Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड सोलर पैनल कंपनी लॉन्च करने जा रही आईपीओ, जानें कब होगा लॉन्च, अभी 95% से भी ज्यादा GMP का लाभ
वारी एनर्जीज सोलर बनाने वाली कंपनी मुंबई में है। इस कंपनी की आईपीओ (Waaree Energies IPO) अगले सप्ताह 21 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक बाजारों में शामिल होने वाला है।
इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी से ही शानदार है। वारी एनर्जीज में निवेदक 23 अक्टूबर तक अपनी बोली लगा पाएंगे। 1427 रुपए से 1503 रुपए के बीच इसका प्राइस बेंड रखा गया है।
IPO Schedule Of Waaree Energies: वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ आज (21 अक्टूबर 2024) से मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। तीन दिन तक इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि यह आईपीओ 23 अक्टूबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन लेने के लिए खुला रहेगा। निवेशकों के पास यह सुनहरा मौका है।
Highlights Point:
- सोलर बनाने वाली कुंवारी एनर्जी का आईपीओ 21 अक्टूबर 2024 को खुल चुका है।
- इस एनर्जीज में निवेश करने वाले लोग 21 से 23 अक्टूबर के बीच बोली लगा सकते हैं
- इसके प्रति शेयर का प्राइस बैंड 1427 रुपए से 1503 रुपए बताया जा रहा है
Waaree Energies IPO In Hindi:
यह एक सोलर पैनल (Solar Panel) बनाने वाली कंपनी है जो की मुंबई की कंपनी है। वारी एनर्जीज (Waaree Energies limited) देश में सोलर मॉड्यूल की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग तथा एक्सपोर्ट कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रिंस बैंड का अनाउंसमेंट कर दिया है। यह अगले मंडे यानी 21 अक्टूबर 2024 से बाजार में हिस्सा लेने जा रही है। और इस आईपीओ का अंतिम तिथि सब्सक्रिप्शन करने के लिए 23 अक्टूबर 2024 होगा। 24 अक्टूबर को इसके शेर का एलॉटमेंट करके इस शेयर को बाजार में BSE तथा NSE पर लिस्ट कर दी जाएगी।
Waaree Energies का मुख्य उद्देश्य
कंपनी शेयर बाजार से 4321.44 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश में है। इसलिए वह अपनी कंपनी के आईपीओ के माध्यम से 3600 करोड़ रुपए की 2.4 करोड़ शेयर मार्केट में लांच करेगी। इसके अलावा कंपनी इसी के साथ निवेशक धारक और प्रमोटर्स 48 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) बेचने वाली है। इस आईपीओ में 18 अक्टूबर को बड़े निवेशक बोली लगा सकते हैं।
Waaree Energies IPO Price Band
इस कंपनी के शेयर प्राइस बैंड के बारे में बात करें तो इस कंपनी में निवेश करने के लिए कम से कम नौ शेयर्स होना चाहिए। यानी रिटेल इन्वेस्टर को मिनिमम 13,527 निवेश करना ही होगा। वारी एनर्जीज के एक शेयर की कीमत 1427 से 1503 रुपए तक रखा गया है। इसके अलावा कोई निवेशक ज्यादा से ज्यादा 126 शेयर्स के लिए आवेदन शुल्क 189,378 रुपए पेड़ करने होंगे। बेसिस ऑफ़ अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा। 25 अक्टूबर को रिफंड आवेदकों को जारी किया जाएगा तथा 25 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर्स को क्रेडिट कर दिया जाएगा। और 28 अक्टूबर को IPO की BSE तथा NSE पर लिस्ट कर दी जाएगी।
Waaree Energies IPO के पैसे का उपयोग
कंपनी अपनी आईपीओ के बदले में प्राप्त टोटल इनकम का उपयोग उड़ीसा, भारत में 6 GW (गीगावाट) की इंगट वेफर, सोलर सेल तथा सोलर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण की सुविधा के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देशों के लिए भी रखा जाएगा।
क्या है Waaree Energies IPO GMP
GMP का मतलब ग्रे मार्केट प्रीमियम होता है। Waaree Energies IPO का GMP 1350 रुपए है। जबकि कंपनी ने अपने एक शेयर का प्राइस बैंड 1503 रुपए रखा है। अगर इस तरह से देखा जाए तो WE आईपीओ 2853 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट किया जा सकता है। इसी तरीके से देखें तो इसके शेर मिलने वाले निवेशधारक को 89.82% का मुनाफा होगा।
Waaree Energies IPO share Price
अगर हम वारी एनर्जीज आईपीओ के शेयर की कीमत की बात करें तो इसके एक शेयर की कीमत 1427 से 1503 रुपए तय किया गए है। एक निवेशक मिनिमम 13,527 रुपए की कीमत में 9 शेयर खरीद सकता हैं।
Waaree Energies कंपनी का क्या है कार्य
यह कंपनी भारत सोलर पैनल बनती है। जिसका मुख्यालय मुंबई में है, लेकिन इसके कई सारे अलग-अलग प्लांट हैं। जैसे गुजरात के चिखली, सूरत, नदीग्राम तथा टुंब में हैं। वारी एनर्जीज सोलर पैनल कंपनी की मुख्य योजना ओडिशा, भारत में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना है। जिससे कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके। और लोगों को रोजगार मिल सके।
GMP में 86 फीसदी का उछाल
ग्रे मार्केट में आईपीओ का जीएमपी 1300 है, इसका मतलब आईपीओ प्राइस पर फिलहाल 86% का मुनाफा हो रहा है। तथा स्टॉक की 2800 रुपए के लगभग लिस्ट इन होने की संभावना है। वारी एनर्जीज के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिलने की उम्मीद दिख रही है। सोलर माड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना 1990 में हुई थी। उसे कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12 गीगावाट है।
साल 2023-24 में इस कंपनी का रिवेन्यू 11632.76 करोड़ रुपए रहा है। जहां पर 1274.38 करोड़ रुपए का मुनाफा निकला था।
यह भी पढ़ें: रतन टाटा Biography हिन्दी में
FAQS:
वारी एनर्जीज सोलर पैनल क्या है?
वारी सोलर पैनल सूर्य से निकली हुई ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने वाली उपकरण है। इस पैनल में सिलिकॉन सेल लगने के कारण सूर्य की रोशनी को अवशोषित कर लेता है और उसे डीसी बिजली में बदल देते हैं। वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waari Energies Limited) भारत की अग्रहणी कंपनी हैं।
सोलर पैनल में कौन सी धातु होती है?
बिजली में परिवर्तन करने वाली सोलर पैनल को जब बनाया जाता है। तो इसमें सिल्वर (चांदी) धातु का उपयोग किया जाता है।
कौन सा सोलर सबसे अच्छा होता है?
भारत में घरों में उपयोग होने वाले सबसे बेहतरीन सोलर पैनल हैवेल्स पालीक्रिस्टलाइन सोलर को मन जाता है। इस प्रकार के सोलर में High Output Power पाया जाता है। यह किसी भी तरह के मौसम की स्थिति में अधिक प्रभावशाली होता है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सॉरी करने से सौर ऊर्जा को प्राप्त करके बिजली में बदल देता है।
सोलर पैनल का दूसरा नाम क्या है?
सोलर पैनल को दूसरी भाषा में फोटो वोल्टिक पैनल के नाम से भी जाना जाता है। सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए अर्धचालक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है।
पैनल कितने प्रकार के होते हैं?
विद्युत सोलर पैनल मुख्यतः 4 अलग-अलग प्रकार के पाए जाते हैं। 1: मुख्य ब्रेकर पैनल 2:फ्यूज बॉक्स 3: मुख्य लग पैनल तथा सब पैनल। मुख्य रूप से आपके घरों में उपयोग होने वाले मुख्य ब्रेकर पैनल पैनलों की माता के नाम से जाना जाता है। इस पैनल का काम है घर के भीतर बिजली की खपत को नियंत्रित करना।
Conclusion: आज के।लेख में Waari Energies IPO के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। इस लेख में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें। इस तरह के अन्य खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहेंगे हमारी वेबसाइट Sahikhabar24 के साथ। धन्यवाद!