दशक के कॉमेडियन विजय राज, मल्लिका शेरावत, मुकेश तिवारी, अर्चना पूरन सिंह, अर्चना पटेल, टीकू तलसानिया, राकेश बेदी, अश्विनी कलसेकर और शहनाज कौर गिल आदि ने भी अपने किरदार को महत्व दिया है।
‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ Story
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म एक मजेदार कहानी हैं। राजकुमार राव (विकी) और तृप्ति डिमरी (विद्या) इस कहानी में लीड रोल प्ले किए हैं। इस फिल्म में विकी मेहंदी लगाने वाला एक आर्टिस्ट होता है। वही विद्या एमबीपीएस की पढ़ाई करती है। पढ़ाई करते समय विकी को विद्या से प्यार हो जाता है। और अंततः दोनों की शादी हो जाती है। शादी होने के बाद विकी और विद्या के परिवार वाली उन्हें वैष्णो देवी जाने का टिकट देते हैं लेकिन विकी और विद्या वैष्णो देवी नहीं जाते हैं। बल्कि दोनों लोग हनीमून मनाने के लिए गोवा चले जाते हैं।
अब तक तो सब कुछ सही चल रहा होता है। लेकिन, कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट आ जाता है। विकी किसी अखबार में पड़ता है कि अमेरिकन कपल्स अपने सुहागरात की वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और उसे बार-बार देखते हैं। इस प्रकार से उनकी शादी की उम्र लंबी हो जाती है। अब विकी को यह खबर पढ़ने के बाद चैन नहीं आया और जैसे के तैसे विकी ने विद्या को मानता है और अपने सुहागरात की एक वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है। गोवा से वापस आने के बाद वह और विद्या मिलकर रात में उस वीडियो को देखकर सो जाते हैं।
अगले रात को उसे वीडियो की सीडी कैसेट चोरी हो जाती है। इसके बाद, विकी की बहन चंदा ( मल्लिका शेरावत) और पुलिस इंस्पेक्टर (विजय रज) की एंट्री होती है। जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर को चंदा से प्यार हो जाता है। मार्केट में या पुलिस के हाथ आने के पहले विकी अपने सुहागरात वाली विडियो को हर हाल में हासिल करना चाहता है। यह सब चल ही रहा होता है तभी सीडी कैसेट चोर बाजार के दूसरे चोर के हॉफ मर्डर केस में फस जाता है।
फिर अचानक विकी के पास एक अनजान व्यक्ति फोन करके बोलता है कि अगर तुम्हे अपने वो वाले वीडियो सीडी चाहिए, तो उसके बदले में तुम्हें 2 लाख रुपए देना होगा। अब अंत में लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि विकी को उसके सुहागरात वाली विडियो सीडी मिली या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Rating
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म की रेटिंग Navabharat Times के अनुसार, 2.5/5, News18 Hindi 3.5/5 तथा News24 Hindi 3.8/5 तक दी गई है।
FAQS:
विकी विद्या का वो वाला वीडियो कब रिलीज होगी?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक, कॉमेडी और हॉरर फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।
विकी विद्या का वो वाला वीडियो को कहां देख सकते हैं?
राजकुमार और तृप्ति की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग निश्चित कर लिया गया है। राजकुमार की इस कॉमेडी हॉरर फिल्म को थियेट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद ही
Conclusion: इस लेख में Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। इस लेख में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। इस तरह से अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट sahikhabar24 के साथ। धन्यवाद
ये भी पढिए; Singham Again Release Date